?3500 रिक्तियों पर होगी भर्ती -05 मई को होगा रोजगार मेला

Chhattisgarh Rojgar Mela 2022

Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 (Chhattisgarh Rojgar Mission 2022 ) : According to the release issued by the Office of Employment and Self-Employment Guidance Center, a placement camp employment fair will be organized on May 05 from 10.30 a.m. to 3 p.m. under the District Employment and Self-Employment Guidance run at Livelihood College. In this regard, interested candidates can be benefitted by appearing with their documents.

Kondagaon Rojgar Mela Registration 2022

कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 05 मई को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन में किया जायेगा। इस संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर उक्त लाभान्वित हो सकते है।

 “Employment Fair” has been organized by the Fair Employment and Self-Employment Guidance Center, operated in the Livelihood College building – District Employment and Self-Employment Guidance Centre, Livelihood College, Kondagaon District – Kondagaon

उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में नियोजक संस्थायें कोंडानार गॉरमेण्ट फैक्ट्री में सिलाई कारीगर के 200, लाईवलीहुड कॉलेज में ट्रेनी (मेशन) के 90, ट्रेनी (इलेक्ट्रेशियन) के 90, ट्रेनी (रिटेल) 90, अर्चना समाज सेवी संस्था के ऐसोसिएट टेªनी के 50, मोबाईल असेंबलिंग 1500, गॉरमेण्ट फैक्ट्री के 200, पेकेजिंग स्टाफ के 500, एलर्ट एसजीएस प्राइवेटलिमिटेड रायपुर के मार्केटिंग के 05, सिक्योरिटी गार्ड के 150, असिस्टेंट सुपरवाईजर के 05, एजेंट के 05, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02, एसबीआई लाइफ इश्योरेंस में इश्योरेंस एडवाईजर के 25, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 03, सी मार्ट कोण्डागांव के एकाउंटेण्ट मेनेजर के 01, सेल्स बायस एवं गर्ल्स के 02, भृत्य के 01, सिक्युरेटि गार्ड के 01, फ्युजन माइक्रोफाइनेस प्राइवेटलिमिटेड रिलेशन ऑफिसर के 50 पद, आमधेन प्राइवेटलिमिटेड के हेल्पर के 50, चेकर के 100, टेलर के 100, फ्रेशर के 50 एवं प्रथम ऐजुकेशन फॉउण्डेशन द्वारा इलेक्ट्रीकल के 40, हॉस्पिटिलिटि के 30, प्लम्बिंग के 30, ऑटोमोटिव के 40, पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। ज्ञात हो कि आवश्यकतानुसार रिक्तियों की संख्या बढ सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।

Kondagaon Rojgar Mela Bharti PDF


Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 (Chhattisgarh Rojgar Mission 2022 ) : The camp will be organized for recruitment to the posts of security personnel in the multinational security company SIS. The recruitment camp will be organized from February 21 in 16 police stations of the district. The recruitment camp will be conducted from 11 am to 4 pm. Interested unemployed youth can be benefited in this camp. The camp will be organized following the COVID-19 protocol.

chhattisgarh rojgar mela 2022 registration

बहुराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी एसआईएस में सुरक्षा कर्मी के पदों में भर्ती के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैम्प का आयोजन 21 फरवरी से जिले के 16 थानों में किया जाएगा।

भर्ती कैम्प सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार युवा इस कैम्प में आकार लाभांवित हो सकते हैं। शिविर का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।

शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बताया कि सुरक्षा कर्मी के भर्ती के लिए 21 फरवरी को थाना कोतवाली में, 22 फरवरी को थाना उरगा में, 23 फरवरी को थाना करतला, 24 फरवरी को थाना लेमरू, 25 फरवरी को थाना श्यांग, 26 फरवरी को थाना बालको नगर में, 28 फरवरी को थाना दीपका मेें भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

chhattisgarh rojgar mela 2022 date

इसी प्रकार  2 मार्च को थाना दर्री में, 3 मार्च को थाना कुसमुंडा में, 4 मार्च को थाना बांकीमोंगरा में, 5 मार्च को थाना कटघोरा में, 7 मार्च का थाना बांगो में, 8 मार्च को थाना पसान में, 9 मार्च को थाना पाली में, 10 मार्च को थाना अजाक में एवं 11 मार्च को थाना यातायात में भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं।

इस कंपनी में भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम एक्ट 2005 के अंतर्गत सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाता हैं। आईएसओ 9001-2008 द्वारा प्रमाणित एसआईएस कंपनी में क्षेत्रीय स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से शिविर लगाकर भर्ती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।


Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 (Chhattisgarh Rojgar Mission 2022 ) : In Chhattisgarh, the process of making an action plan has started to create new employment opportunities and increase the income of the people through them. According to the intention of Chief Minister Bhupesh Baghel, the Chief Secretary in Mantralaya Shri Amitabh Jain took a meeting of senior officers of various departments related to employment mission here today. Chief Secretary Shri Jain said that under the Employment Mission, a target is to create 10 to 15 lakh new employment opportunities in the next five years. According to this goal, all the departments should prepare an action plan keeping in mind to provide employment to the people. Know Whole details about Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 (Chhattisgarh Rojgar Mission 2022 ) at below

छत्तीसगढ़ में नये-नये रोजगार के अवसरों का सृजन करने और इनके माध्यम से लोगों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए कार्ययोजना बनाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आज यहां मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने रोजगार मिशन से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, उद्योग और वनों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में यहां रोजगार की भरपूर संभावनाएं है। इन विभागों से जुड़े अधिकारी अधिक-अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के अवसरों के सृजन और लोगों को स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक यथा संभव उनके क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया गया है।

मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि रोजगार मिशन के तहत अगले पांच वर्षों में 10 से 15 लाख रोजगार के नये अवसर सृजन करने का लक्ष्य है। सभी विभाग इस लक्ष्य के मुताबिक लोगों को रोजगार मुहैया कराने को ध्यान रखते हुए कार्ययोजना तैयार करें। बैठक में उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टरों को भी अपने जिलों की परिस्थितियों के अनुसार रोजगार के नये अवसरों के संबंध में सुझाव के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। राज्य रोजगार मिशन के कार्यपालन अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला ने बैठक में उद्योेग, ग्रामीण विकास, कृषि, वन, उद्यानिकी, नगरीय विभाग, पर्यटन हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में मार्गदर्शन देने के साथ ही उनसे सुझाव भी लिए। उन्होंने ने अधिकारियों को रोजगार मिशन से संबंधित डेटा व्यस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली गई इस बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले, ग्रामोद्योग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, वन, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्र्र्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, वित्त विभाग की सचिव सुश्री अलरमेल मंगई डी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री संजय शुक्ला सहित पर्यटन, अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 –According to the release issued by the Office of Employment and Self-Employment Guidance Center, a job fair will be organized on December 09, 2021 from 10.30 am to 3 pm at District Employment Office, Livelihood College, Dongripara Kondagaon.

रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने एक विज्ञप्ति जारी की है। उसके अनुसार 9 को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

Chhattisgarh Rojgar Mela 2021

कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 09 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेले का आयोजन होना है। इस रोजगार मेले में पूर्व 07 नियोजको द्वारा 844 पदों पर भर्ती की जानी थी जिसमें अब 09 नियोजकों के जुड जाने से अब बढकर 16 नियोजकों द्वारा 1398 पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जायेगी। जिसमें फायर सेफ्टी एण्ड डिसास्टर्स मैनेजमेंट इंस्ट्ट्यूट के 130, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंस के 25, प्रथम एजुकेशन फउण्डेशन धमतरी के 150, स्वतंत्र मायक्रोफायनेंस के 10, मां दंतेश्वरी टैªक्टर्स कोण्डागांव के 05, मौली जॉब कंस्लटेंसी राजनांदगांव के 520, विनायक जॉब कन्सल्टेंट के 80, एसबीआई लाईफ इंस्युरेंश के 02, आटा कम्प्यूटर एजुकेशन लिमिटेड के 04, बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्यूरेटी रायपुर के 110, इंडियन टैक्ट्रर्स कोण्डागांव के 12, आईसेक्ट कम्प्यूटर के 240, विनोद ट्रैक्टर्स के 04, ताज इंडस्ट्रीज के 22, एलआईसी कोण्डागांव के 20 एवं  मां दंतेश्वरी मोटर्स के 11 पदों पर भर्तियां की जायेगी।

इस मेले में 8 वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातकों के लिए भी रोजागार के अवसर दिये गये हैं। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां उक्त तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित होेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – Assistant Director Skill Development has told that to provide employment to the trained beneficiaries of the district under the skill development program under Sankalp Project, a district level employment fair will be organized on Friday, 12 November 2021 from 11 am to 4 pm in the meeting room of District Panchayat Lakhanpur.

सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया है कि संकल्प परियोजना अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जिले के प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 12 नवम्बर 2021 शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत लखनपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा। रोजगार मेले में डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, सेल्समैन, सेल्स एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर, मैनेजर, सर्विस मैनेजर, टेक्नीशियन, रिलायंस प्लानिंग ऑफिसर, इंडस्ट्रीयल टेलर आदि के लगभग 406 पदों की भर्ती किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं बारहवीं पास होना अनिवार्य है। अलग-अलग नियोक्ताओं द्वारा प्रतिमाह 8 हजार से 25 हजार रुपये औसत मासिक वेतन कार्य क्षमता अनुसार भुगतान किया जाएगा।
जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते है वे अपने साथ बायो डाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो के साथ के रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर से संपर्क किया जा सकता है।

 


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – To provide employment to the youth in private companies, a placement camp is being organized on October 21 from 11 am to 4 pm at the old police headquarters premises employment office. In this, 100 posts will be recruited from First Accurate Home Care Raipur. Applicants whose qualification is 10th or above can join the interview conducted in the camp. Selected candidates will be paid a salary of Rs. 7 to 10 thousand

100 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप आज

निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फर्स्ट एक्यूरेट होम केयर रायपुर की ओर से 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे आवेदक जिनकी योग्यता 10वीं या उससे अधिक हो कैंप में आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को वेतन 7 से 10 हजार रुपए तक दिया जाएगा

 


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – In order to provide employment to the youth in private companies, a placement camp is being organized by the Employment and Self-Employment Guidance Center at the District Employment Office on October 11. Read More information about Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 are as given below

रोजगार दफ्तर में प्लेसमेंट कैंप 11 को

युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 11 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टीम लीडर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सर्वेयर के 12 पदों पर स्नातक, कंप्यूटर काम में दक्ष एवं 12वी पास योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। उन्हें 10 हजार से 13 हजार तक की सैलरी हर महीने दी जाएगी। भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तारीख पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

 


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – Employment camp will be organized on September 13 in the district employment and self-employment guidance center. Through the camp, 10 posts of Sub Station Operator. Bijapur Placement camp 2021 is organised by National Employment Service District Employment and Self Employment Guidance Center. Candidates can check below details

CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2021

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर  में 13 सितंबर को रोजगार कैंम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प के माध्यम से सब स्टेशन ऑपरेटर के 10 पदों  पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर अथवा फेसबुक पेज का अवलोकन कर सकते हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 13 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी नियोक्ता द्वारा अधिसूचित इलेक्ट्रीशियन,वायरमेन तथा पॉलटेक्नीक इलेक्ट्रीकल योग्याताधारी पुरूष अभ्यर्थियों को सब स्टेशन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का अवसर मिलेगा। उक्त पद पर भर्ती हेतु ईच्छुक पुरूष अभ्यर्थी नवीनतम बायोडाटा सहित 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, इलेक्ट्रीशियन, वायरमेन एवं पॉलटेक्नीक इलेक्ट्रीकल उतीर्ण अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र के मूल दस्तावेजों एवं छायाप्रति सहित पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ उक्त एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इस प्लेसमेंट कैम्प में भर्ती प्रक्रिया निःशुल्क है। चयनित अभ्यार्थियों को सम्बन्धित निजी कम्पनी द्वारा पीएफ सहित 9 हजार रूपये मासिक वेतन दी जायेगी। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल नंम्बर 93999-40154 या 94060-20073 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 -


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – District Employment Officer Balrampur-Ramanujganj has informed that in order to provide employment opportunities to unemployed youth of the district in private sector scope Surajpur, District Employment and Self Employment Guidance Center Balrampur organized a placement camp on September 06 from 11.00 am to 03.00 am.

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र स्कोप सूरजपुर में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर द्वारा 06 सितम्बर को प्रातः 11.00 से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आई.टी.आई. वाड्रफनगर में किया गया है। स्कोप सूरजपुर में मास्टर ट्रेनर ऑटोमोटिव, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रीकल, प्लेसमेंट ऑफिसर, मोबिलाईजर, कॉउंसलर एवं भृत्य पदों हेतु भर्ती किया जाना है। आवेदक को समस्त अंकसूची की मूलप्रति एवं समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

CG Balrampur-Ramanujganj Rojagar Mela 2021

Name Of Institute औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आई.टी.आई. वाड्रफनगर
CG Rojgar Mela Date 06 सितम्बर 2021
Name Of Posts मास्टर ट्रेनर ऑटोमोटिव, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रीकल, प्लेसमेंट ऑफिसर, मोबिलाईजर, कॉउंसलर एवं भृत्य
For Which District बलरामपुर-रामानुजगंज

 

 


Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 -A job fair is being organized to provide maximum employment opportunities to the trained youth under Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojana. Under the guidance of Collector-cum-Chairman, District Skill Development Authority, Korea, on 26 August 2021 from 11 am to 03 pm. More regarding CG Job Fair 2021, CG Rojagar Mela 2021, Chhattisgarh Rojgar Mela 2021, Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojana CG Bharti 2021, Chhattisgarh Placement Camp 2021 are as given below

CG Job Fair 2021

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरिया के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने व विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रकरण तैयार करने के उद्देश्य से 26 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड सलका, बैकुण्ठपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

Chhattisgarh Rojgar Mela 2021

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि लार्सन एवं टुब्रो लिमिटेड, कांचीपुरम, तमिलनाडु के द्वारा फॉर्मवर्क कारपेन्ट्री के 250 पद, बार बेंडिंग के 150 पद, मेसनरी के 100 पद, इलेक्ट्रिकल और वायरमैन के 75 पद, वेल्डिंग के 25 पद, प्लम्बिंग के 25 पद और स्काफ्फोल्डिंग के 50 पद सहित कुल 675 पदों में नियुक्ति प्रदान करने के लिए रिक्तियां उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों कौशल प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन काउन्टर में पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन उपरांत बैंक अन्तर्गत संचालित मुद्रा योजना व अन्त्यावसायी, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं में से ऋण प्रकरण तैयार किये जाने के लिए स्टॉल भी उपलब्ध रहेगें, तथा जिले एवं जिले से बाहर उपलब्ध नियोजकों के माध्यम से रिक्तियों के आधार पर नियोजन किया जावेगा।

कुल 675 पदों होगी रोजगार मेला में भर्ती- 

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि लार्सन एवं टुब्रो लिमिटेड, कांचीपुरम, तमिलनाडु के द्वारा फॉर्मवर्क कारपेन्ट्री के 250 पद, बार बेंडिंग के 150 पद, मेसनरी के 100 पद, इलेक्ट्रिकल और वायरमैन के 75 पद, वेल्डिंग के 25 पद, प्लम्बिंग के 25 पद और स्कफ्फोल्डिंग के 50 पद सहित कुल 675 पदों में नियुक्ति प्रदान करनें हेतु रिक्तियां उपलब्ध करायी गयी हैं।

Chhattisgarh Placement Camp 2021

पंजीयन उपरांत बैंक अन्तर्गत संचालित मुद्रा योजना व अन्त्यवसायी, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं में से ऋण प्रकरण तैयार किये जाने हेतु स्टॉल भी उपलब्ध रहेगें, तथा जिले एवं जिले से बाहर उपलब्ध नियोजकों के माध्यम से रिक्तियों के आधार पर नियोजन किया जावेगा।

आवश्यक दस्तावेज़- CG Rojagr Mela Documents Required

लाने होंगे ये दस्तावेज – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, को रोजगार मेला में अपने साथ पासपोर्ट फोटो, कौशल प्रमाण पत्र, अंकसूची (8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ 26 अगस्त को आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित होना होगा।


1 Comment
  1. Dhanshree Sheshrao Hande says

    I need for job

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड