?3500 रिक्तियों पर होगी भर्ती -05 मई को होगा रोजगार मेला
Chhattisgarh Rojgar Mela 2022
100 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप आज
निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फर्स्ट एक्यूरेट होम केयर रायपुर की ओर से 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे आवेदक जिनकी योग्यता 10वीं या उससे अधिक हो कैंप में आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को वेतन 7 से 10 हजार रुपए तक दिया जाएगा
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – In order to provide employment to the youth in private companies, a placement camp is being organized by the Employment and Self-Employment Guidance Center at the District Employment Office on October 11. Read More information about Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 are as given below
रोजगार दफ्तर में प्लेसमेंट कैंप 11 को
युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 11 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टीम लीडर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सर्वेयर के 12 पदों पर स्नातक, कंप्यूटर काम में दक्ष एवं 12वी पास योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। उन्हें 10 हजार से 13 हजार तक की सैलरी हर महीने दी जाएगी। भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तारीख पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – Employment camp will be organized on September 13 in the district employment and self-employment guidance center. Through the camp, 10 posts of Sub Station Operator. Bijapur Placement camp 2021 is organised by National Employment Service District Employment and Self Employment Guidance Center. Candidates can check below details
CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2021
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 13 सितंबर को रोजगार कैंम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प के माध्यम से सब स्टेशन ऑपरेटर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर अथवा फेसबुक पेज का अवलोकन कर सकते हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 13 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी नियोक्ता द्वारा अधिसूचित इलेक्ट्रीशियन,वायरमेन तथा पॉलटेक्नीक इलेक्ट्रीकल योग्याताधारी पुरूष अभ्यर्थियों को सब स्टेशन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का अवसर मिलेगा। उक्त पद पर भर्ती हेतु ईच्छुक पुरूष अभ्यर्थी नवीनतम बायोडाटा सहित 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, इलेक्ट्रीशियन, वायरमेन एवं पॉलटेक्नीक इलेक्ट्रीकल उतीर्ण अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र के मूल दस्तावेजों एवं छायाप्रति सहित पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ उक्त एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इस प्लेसमेंट कैम्प में भर्ती प्रक्रिया निःशुल्क है। चयनित अभ्यार्थियों को सम्बन्धित निजी कम्पनी द्वारा पीएफ सहित 9 हजार रूपये मासिक वेतन दी जायेगी। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल नंम्बर 93999-40154 या 94060-20073 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – District Employment Officer Balrampur-Ramanujganj has informed that in order to provide employment opportunities to unemployed youth of the district in private sector scope Surajpur, District Employment and Self Employment Guidance Center Balrampur organized a placement camp on September 06 from 11.00 am to 03.00 am.
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र स्कोप सूरजपुर में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर द्वारा 06 सितम्बर को प्रातः 11.00 से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आई.टी.आई. वाड्रफनगर में किया गया है। स्कोप सूरजपुर में मास्टर ट्रेनर ऑटोमोटिव, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रीकल, प्लेसमेंट ऑफिसर, मोबिलाईजर, कॉउंसलर एवं भृत्य पदों हेतु भर्ती किया जाना है। आवेदक को समस्त अंकसूची की मूलप्रति एवं समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
CG Balrampur-Ramanujganj Rojagar Mela 2021
Name Of Institute | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आई.टी.आई. वाड्रफनगर |
CG Rojgar Mela Date | 06 सितम्बर 2021 |
Name Of Posts | मास्टर ट्रेनर ऑटोमोटिव, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रीकल, प्लेसमेंट ऑफिसर, मोबिलाईजर, कॉउंसलर एवं भृत्य |
For Which District | बलरामपुर-रामानुजगंज |
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 -A job fair is being organized to provide maximum employment opportunities to the trained youth under Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojana. Under the guidance of Collector-cum-Chairman, District Skill Development Authority, Korea, on 26 August 2021 from 11 am to 03 pm. More regarding CG Job Fair 2021, CG Rojagar Mela 2021, Chhattisgarh Rojgar Mela 2021, Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojana CG Bharti 2021, Chhattisgarh Placement Camp 2021 are as given below
CG Job Fair 2021
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरिया के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने व विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रकरण तैयार करने के उद्देश्य से 26 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड सलका, बैकुण्ठपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि लार्सन एवं टुब्रो लिमिटेड, कांचीपुरम, तमिलनाडु के द्वारा फॉर्मवर्क कारपेन्ट्री के 250 पद, बार बेंडिंग के 150 पद, मेसनरी के 100 पद, इलेक्ट्रिकल और वायरमैन के 75 पद, वेल्डिंग के 25 पद, प्लम्बिंग के 25 पद और स्काफ्फोल्डिंग के 50 पद सहित कुल 675 पदों में नियुक्ति प्रदान करने के लिए रिक्तियां उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों कौशल प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन काउन्टर में पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन उपरांत बैंक अन्तर्गत संचालित मुद्रा योजना व अन्त्यावसायी, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं में से ऋण प्रकरण तैयार किये जाने के लिए स्टॉल भी उपलब्ध रहेगें, तथा जिले एवं जिले से बाहर उपलब्ध नियोजकों के माध्यम से रिक्तियों के आधार पर नियोजन किया जावेगा।
कुल 675 पदों होगी रोजगार मेला में भर्ती-
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि लार्सन एवं टुब्रो लिमिटेड, कांचीपुरम, तमिलनाडु के द्वारा फॉर्मवर्क कारपेन्ट्री के 250 पद, बार बेंडिंग के 150 पद, मेसनरी के 100 पद, इलेक्ट्रिकल और वायरमैन के 75 पद, वेल्डिंग के 25 पद, प्लम्बिंग के 25 पद और स्कफ्फोल्डिंग के 50 पद सहित कुल 675 पदों में नियुक्ति प्रदान करनें हेतु रिक्तियां उपलब्ध करायी गयी हैं।
Chhattisgarh Placement Camp 2021
पंजीयन उपरांत बैंक अन्तर्गत संचालित मुद्रा योजना व अन्त्यवसायी, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं में से ऋण प्रकरण तैयार किये जाने हेतु स्टॉल भी उपलब्ध रहेगें, तथा जिले एवं जिले से बाहर उपलब्ध नियोजकों के माध्यम से रिक्तियों के आधार पर नियोजन किया जावेगा।
आवश्यक दस्तावेज़- CG Rojagr Mela Documents Required
लाने होंगे ये दस्तावेज – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, को रोजगार मेला में अपने साथ पासपोर्ट फोटो, कौशल प्रमाण पत्र, अंकसूची (8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ 26 अगस्त को आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित होना होगा।
Table of Contents
Educationwise सरकारी नौकरी अपडेट्स !!
१० वी पास जॉब्स | १२ वी पास जॉब्स |
ग्रॅज्युएट जॉब्स | पोस्ट ग्रॅज्युएट जॉब्स |
बँक जॉब्स | इंजिनिअरिंग जॉब्स |
दिव्यांग जॉब्स | ITI पास जॉब्स |
मेडिकल जॉब्स | रेल्वे जॉब्स |
I need for job