UPSSSC; PET 2022 का नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, रजिस्ट्रेशन करें

UPSSSC PET 2022 Update upsssc.gov.in

UPSSSC PET 2022 Update upsssc.gov.in – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 तय की गई है. अभ्यर्थी 3 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी के हजारों पदों को भरेगी. बता दें कि आयोग की ओर से सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद ही आयोग भर्ती से संबंधित विज्ञापन जारी कर के आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि पीईटी के स्कोर के आधार पर ही विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि पीईटी में प्राप्त किए गए अंक केवल एक साल के लिए ही मान्य होंगे.

 

UPSSSC PET 2022 की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. हालांकि, यूपीएसएसएससी की तरफ से जारी किए गए भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक पीईटी 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल पीईटी परीक्षा के लिए करीब 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

 

शैक्षणिक योग्यता व अधिकतम आयु सीमा
पीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

  • 1. जनरल और ओबीसी कैटेगरी – 185 रुपए
  • 2. एससी – 95 रुपए
  • 3. एसटी – 95 रुपए
  • 4. दिव्यांग – 25 रुपए

 

पीईटी परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET 2022) 100 अंकों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर नगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड