SSC ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित; यहां करें चेक!! SSC JHT Result 2023

SSC JHT Result 2023

SSC JHT Result 2023

SSC JHT Result 2023: Staff Selection Commission (SSC) has declared the Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Exam 2022 Final result. Click on the below link to download the result.

Result of Paper-I of Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022 was declared on 03.11.2022. Thereafter, Paper-II of the examination was conducted on 11.12.2022.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator), जूनियर अनुवादक (Junior Translator) और सीनियर हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator ) परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार ऑनलाइन विकल्प सह वरीयता भरने वाले अभ्यर्थियों पर अंतिम चयन के लिए विचार किया गया है. फाइनल रूप से चुने गए अभ्यर्थियों को पदों और विभागों का आवंटन पेपर-I और पेपर-II में उनके प्रदर्शन और उनके द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए पदों/विभागों की वरीयता के आधार पर किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

SSC JHT Result – Vacancy Details

Keeping in view the vacancy position, category-wise details of 441 candidates provisionally qualified for appointment to various posts in different Ministry/ Departments/ Offices are as given below:

SSC JHT Result 2023

How to Check SSC JHT Final Result 2022

  • First of all candidates go to the official website ssc.nic.in.
  • Click on the link of Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022: Declaration of Final
  • Result given on the home page.
  • Now a PDF will appear on your screen.
  • Check your result by date of birth and category wise.
  • Finally take out the print.

SSC JHT Final Result 2022 Download

अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. SSC JHT Final Result 2022 बता दें कि फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले आयोग ने पेपर II परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विकल्प सह वरीयता लिंक को सक्रिय किया था. अभ्यर्थियों को 24 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक ‘विकल्प सह वरीयता’ भरना और जमा करना था.

पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया गया था. परीक्षा कुल 200 नंबरों की थी और समय 2 घंटे का था. वहीं पेपर 1 की परीक्षा 1 अक्टूबर 2022 को हुई थी. इन पदों के लिए 20 जुलाई 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त 2022 तक चली थी.

बता दें कि आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर II परीक्षा और एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत ही किया जाएगा.


Previous Update –

SSC JHT Result 2021 – The Staff Selection Commission (SSC) has declared the result of Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination 2020 Paper 2.

In the result declared on Wednesday, 1070 candidates have got success for verification of educational documents. The successful candidates include 156 candidates from SC, 49 from ST, 461 from OBC, 235 from general and other categories. The program of verification of educational documents of successful candidates will be issued soon by the regional offices of SSC.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती भर्ती पेपर- 2 परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 के पेपर-1 के नतीजे 19 जनवरी 2021 को जारी किए गए थे. इसके बाद पेपर-2 की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को देश के विभिन्न शहरों में हुआ था. पेपर-1 और पेपर- 2 में पास हुए अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. दोनों पेपर की परीक्षाओं में कुल 1070 अभ्यर्थी पास हुए हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स 22 जुलाई को जारी किए जाएंगे.

Cutoff of SSC Translator Recruitment 2020 Paper-2

एससी- 230
एसटी 221.75
ओबीसी- 235.75
इडब्लूएस- 178.75
अनारक्षित वर्ग- 254.50
ओएच- 174.75
एचएच- 119.00
वीएच- 156.50
पीडब्लूडी- 229.75

 एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती पेपर-2 के नतीजे – Download Here


1 Comment
  1. MahaBhartiHindi says

    SSC ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित; यहां करें चेक!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड