देश के सबसे बड़े बैंक, SBI और BoB लिटरल हायरिंग की तैयारी में

SBI and BOB Lateral Hiring

SBI and BOB Lateral Hiring – Many banks are moving towards digital banking for the convenience of customers. Many state-run banks are preparing for literal hiring for e-banking services. The largest banks in the country are Lateral Hiring, State Bank of India (SBI) and Bank of Baroda (BoB).

To promote digital banking, the bank will now do literal hiring at mid-level and junior level as well. In this, people associated with IT sector and private bank will be given an opportunity.

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है. आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ई-बैंकिंग सेवाओं की पूर्ति के लिए लिटरल हायरिंग की तैयारी में हैं.

क्या है लिटरल हायरिंग?

लिटरल हायरिंग वो प्रक्रिया है जिसमें किसी विशेष कार्य के लिए विशेषज्ञ की भर्ती किसी दूसरे संस्थान से की जाती है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के मुताबिक, डायरेक्ट हायर किए कर्मचारी और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की सैलरी भी अलग-अलग होती है. इंटरनल कैंडिडेड एक परमानेंट एम्प्लोई होता है. जबकि लिटरल हायरिंग वाले कर्मचारी एक संविदा पर भर्ती किए जाते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका

बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल लेंडिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसे कुछ वर्टिकल के लिए लेटरल हायरिंग कर रहा है. अप्रैल 2019 में देना बैंक और विजया बैंक का BoB में विलय कर दिया था. वित्त वर्ष 2015 के अंत में बैंक में 84,000 से अधिक कर्मचारी थे. इसके मोबाइल बैंकिंग ग्राहक साल दर साल आधार पर 31 दिसंबर तक दोगुने से अधिक हो गए हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा कॉन्ट्रेक्ट बेस पर मिड लेवल और जूनियर लेवर पर लिटरल हायरिंग के कंसल्टेंट नियुक्त करने की योजना बना रहा है

SBI इन पदों पर देगा जॉब  का अवसर

एसबीआई ने अपने FY20 की रिपोर्ट में कहा कि वो अपने वेल्थ मैनेजमेंट, आईटी, इंफोर्मेशन सेक्योरिटी, रिस्क एवं क्रेडिट एरिया को देखने के लिए कॉन्ट्रेक्ट आधार पर लिटरल हायरिंग कर रहा है.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड