राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन

Rajasthan Police Bharti 2022 | Rajasthan Police Vacancy 2022

Rajasthan Police Bharti 2022  – Rajasthan Police Vacancy 2022 : There is a vacancy for Administrative Assistants Posts in Rajasthan Police. This recruitment will be carrie out in the Department of Excellence for Investigation, Jaipur. This recruitment has been done on contract basis (Contractual Jobs). Interested candidates must read the notification issued by the department before applying. The contract period will be till 31st December 2022. However, it can be extended further depending on the performance. The last date for applying is 27th January 2022. Further details about Rajasthan Police Bharti 2022 are as given below

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police Jobs) में प्रशासनिक सहायकों के पद पर वैकेंसी आई है. यह भर्ती एक्सीलेंस फॉर इन्वेस्टिगेशन विभाग, जयपुर में निकली है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर (Contractual Jobs) निकाली गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. कॉन्ट्रैक्ट की अवधित 31 दिसंबर 2022 तक रहेगी. हालांकि प्रदर्शन के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

वेतन – Rajasthan Police Bharti 2022 Salary Details

चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रतिमाह और टीए-डीए भी दिया जाएगा. वहीं कर्मचारियों को राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक काम करना होगा. पूरे सालभर में कर्मचारियों को 12 कैजुअल लीव दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां भी दी जाएंगी.

कैसे करें आवेदन – How To Apply For Rajasthan Police Bharti 2022 

– इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना डिटेल्ड रिज्यूमे और कवर लेटर cdpsmrpa.research@gmail.com पर मेल करना होगा.
– साथ ही आवेदन की हार्ड कॉपी कोद दिए गए पते पर भेंजे- असिस्टेंट डायरेक्ट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अभिज्ञान भवन।
राजस्थान पुलिस एकेडमी, एसबीआई एटीएम के पास, पानीपेच, नेहरु नगर, जयपुर- 302016.
– आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल का अनुभव प्रशासनिक कार्यों में सहयोग का होना चाहिए

क्या करना होगा काम  – Work to do under Rajasthan Police Vacancy 2022

Administrative cooperation in the work of Center of Excellence for Investigation.
– Filing of documents and circulars.
Must be useful in MS Office.
– Making notes for workshops, conferences, trainings, webinars.
– Daily office management. and others

Minimum 7 years of work experience for the application.

योग्यता : Educational Details

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित किया गया हैं। इसकी जानकारी आप नोटिश से प्राप्त करें।

चयन प्रक्रिया : Rajasthan Police Bharti Selection Process 2022

  • राजस्थान पुलिस के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इन्वेस्टिगेशन विभाग, जयपुर में प्रशासनिक सहायकों के पदों  पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के द्वारा होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : Important Date For Centre of Excellence for Investigation Rajasthan Bharti 2022

  • इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इन्वेस्टिगेशन विभाग, जयपुर के पदों पर 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी करने का स्थान :

  • जयपुर।

Rajasthan Police Bharti 2022 – For the youth who are dreaming of becoming a constable in the police department, soon thousands of posts can be recruited in Rajasthan. For this the approval of the government has already been given and now the recruitment process is to start.

राजस्थान पुलिस (RP) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल (Constable) के विभिन्न 4438 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 10 नवंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

शैक्षणिक योग्यता -Rajasthan Police Bharti 2022

कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए. कंप्यूटर, फिजिक्स या मैथ से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. कॉन्स्टेबल (बैंड) के पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

यहां देखें वैकेंसी डिटेल -Rajasthan Police Bharti 2022

कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)- 4161 पद
कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन)- 154 पद
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर)- 100 पद
कॉन्स्टेबल (बैंड)- 23

राजस्थान में 4,438 पदों पर भर्ती

अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही राजस्थान में पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का अवसर दिया जा सकता है। इसके लिए अगले महीने भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत भी की जा सकती है। दरअसल, राजस्थान में 4,438 पदों पर भर्ती होनी है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने यानी सितंबर 2021 में शुरू हो सकती है। वहीं राजस्थान पुलिस के द्वारा इस संबंध में जल्द ही विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है जिसमें आवेदन प्रक्रिया से लेकर शुल्क और शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी शामिल होगी। अभ्यर्थी नियमित अपडेट के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और जल्द ही आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स को अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस फ्री-कोर्स को ज्वॉइन कर लेना चाहिए जहां पर निशुल्क कोर्स की मदद से प्रतियोगी स्टूडेंट्स की उनकी परीक्षा की पक्की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कराया जा रहा है।

कब और कितने पदों पर होगी भर्ती जानिए पूरी डिटेल्स

आपको बता दें कि राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में अगले दो सालों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती की जा सकती है। इसके संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी है। प्रस्ताव के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कॉन्स्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी।

 


Rajasthan Police Bharti 2021 – There is a relief news for candidates waiting for police recruitment in Rajasthan, As RPSC issued POLICE SI Notification For Rajasthan Police Job Opening For 81 Vacant Posts. Get Complete Detailed Like Application Process, Education Qualification, Age Limit, Application Form Starting & Closing Date for Rajasthan Police Bharti 2021

राजस्थान पुलिस में एसआई/प्लाटून कमांडर के कुल 81 पदों के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी।

Rajasthan Police SI Recruitment 2021

Rajasthan Police SI Bharti 2021 – राजस्थान पुलिस में सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसआई/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है।  इस भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत संगठन में 81  पदों को भरा जाएगा . इन पदों के लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं वि आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2021 को फिर से ओपेन की जा रही है और 14 जुलाई 2021 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुकभागीय विज्ञापन Rajasthan Police Recruitment 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक के माध्यम से अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

In Rajasthan Public Service Commission (RPSC), there is a vacancy for SI/ Platoon Commander  (Sports Quota). Applicants who are seeking a  Graduate Job can grab this chance of getting recruited in Rajasthan Lok Seva Aayog and apply for the same till 14th July 2021. To find out other eligibility criteria click on the direct links given below and Go through this post about Rajasthan Police Bharti 2021:

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

Rajasthan Police Bharti 2021

पद की संख्या – No Of posts
  • कुल 81 रिक्तियां
पद का नाम – Post Name
  • एसआई/प्लाटून कमांडर
राजस्थान पुलिस रिक्ति विवरण- Vacancy Details
Post Name Total Post
SI/ Platoon Commander 81

Vacancy Details 

Post Name Total
Sub Inspector (Male) 47
Sub Inspector (Female) 34
Total 81

राजस्थान लोक सेवा आयोग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता- 

  • इन पदों के लिए ग्रेजुएट (किसी भी विषय से) आवेदन कर सकेंगे।
  • देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

Salary Details Rajasthan Police Bharti 2021

वेतनमान-

  • पे मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे -4200 / -)
Rajasthan Police आयु सीमा-
  •  न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष के कम |
Rajasthan Police Vacancy- आवेदन शुल्क
  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रूपये 400/-
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणीके अन्य पिछड़ा वर्ग / अति अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु: रूपये 350/-
  • समस्त नि:शक्तजन , राजस्थान की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम हैं, के आवेदकों हेतु : रूपये 350/-
चयन प्रक्रिया- Selection Process
  • अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) में ऑब्जेक्टव प्रश्न होंगे।

Important Dates Rajasthan Police Bharti 2021

महत्वपूर्ण तिथियाँ- Important Dates

  • आवेदन करने की तिथि: 30 जून 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2021
  • Commencement of on-line registration of application : 30-Jun-2021
  • Closure of registration of application: 14-Jul-2021
  • Last date for printing your application : 31-Dec-2021
  • Closure for online fee payment : 14-Jul-2021
  • Closure for fee payment at kiosk: 14-Jul-2021

How To Apply For Rajasthan SI Recruitment 2021

  • To apply for RPSC Rajasthan Police SI-PC Recruitment 2021, candidates need to login by clicking on the link activated on the commission’s portal or by directly visiting the Rajasthan government’s SSO portal, sso.rajasthan.gov.in.
  • If you have not already registered, then first you have to click on the registration tab and submit by filling the requested details.
  • Then by login with the help of allotted SSO ID or Username and your password, candidates will be able to submit their application.

Raj Police Sub Inspector Bharti 

  • पुरुष उम्मीदवार के लिए:
    • ऊंचाई: 168 सेंटीमीटर
    • सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर व फूलने पर 86 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव )
    • वजन: लागू नही
  • महिला उम्मीदवार हेतु :
    • ऊंचाई: 152 सेंटीमीटर
    • सीना लागू नही
    • वजन: 47.5 किलोग्राम

 


युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी !! राजस्थान पुलिस में होगी कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती, CM ने दी मंजूरी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 – Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

Rajasthan Police Bharti 2021  – There is great good news for the youth who are dreaming of getting a job in Rajasthan Police. The Gehlot government has decided that 8438 posts of police constables will be recruited in Rajasthan police in the next two years. Chief Minister Ashok Gehlot has given administrative sanction for the recruitment of these posts during the year 2021-22 and 2022-23 on the proposal of the Home Department.

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Exam Date 2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 की तिथि का ऐलान कर दिया। आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी ताजा नोटिस में कहा है कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2021 को कराया जाएगा।

परीक्षा का पैटर्न – Rajasthan Police SI Exam Pattern

लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) में ऑब्जेक्टव प्रश्न होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया जाएगा।

प्रस्ताव के अनुसार, राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कॉन्स्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कॉन्स्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी.

वर्तमान में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5.438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. इसके अतिरिक्त, चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है.

अशोक गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को राजस्थान पुलिस में नौकरी के अवसर मिल सकेंगे. साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस कॉन्स्टेबल के नियोजित होने पर पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था के प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण के कार्य और अधिक प्रभावी रूप से कर पाएगा.

Table of Contents


2 Comments
  1. Divyanshu says

    My name is Divyanshu I am student 8th class

  2. Divyanshu says

    I am student 8th class

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड