Gariaband Rojgar Mela 2022

708 विभिन्न पदों पर भर्ती, बेरोजगारों के लिए अवसर ! देखिए पूरी डिटेल

Gariaband Rojgar Mela 2022 – Here is a New Employment News For those who are seeking Jobs in Chhattisgarh District. As Employment fair will be held on 26 February in Rajim Maghi Punni Mela. Those interested in employment in private establishments and having qualifications like Class 8th, 10th, 12th, Diploma, Fire Safety, Heavy Driving License, Fitter, B.Com Graduate and Post Graduate, PGDCA etc. Chhattisgarh Residents can apply. More details about Gariaband Rojgar Mela 2022, Gariaband CG Rojgar Mela 2022 are as given below :

Gariaband Rojgar Mela 2022 Details

Name Of Institute जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद
No OF Posts कुल 708 पद
CG Rojgar Mela Date 26 फरवरी 2022
Name Of Posts केयर टेकर, फायरमेन, ड्राइवर, मार्केटिंग एक्जकेटिव, अभिकर्ता, फाइनेस एडवाईजर, आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, फिटर सेल्समेन, एकाउन्टेंट, डायरेक्टर, व्याख्याता (हिन्दी, अंग्रजी, भुगोल, इतिहास, राजनीतिशास़्त्र, समाजशास्त्र) कम्प्यूटर ऑपरेटर, आफिस असिस्टेंट, सर्वेयर
For Which District गरियाबंद

Gariaband CG Rojgar Mela Registration 2022

राजिम माघी पुन्नी मेला में 26 फरवरी शनिवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुख्यमंच के पास बने डोम में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद द्वारा रोजगार मेला का निःशुल्क आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न निजी प्रतिष्ठानो से केयर टेकर, फायरमेन, ड्राइवर, मार्केटिंग एक्जकेटिव, अभिकर्ता, फाइनेस एडवाईजर, आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, फिटर सेल्समेन, एकाउन्टेंट, डायरेक्टर, व्याख्याता (हिन्दी, अंग्रजी, भुगोल, इतिहास, राजनीतिशास़्त्र, समाजशास्त्र) कम्प्यूटर ऑपरेटर, आफिस असिस्टेंट, सर्वेयर के कुल 708 पदो में भर्ती की जाएगी।

Place Of Gariaband Job Fair 2022 –

  • उक्त आयोजन कौशल, विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छग रायपुर एवं जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद द्वारा किया जा रहा है।

Educational Details For Gariaband Employment Fair 2022 –

  • निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के लिए इच्छुक एवं कक्षा 8वी, 10वी, 12वी, डिप्लोमा, फायर सेफ्टी, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, फिटर, बी कॉम स्नातक एवं स्नातकोत्तर, पीजीडीसीए आदि योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदन कर सकते हैं।

Documents Required For Gariaband Chhattisgarh Rojgar Mela 2022

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/ प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ राजिम मेला में उपस्थित होकर निशुल्क ‘‘रोजगार मेला‘‘ का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेला के संबंध में अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं. 07706-241269, तथा मोबाईल नंबर 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

1 Comment
  1. Vinod j meghwali says

    Diploma in mechanical

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड