SSC ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें लिस्ट

SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in

SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in – The examination schedule for all the recruitment examinations (SSC Exam Calendar) to be held in the year 2022 has been released by the Staff Selection Committee. Youngsters looking to join SSC Exam List 2022 and get a government job (Sarkari Naukari) can check the calendar by visiting the official website ssc.nic.in. According to the calendar, the notification of Constable GD CAPF, NIA, SF, Assam Rifles Examination 2022 will be issued on 22nd February 2023. The application process for these posts will start from March 31, 2023

स्टाफ सिलेक्शन कमेटी द्वारा साल 2022 में होने वाली सभी भर्ती परीक्षा (SSC Exam Calender) के परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है. एसएससी भर्ती परीक्षा (SSC Exam List 2022) में शामिल होने व सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तलाश कर रहे युवा अधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in जाकर कैलेंडर चेक कर सकते हैं. साल 2022 में स्टाफ सिलेक्शन कमेटी द्वारा MTS, CGL, CHSL, दिल्ली पुलिस MTS, SSC GD कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी

स्टाफ सिलेक्शन कमेटी द्वारा साल 2022 में होने वाली सभी भर्ती परीक्षा (SSC Exam Calender) के परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है. एसएससी भर्ती परीक्षा (SSC Exam List 2022) में शामिल होने व सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तलाश कर रहे युवा अधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in जाकर कैलेंडर चेक कर सकते हैं. कैलेंडर के मुताबिक कांस्टेबल जीडी सीएपीएफ, एनआईए, एसएफ, असम राइफल्स परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 22 फरवरी 2023 को निकलेगा. वहीं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी

कहां आएगी भर्ती

1- सीजीएल 2021 का नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2021 को जारी होगा और 23 जनवरी तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे.

2- एसएससी सीएचएसएल (10+2) परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम मई 2022 में होगा.

3- एसएससी एमटीएस (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा. जून 2022 में टियर-1 परीक्षा होगी.

4- एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 भर्ती.

5- दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियर भर्ती परीक्षा 2022.

6- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा 2022.

7- दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) परीक्षा.

8- दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2021.

9- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2021.

10. साइंटिफिक असिस्टेंट आईएमडी परीक्षा 2022.

11. दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती परीक्षा 2022.

12. जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2021.

13. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी डी भर्ती परीक्षा

14. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (महिला , पुरुष) भर्ती परीक्षा 2022.

15- कांस्टेबल जीडी सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल परीक्षा 2022.

SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in

– दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (महिला , पुरुष) भर्ती परीक्षा 2022 के मद्देनजर नोटिफिकेशन 9 जनवरी 2023 को निकलेगा. वहीं आवेदन 12 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी.

– दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 14 अगस्त 2022 को जारी होगा. इसके लिए आवेदन 13 सितंबर 2022 से कर सकते हैं.

– दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियर भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 17 मई 2022 को जारी होगा. आवेदन की प्रक्रिया 16 मई तक आवेदन किए जाएंगें.

– दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 27 जून 2022 को जारी होगा. इसकी परीक्षा अक्टूबर 2022 में होगी.

– दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) का नोटिफिकेशन 4 जुलाई 2022 को जारी होगा. नवंबर 2022 में इसकी परीक्षा होगी.

Download Exam Schedule

 


SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in – Staff Selection Commission (SSC) has released the annual calendar of examinations to be held in January 2022. According to this, the Tier Two (Computer Based Examination) of Combined Graduate Level Exam 2020 will be held on 28 and 29 January by the Commission. Candidates who have applied for various SSC exams can check the details in the notification released on the official website.

SSC Exam Dates

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनवरी 2022 में होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आयोग की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020 की टियर टू (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) 28 व 29 जनवरी को होगी. जबकि दो से 10 फरवरी तक सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम 2021 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों पर भर्ती शुरू की जाएंगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ssc.nic.in पर जारी हैं. अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इधर, आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जानें की तैयारियां की जा रही हैं. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. क्योंकि परीक्षा 16 नवंबर से आयोजित की जाएगी.

SSC Delhi Police, CAPF SI, CHSL, CGL Result Dates

साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Delhi Police, CAPF SI, CHSL, CGL सहित कई परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तारीखों का एलान कर दिया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी SSC Delhi Police, CAPF SI, CHSL, CGL सहित अन्य परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

जारी शेड्यूल के मुताबिक 31 अक्टूबर दो बड़ी परीक्षाओं का अंतिम परिणाम घोषित किए जानें की संभावना है. 31 अक्टूबर को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2020 का परिणाम जारी होगा. वहीं, 30 नवंबर को सीएचएसएल 2020 टियर वन और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर टू का परिणाम जारी होगा. इसके अलावा सीजीएल 2020 टियर वन का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा.

वहीं, आयोग की तरफ से जनवरी 2022 में आयोजित होने वाले एग्जाम का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक आयोग की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020 की टियर टू (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) 28 व 29 जनवरी को होगी. जबकि दो से 10 फरवरी तक सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम 2021 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी.


SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in –  Staff Selection Commission (SSC) has released the schedule of other exams including SSC GD Constable Recruitment 2021, SSC CHSL Exam 2021, SI Exam 2021 in Delhi Police and CAPFs. The candidates who have applied for these examinations can check the details by visiting the official website of the commission. According to the schedule released on the official website, the SSC GD Constable exam will be held in November-December 2021. More information candidates can check by visiting ssc.nic.in.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई परीक्षा 2021 सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के मुताबिक एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी  ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यहां देखें अन्य भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल – SSC Exam Date
1. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 स्किल टेस्ट 03.11.2021 को आयोजित की जाएगी.

2. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 का पेपर-II 08.11.2021 को आयोजित किया जाएगा.

3. आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2020 कंप्यूटर आधारित टेस्ट-11.11.2021 से 15-11-2021 तक होगी.

4. केंद्रीय सशस्त्र में कांस्टेबल (जीडी) पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी)परीक्षा, 16.11.2021 से 15.12.2021 तक आयोजित की जाएगी.

अभ्यर्थी इन बात का ध्यान रखें कि आयोग की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में परीक्षा की तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है.

SSC Result Date 2021

इसके अलावा सीएचएसएल टीयर-I परीक्षा 2020, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वॉलिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 20219 (पेपर-II) का रिजल्ट 30 नवंबर को जारी होगा. ठीक इसी तरह सीजीएल परीक्षा 2020 (टीयर-I) का रिजल्ट 31 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की तारीखों को देख सकते हैं. ssc.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है.

SSC Exam Result Dates

Sl.

No.

Name of Examination Tentative date for declaration of Result Remarks
1. Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2020

(Paper-II)

15.07.2021 Declared on 14.07.2021
2. Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination, 2019

(Paper-II)

03.09.2021 Declared on 03.09.2021
3. Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2018

(Final Result)

30.09.2021
4. Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019

(Tier-II)

30.09.2021
5. Sub Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination 2020

(PET/ PST)

30.09.2021
6. Junior Hindi Translator, Junior Translator and

Senior Hindi Translator Examination 2020 (Final Result)

31.10.2021
7. Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination-2020

(Final Result)

31.10.2021
8. Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020

(Tier-I)

30.11.2021
9. Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts)

Examination, 2019

(Paper-II)

30.11.2021
10. Combined Graduate Level Examination, 2020

(Tier-I)

31.12.2021

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तारीखों का एलान कर दिया है. जिसके मुताबिक सीएचएसएल भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट, सीएचएसएल भर्ती 2019 के टीयर-2 परीक्षा परिणाम और दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2020 (फिजिकल टेस्ट) का रिजल्ट 30 सितंबर 2021 को जारी किया जाएगा. वहीं, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 का फाइनल रिजल्ट, दिल्ली पुलिस एग्जीक्यूटिव कांस्टेबल भर्ती 2020 फाइनल रिजल्ट 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.


SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in – The Commission has scheduled to conduct following examinations/ Skill Tests in the months of September and October, 2021. For this exam dates has been announced on official site

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा 2020 और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) पेपर 2 2020 और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019, और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2019 के लिए कौशल परीक्षा तिथि के लिए परीक्षा तिथियां ssc.nic.in पर जारी कर दी हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से विवरण की जांच कर सकते हैं:

SSC Exam Date 2021

SSC Exam Date 2021

 


SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in – The Staff Selection Commission (SSC) has released a revised calendar for various examinations to be held from July to August 2021. A revised calendar is available on the official website of SSC. The Commission has shared the information of the revised schedule for various examinations by issuing a notice. Candidates can check it by visiting the official website of SSC, SSC Exam Dates Out-ssc.nic.in or they can check it form below:

SSC Exam Revised Dates आयोग ने एक नोटिस जारी करके विभिन्न परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल की जानकारी दी  है।  जुलाई से अगस्त 2021 के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा  टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया गया था। उम्मीदवार, जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले है वे निचे SSC रिवाइज्ड शेड्यूल  देख सकते है

SSC Exam Dates Out

 

  • SSC सीएचएसएल टियर -4 अगस्त से 12 अगस्त 2021 तक
  • सीपीओ परीक्षा, यानी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, CAPFs और सीआईएसएफ एएसआई परीक्षा 2019 के पेपर 2 की परीक्षा -26 जुलाई 2021
  • CGL – 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड