बेरोजगार महिलाओ के लिए प्लेसमेंट कैम्प 7 मार्च को, जाने कैसे करे आवेदन

Raipur Rojgar Mela 2022

Raipur Rojgar Mela 2022 – District Employment and Self-Employment Guidance Center, Raipur will organize a placement camp on 7th March with the aim of providing employment opportunities to the local educated unemployed women in the private sector. Placement camp Will be in Raipur. Women candidates of 18 to 30 years who have passed diploma and degree degree will be recruited. If selected on these posts, the salary of Rs 13,107 will be paid by respective department. Know More details about Raipur Rojgar Mela 2022, Raipur Mahila Rojgar Mela 2022, Raipur Female Job Fair 2022 at below

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार महिलाओ को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल, रायपुर में होगा।

 इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक कैरियर ट्री एच.आर. सॉल्यूशन्स प्रा0 लिमिटेड, चैन्नई (तमिलनाडू) द्वारा भारत एफआईएच लिमिटेड के लिए महिला ऑपरेटर के 200 से अधिक पदों पर 10वी/12वीं/आई टी.आई. एवं डिप्लोमा डिग्री उत्तीर्ण 18 से 30 वर्षीय महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।इन पदों पर चयनित होने पर 13 हज़ार 107 रुपये प्रतिमाह की दर पर श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) स्थित प्लांट हेतु की जाएगी। चयनित महिला आवेदकों का कार्यस्थल श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) एवं श्री सिटी. टाडा (आंध्र प्रदेश) होगा।

 इन पदों के लिए भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक महिला आवेदक अनिवार्यतः अपने अभिवावक के साथ 7 मार्च  को समय सुबह 11 से 2 बजे तक उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए  सम्मिलित होंगे।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड