SSC CGL टियर 2 परीक्षा की आंसर-की जारी!! जानें ऑब्जेक्शन का तरीका

SSC CGL Answer Key 2023

SSC CGL Answer Key 2023

SSC CGL Answer Key 2023: The answer key for Combined Graduate Level i.e. CGL Tier 2 exam has been released by the Staff Selection Commission. Students appearing in this exam can check the answer key by visiting the official website of SSC Recruitment, ssc.nic.in. Further details are given below.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र SSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 20000 पदों पर भर्तियां होंगी. बता दें कि कमीशन की ओर से आंसर-की के साथ-साथ आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी दिया गया है.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

Tier-II of Combined Graduate Level Examination 2022 was conducted by the Commission from 02.03.2023 to 07.03.2023 at different centers all over the country.

The candidates Response Sheets along with the tentative Answer Keys are now available on the link given below. The candidates may login in the link provided below by using their Registration Login ID and Password.

Representations in respect of the tentative Answer Keys, if any, may be submitted online from 14.03.2023 (6.00 PM) to 17.03.2023 (6.00 PM) on payment of Rs.100/-per question/answer challenged. Representations received after 6.00 PM on 17.03.2023 will not be entertained under any circumstances. The candidates may take a print out of their respective Response Sheets, as the same will not be available after the above specified time.

  • स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी.
  • इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया था.
  • इस वैकेंसी के लिए टियर 2 परीक्षा का आयोजन 02 मार्च से 07 मार्च तक हुआ था.
  • आंसर-की चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

How to Check SSC CGL Answer Key 

  • To check the answer key, first go to the official website ssc.nic.in.
  • Click on the download link on the home page of the website.
  • Then click on the link for Tentative Answer Keys along with Candidates Response Sheet(s) of Combined Graduate Level Examination (Tier-II) – 2022.
  • Go to the link of Check Answer Key on the next page.
  • After checking the answer key, see the option of objection.
  • If the candidates want, they can also keep downloading it.

SSC CGL Tier 2 Tentative Answer Key 2023 Download

SSC CGL Answer Key Objections 

स्टाफ सेक्शन कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आंसर-की पर आज यानी 14 मार्च 2023 शाम 6 बजे से ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए उम्मीदवारों को 17 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. इस दिन शाम 6 बजे तक ही आपत्ति कर सकते हैं.

ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी जमा करनी होगी. बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आपत्तियों के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाता है. एग्जाम एक्सपर्ट द्वारा सवालों को सॉल्व करके फाइनल आंसर-की जारी की जाती है. इसके बाद रिजल्ट जारी होता है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


Previous Update –

SSC Exam Answer Key 2021 Download : The Staff Selection Commission has issued ‘Answer Key’ of Tier 1 of the first phase of the Joint Graduation Level Examination of the year 2020 as well as invited objections from the candidates regarding the ‘Answer Key’.

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाईंड ग्रेजुएट लेवेल एग्जाम, 2020 के पहले चरण टियर 1 परीक्षा के ‘आंसर की’ जारी कर दिये हैं। इसके साथ ही, आयोग ने सीजीएल परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है। एसएससी ने सीजीएल ‘आंसर की’ और कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट को वीरवार, 2 सितंबर 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किये। जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग की वेबसाइट से ‘आंसर की’ और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 13 से 24 अगस्त 2021 तक किया था।

इन स्टेप में डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल ‘आंसर की’ 2020

सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को अपनी रिस्पॉन्स शीट के साथ-साथ ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये ‘आंसर की’ सेक्शन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर सीजीएल ‘आंसर की’ से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘आंसर की’ से सम्बन्धित नोटिस पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। उम्मीदवारों को अपनी रिस्पॉन्स शीट और ‘आंसर की’ डाउनलोड करने का लिंक इस पीडीएफ फाइल में मिलेगा। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से रिस्पॉन्स शीट और ‘आंसर की’ डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं।

SSC Exam Answer Key 2021 Download 


2 Comments
  1. 9130797223 says

    Bharti

  2. Vijay Bodana says

    MP postman

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड