SSC ने जुलाई में होने वाली एमटीएस पेपर-1 सहित यह बड़ी भर्ती परीक्षा की स्थगित

SSC Sub-Inspector CAPFs and ASI Exam Postpone

SSC Sub-Inspector CAPFs and ASI Exam Postpone  – The Staff Selection Commission has postponed the MTS Paper-1 recruitment examination. A commission has also issued an official notification in this regard.

एसएससी एमटीएस मल्टी-टास्किंग नॉनटेक्निकल एग्जाम पेपर – 1 2020 की परीक्षा 1 जुलाई से 20 जुलाई, 2021 के बीच होनी थी। वहीं सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड सीएपीएफएस एग्जाम पेपर सेकेंड 2020 की परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी। लेकिन अब इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा है, कि फिलहाल इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगीं।

Accordingly, SSC MTS Non-Technical Paper-1 2020 examination (Multi-Tasking, Non-Technical Examination Paper-I 2020) has been postponed. Apart from this, the Commission has also postponed Paper-2 (Sub-Inspectors in Delhi Police and CAPFs Examination, Paper-II) 2020 of Delhi Police and Central Security Force (CAPF).

SSC Sub-Inspector CAPFs and ASI Exam Postpone

 


SSC Sub-Inspector CAPFs and ASI Exam Postpone  – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CPO SI Paper 2019 के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस के अनुसार, देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेपर 2 को स्थगित कर दिया गया है. टियर I परीक्षा के रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किए गए हैं और टियर II एग्‍जाम 08 मई 2021 को आयोजित किया जाना था. आयोग ने नोटिस जारी कर फिलहाल टियर II परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया है.

जारी नोटिस के अनुसार, देश भर में COVID-19 मामलों में हो रही बढ़ोत्‍तरी को देखते हुए आयोग ने दिल्ली पुलिस, सब-इंस्पेक्टर के पेपर- II को स्‍थगित करने का निर्णय लिया गया है जिसे 08 मई को आयोजित किया जाना था. परीक्षा की नई डेट के लिए जल्‍द सूचना जारी की जाएगी. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट विजिट करने की सलाह भी दी गई है.

SSC SI ASI Paper I 2019 का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 तक किया गया था. टियर I का रिजल्‍ट 14 फरवरी 2020 को जारी किया गया था. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को 23 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक शारीरिक मानक परीक्षा (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया गया था. भर्ती अभियान का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में उप-निरीक्षक (GD) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्‍पेक्‍टर के 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.


6 Comments
  1. Pawan Mhaske says

    Hii

  2. Rohit says

    You do not give authentic information , you data regarding 2019 vacancies are incorrect , check it ????

  3. Priyanshi goswami says

    I want to this exam

  4. Devidas Santosh nirmal says

    Office

  5. राजेश says

    Nice

  6. Upendra sen says

    Dear sir
    Im upendra

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड