?आखरी तारीख- सीनियर टीचर के 9760 पदों पर वैकेंसी निकली है.

Rajasthan Teacher Recruitment 2022-Senior Teacher Bharti

Rajasthan Shikshak Bharti 2022 – Rajasthan Public Service Commission has released the recruitment of 9760 Senior Teacher Posts of Secondary Education Department. It will be in different subjects. Candidates will be able to apply for these from April 11. Last date will be 10th May 2022 till 12 midnight. Youths in the age group of 18 to 40 years (by January 1, 2023) will be able to apply for this. The selection of the candidate will be through exam. All questions will be of objective type. The exam center and date will be informed later.

राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक पदों (Rajasthan Government Job) पर बंपर भर्ती निकली हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Recruitment 2022) ने सीनियर टीचर ग्रेड टू कांपटीटिव एग्जाम 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया (RPSC Senior Teacher Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 9760 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भी जान लें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 11 अप्रैल 2022 से. इन पदों (Rajasthan Senior Teacher Bharti) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आपको आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has issued a notification for the bumper recruitment of Senior Teacher posts. According to the released notification, a total of 9760 posts of TGT teachers will be recruited in the state. To apply in this, candidates have to go to the official website of RPSC, rpsc.rajasthan.gov.in. There is a great opportunity for the youths who are looking for government jobs in the posts of teachers in Rajasthan. In this the process of application has not started yet. In this (RPSC TGT Recruitment 2022) the process of application has started from 11 April 2022

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी (RPSC Senior Grade II Teacher TGT Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2022 तक चलेगी. इसमें फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. फिलहाल एग्जाम की तारीख और एडमिट कार्ड को लेकर कोई डिटेल्स नहीं जारी हुई है

वैकेंसी विवरण –

  1. कुल पद – 9760
  2. अंग्रेजी – 1668 पद
  3. हिंदी – 1298 पद
  4. गणित – 1613 पद
  5. संस्कृत – 1800 पद
  6. साइंस – 1565 पद
  7. सामाजिक विज्ञान – 1640 पद
  8. पंजाबी – 70 पद
  9. उर्दू – 106 पद

RPSC TGT Recruitment: वैकेंसी डिटेल्स

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर टीचर्स के कुल 9760 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सीनियर टीचर 2 नॉन टीएसपी एरिया (RPSC Senior Teacher II Non TSP Area) के लिए कुल 8397 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं सीनियर टीचर टीएसपी एरिया (RPSC Senior Teacher II TSP Area) के लिए 1313 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा सीनियर टीचर 2 सहरिया एरिया (RPSC Senior Teacher II Saharia Area) में 50 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

योग्यता और आयु सीमा

राजस्थान में सीनियर टीचर के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता –

आरपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर विषय के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर कैंडिडेट का संबंधित विषय में यूजीसी से मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन से डिग्री या डिप्लोमा करना जरूरी है

एप्लीकेशन फीस

इस वैकेंसी में 11 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

RPSC Teacher Bharti: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in के लिंक पर क्लिक करें.
सीटिजन ऐप ( G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा.
एक नया पेज खुलेगा, इसमें आईडी प्रूफ की डिटेल भर कर उसे अपलोड करना होगा.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेब साइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी और फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा.

How to Apply For Rajasthan  Sarkari Naukri

  • Check the eligibility from the official notification
  • Click on the Apply Online Link given below
  • Fill the application form
  • Upload the required documents
  • Pay Fees
  • Print the application Form

Rajasthan Shikshak Bharti 2022  – The education department has started preparations for the grade second recruitment process. Request has been sent to Rajasthan Public Service Commission for the posts of Subject Teacher. After this, in a few days, the commission will issue an advertisement for recruitment to the posts of Grade II. It is expected that the recruitment process will be completed by July-August. The Education Department has sent a recommendation to the commission for 9 thousand 760 posts. It has maximum number of Sanskrit subject posts. 1800 teachers will be recruited for this subject. At the same time, at least 70 posts of Punjabi are to be recruited.

Rajasthan Shikshak Bharti 2022 

शिक्षा विभाग ने ग्रेड सेकंड भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सब्जेक्ट टीचर के पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को रिक्वेस्ट भेज दी गई है। इसके बाद कुछ ही दिनों में आयोग ग्रेड सेकंड के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई-अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 9 हजार 760 पदों के लिए आयोग को सिफारिश भेजी है। इसमें सबसे ज्यादा संस्कृत सब्जेक्ट के पद हैं। इस विषय के 1800 टीचर्स की भर्ती की जाएगी। वहीं, सबसे कम पंजाबी के 70 पदों पर भर्ती होनी है।

Education Department Rajasthan Bharti 2022

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से आयोग सचिव को भेजे गए पत्र में टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के पदों का वर्गीकरण किया गया है। पदों का क्लासिफिकेशन संभागवार किया गया है। इसी आधार पर जिलों में ग्रेड सेकंड के पदों पर भर्ती होगी। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2018 के बाद यह सीधी भर्ती हो रही है। भर्ती के लिए प्रोसेस राजस्थान लोक सेवा आयोग करेगा। चयनित टीचर्स की सूची बाद में शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। इसका रिकार्ड चैक करने के बाद विभाग संभाग व जिलेवार नियुक्ति की जाएगी।

सबसे ज्यादा संस्कृत के पद – Rajasthan Primary Education Department Recruitment 2022

राज्य की गहलोत सरकार ने सबसे ज्यादा संस्कृत के पद भरने का निर्णय किया है। इसमें नॉन टीएसपी एरिया में 1519 और टीएसपी एरिया में 281 पदों पर भर्ती होगी। दरअसल, संस्कृत के पद ही सबसे ज्यादा खाली है। इसके अलावा अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी और उर्दू विषयों पर सर्वाधिक भर्ती होने जा रही है। उर्दू के महज 106 पदों पर ही भर्ती होगी।

किस पद पर कितनी भर्ती – Rajasthan Teacher Bharti 2022

विषय नॉन टीएसपी टीएसपी कुल पद
अंग्रेजी 1517 151 1668
गणित 1369 244 1613
संस्कृत 1519 281 1800
विज्ञान 1393 172 1565
हिन्दी 1177 121 1298
सामाजिक विज्ञान 1308 332 1640
पंजाबी 70 0 70
उर्दू 94 12 106
कुल 8447 1313 9760

 


Rajasthan Shikshak Bharti 2022  : Rajasthan Elementary Education Department has issued Bumper Recruitment Notification for various posts. Rajasthan Govt has issued notification for BSTC Level 1 Teachers, B.Ed Teacher Level 2 for a total of 32000 Vacancies in the Elementary Education Department of Rajasthan Government. Those candidates who are intended to make their career in Teaching Field must apply here before that go through below article nad apply for Rajasthan Shikshak Bharti 2022: 

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022

Last Date has been extended. New date for applying is till 16th Feb 2022

Rajasthan Shikshak Bharti 2022

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कुल 32000 रिक्तियों के लिए बीएसटीसी स्तर 1 शिक्षक, बी.एड शिक्षक स्तर 2 की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। आरईईटी परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी, 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 से संबंधित सभी विवरण जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, पाठ्यक्रम, परिणाम, पिछले पत्र, आदि नीचे दिए गए हैं।

There is good news for the youth who are looking for government teacher job (Government Teacher/Sarkari Naukari). Rajasthan Elementary Education Department has sought applications for the posts of Primary Teachers and Upper Primary Teachers (Rajasthan Teacher Recruitment 2022). Interested candidates who want to apply for these posts can apply by visiting the official website recruitment.rajasthan.gov.in. The last date to apply for these posts (Rajasthan Teacher Recruitment 2022) is 16 February.

Vacancy Details
Exam Name Total
Primary & Upper Primary Teacher Level 1 (Non TSP) 11940
Primary & Upper Primary Teacher Level 1 (TSP) 3560
Primary & Upper Primary Teacher Level 2 (Non TSP) 13865
Primary & Upper Primary Teacher Level 2 (TSP) 2635

shikshak bharti rajasthan

Rajasthan Education Department has issued notification for recruitment of Rajasthan Primary and Upper Primary School teachers. Applicants can apply online for a total of 32000 posts in Rajasthan Teacher Bharti 2022. In Rajasthan Teacher vacancy 2022, there is a golden opportunity for DAD and BEd pass applicants to apply. Candidates have to apply before last date 07/01/2022 to apply in online mode. Rajasthan Teacher Bharti 2022 Notification pdf link is given below in this post. Eligible candidates for Rajasthan Teacher Recruitment 2022 can apply online in the prescribed format before the last date. For complete information related to Rajasthan 32000 Teacher Recruitment 2022 candidates see the information given in the tables below. For other Rajasthan government job and private job & career related news and updates please click on MahaBharti.in/Hindi

Rajasthan Teachers Recruitment 2022

Recruitment Organization Elementary Education Department, Rajasthan
Post Name Level-1 and Level-2 Teacher
Vacancies 32000
Salary/ Pay Scale Varies Post Wise
Job Location Rajasthan
Last Date to Apply February 16, 2022
Mode of Apply Online
Official Website education.rajasthan.gov.in

Rajasthan Elementary Education Board has issued the press release  regarding the Upcoming Teaching Jobs in Rajasthan Education Department in 2022.

Rajasthan Shikshak Bharti 2022

पद की संख्या – No Of Posts

  • कुल 32000 रिक्तियां

पद का नाम – Post Name

  • बीएसटीसी स्तर 1 शिक्षक, बी.एड शिक्षक स्तर 2

रिक्ति विवरण- (Vacancy Details For Rajasthan Teachers Recruitment 2022)

Post Name Vacancy
Level-1 Teacher (Non-TSP) 11940
Level-1 Teacher (TSP) 3560
Level-2 Teacher (Non-TSP) 13865
Level-2 Teacher (TSP) 2635

शैक्षणिक योग्यता – Educational Details

Post Name Qualification
Level-1 Teacher (Non-TSP) 12th Pass + BSTC/ D.Ed/ B.El.Ed/ D.El.Ed/ Special D.Ed + REET Qualified
Level-1 Teacher (TSP) 12th Pass + BSTC/ D.Ed/ B.El.Ed/ D.El.Ed/ Special D.Ed + REET Qualified
Level-2 Teacher (Non-TSP) Graduation + B.Ed +REET Qualified
Level-2 Teacher (TSP) Graduation + B.Ed +REET Qualified

Raj Shikshak Bharti 2022 आयु सीमा – Age Limit 

  • 18-40 Years (As on 1.1.2023)

Application Fee (Both Paper I & II)

  • For General/ OBC/ EWS: Rs. 100/-
  • For Non Cremy Layer/ OBC: Rs. 70/-
  • For SC/ ST/ PWD/ Saharia: Rs. 60/-
  • Payment Mode: through Online Banking/ Credit Card/ Debit Card etc 

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 Leval 1

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Tsp Level I  General Education Districtwise and Categorywise  post Details 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non tsp Level I General Education Districtwise and Categorywise  post Details 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 TSP Level I Details Advertisement 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non tsp Level I Details Advertisement 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 short Advertisement 31-12-2021

Rajasthan Shikshak Bharti 2022 Leval 2

Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Tsp Level II General Education  Districtwise and Categorywise  post Details 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non Tsp Level II General Education  Districtwise and Categorywise  post Details 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 TSP Level II Details Advertisement 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 Non tsp Level II Details Advertisement 31-12-2021
Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment,2021-22 short Advertisement 31-12-2021

How to Apply For Rajasthan Shikshak Online Application 2022

  • Check the eligibility from the official notification
  • Click on the Apply Online Link given below
  • Fill the application form
  • Upload the required documents
  • Pay Fees
  • Print the application Form

FAQ – राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई है ?

  • राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक (गैर टीएसपी और टीएसपी स्तर II) के लिए 32000 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

राजस्थान शिक्षक योग्यता क्या है?

  • Rajasthan Teacher Recruitment के लिए अभ्यार्थी को 12वीं / ग्रेजुएट / बीएड / डीएड पास होना चाहिए हैं।

Rajasthan Shikshak Bharti 2021  – Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot announced a record 60 thousand recruitments in the education department on Dhanteras. 31 thousand of teacher in school education, 9862 of basic computer instructor, 295 of senior computer instructor, 6000 of lecturer, 10 thousand of second class, 1 thousand of teacher (special education), 460 of library grade II, 461 of physical teacher II There will be recruitment on 461 posts of Physical Teacher III and 461 of Laboratory Assistant. Rajasthan State Education Regulatory Authority will be formed to fix fees of higher education and private institutions.

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों में 60 हजार पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी। राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्विट कर यह सूचना दी है। मंगलवार, 2 नवंबर 2021 राजस्थान शिक्षा विभाग की रिव्यू मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए जिसमें बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती भी शामिल है। इसके अलावा, स्कूलों को अपग्रेड करने और काफी समय से बीच में अटकी सरकारी भर्तियों पर चर्चा हुई।

सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में बताया कि शिक्षक, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, लेक्चरर, सेकेंड ग्रेड टीचर, बेसिक एजुकेशन टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर जैसे विभिन्न पदों पर रिक्त पदों को भरने का फैसला किया गया है। सीएम ने ट्वीट में, मीटिंग के बाद हुए फैसलों का एक नोटिस भी शेयर किया है।

60,000 शिक्षकों की भर्ती
जारी नोटिस के अनुसार, स्कूल शिक्षा में विभिन्न पदों पर 60000 भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इनमें टीचर के 31000 पद, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 9862 पद, सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 पद, लेक्चरर के 6000 पद, सेकेंड ग्रेड टीचर के 10,000 पद, स्पेशल एजुकेशन टीचर के 1000 पद, लाइब्रेरियन ग्रेड-2 के 460 पद, फिजिकल एजुकेशन टीचर ग्रेड-2 के 461 पद व ग्रेड-3 के 461 पद और लैब असिस्टेंट के 461 पद शामिल हैं।

बीच में अटकी सरकारी भर्तियों पर लिया ये फैसला
बैठक के बाद काफी समय से बीच में लटकी पड़ी सरकारी भर्तियों पर भी जरूरी फैसले लिए गए। पीटीआई ग्रेड-3 भर्ती 2011 के 193 पद, सीनियर टीचर भर्ती 2016 के 444 पद की वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा, लेक्चरर भर्ती 2018 की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


Rajasthan Shikshak Bharti 2021 – The Education Department has given good news to the unemployed people of the state before Diwali. The department has opened the way for 5000 recruitments by resolving the various recruitments that have been stuck in the court for a long time. Under this, 637 physical teachers and senior teachers will soon get job opportunities.

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के बेरोजगारों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। विभाग ने न्यायालय में लंबे समय से अटकी विभिन्न भर्तियों को सुलझाकर 5 हजार भर्तियों की राह खोली है। इसके तहत 637 शारीरिक शिक्षक व वरिष्ठ अध्यापकों को जल्द ही नौकरी का अवसर मिलेगा

राजस्थान शिक्षा विभाग में लंबित भर्तियों को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसमें पिछले 23 वर्षों में हुई शिक्षक भर्तियों सहित कई भर्तियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी मुद्दों की समीक्षा की गई। सरकार की ओर से लिए गए फैसलों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका मिल सकता है। विभाग ने पीटीआई भर्ती-2011 की एसएलपी वापस लेने और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 भर्ती में प्रतीक्षा सूची जारी करने का निर्णय किया है।

पीटीआई के 193 पदों पर और वरिष्ठ अध्यापक के 444 पदों सहित कुल 637 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाने का ऐलान किया गया है।। बैठक में डोटासरा ने रीट 2021 व कम्प्यूटर शिक्षक सहित अन्य भर्तियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई।

 

 


Rajasthan Shikshak Bharti 2021 –  राजस्थान में शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्ति इसी महीने जारी की जाएगी। राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘मैं इस मंच पर कहना चाहता कि अक्तूबर में 29000 और पदों के लिए भर्तियां निकलेंगी, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह सोच है कि मेहनत करने वाले हमारे बच्चों को नौकरियां मिलें।’

इसके साथ ही डोटासरा ने हाल ही में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित गड़बड़ी को लेकर सरकार पर निशाना साधने वाली विपक्षी दल भाजपा के नेताओं पर हमला बोला। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि जिन शानदार व्यवस्थाओं के साथ रीट परीक्षा आयोजित हुई उसके लिए वह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने जा रही है। डोटासरा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार भी रही, बयान करने वाले यही लोग मंत्री थे लेकिन कार्रवाई नहीं की और नकल गिरोह पनपते रहे।

डोटासरा ने कहा, ‘आपके पास भी संसाधन थे, आपकी सरकार थी पर आप चैन की नींद सोते रहे नकलची गिरोह पनपते रहे।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नकलचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और मौजूदा सरकार ने ऐसे लोगों को पकड़कर दिखा दिया। मंत्री ने कहा,’अगर कोई गलती हुई है, गड़बड़ी हुई है, बेईमानी हुई तो बताइए हम जांच कराने को तैयार हैं, दोषी को दंडित करने को तैयार हैं।’ उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा एवं अन्य के खिलाफ भी निशाना साधा और कहा कि वे बच्चों को बरगला रहे हैं।


Rajasthan Shikshak Bharti 2021 – There is big news for the youth who are looking for the job of computer teacher. The Rajasthan government decided to recruit 10,453 for this post by creating a new cadre of computer teacher. With the aim of improving the quality of education in government schools and connecting students with computer education, the state government has decided to create a new cadre of computer teachers.

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 –

राजस्थान सरकार ने कंप्यूटर शिक्षक का एक नया कैडर बनाते हुए इस पद पर 10,453 भर्तियां करने का फैसला शनिवार को किया. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है. जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Vacancy Details – Rajasthan Teacher Recruitment 2021

भर्ती के जरिए 9862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक, 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

Recruitment Process Details –

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021

प्रथम चरण में प्रत्येक जिले एवं प्रखंड में सर्वाधिक नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए एक-एक पद सृजित किया जाएगा. वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से 75 प्रतिशत पद सीधी भर्ती तथा 25 प्रतिशत पद विभाग में कार्यरत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों में से संवीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे.

जानें कितनी होगी सैलरी – Rajasthan Shikshak Bharti 2021

संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18,500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. वहीं, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को 23,700 रुपए और पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 33,800 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी छात्र नोटिफिकेशन में देख सकेंगे.

Table of Contents


1 Comment
  1. UMA PATEL says

    M.p. bale bhar skate hai phorm

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड