युवाओं के लिए खुशखबर – शिक्षा और चिकित्सा विभाग में 65 हजार पदों पर भर्तियां

Rajasthan Mega Bharti 2021

Rajasthan Mega Bharti 2021 – There is good news for lakhs of unemployed people of the state. In the coming days, the government will do bumper recruitments. The maximum number of 60 thousand posts will be filled in the education department and 5000 posts will be filled in the medical department. Approval has been received from Finance Department. Now according to the cadre, preparations are being made to send the candidates to RPSC or Staff Selection Board for recruitment to these posts. After that the recruitment process will start. The agency for recruitment to some posts is yet to be decided. Their recruitment process will proceed after the agency is decided.

राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में आने वाले दिनों में 60 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग में की जाएंगी. इसमें सबसे ज्यादा 60 हजार नियुक्तियां शिक्षा विभाग में की जाएंगी.

दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को लेकर वित्त विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है. अब कैडर के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी या कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजने की तैयारी है. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. कुछ पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी तय होना अभी बाकी है. लेकिन जल्द ही इन एजेंसियों को भी तय कर लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक अस्पतालों के प्रबंधन के लिए पहली बार हॉस्पिटल केयर टेकर की भर्ती को मंजूरी दी गई. इस भर्ती के लिए एमबीए पास युवा आवेदन कर सकेंगे. इसमें पहले चरण में 55 पदों पर भर्तियां होंगी. अधिक जानकारी इस बारे में जल्द जारी की जाएगी.

वहीं, इस बार लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के नियम बदलेंगे. भर्ती अब लिखित परीक्षा के जरिए होगी. इससे पहले इस पद पर भर्ती केवल डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त अंक, शैक्षिक योग्यता के अंकों के 70 प्रतिशत और अनुभव के अंकों के अधिकतम 30 प्रतिशत मिलाकर मेरिट तैयार की जा रही थी.

इधर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की भी तैयारियां की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीट एग्जाम का आंसर की 20 अक्टूबर तक, जबकि रिजल्ट नवंबर में जारी किया जा सकता है.

किस कैडर के कितने पदों पर होगी भर्ती

चिकित्सा विभाग

चिकित्सा अधिकारी 864 आरपीएससी
नर्स ग्रेड सेकंड 1250 आरपीएससी
हॉस्पिटल केयर टेकर 55 आरपीएससी
लैब टेक्नीशियन 900 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
सहायक रेडियोग्राफर 800 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
एएनए 1155 चिकित्सा या राज. कर्मचारी चयन बोर्ड शिक्षा विभाग

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 31000 प्रारंभिक शिक्षा विभाग

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 10453 शिक्षा विभाग या अन्य कोई भर्ती एजेंसी
स्कूल व्याख्याता 3000 आरपीएससी
शिक्षा विभाग में अन्य पद 16000 पदों के वर्गीकरण के बाद कैडर के अनुसार एजेंसी तय होगी
अन्य विभागों में

{मोटर वाहन उप निरीक्षक 181 पद {प्रयोगशाला सहायक कॉलेज शिक्षा 363 पहली बार लैब टेक्नीशियन व सहायक रेडियोग्राफर की लिखित परीक्षा ! इस बार लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के नियम बदलेंगे। भर्ती अब लिखित परीक्षा के जरिए होगी। इससे पहले इस पद पर भर्ती केवल डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त अंक, शैक्षिक योग्यता के अंकों के 70 प्रतिशत और अनुभव के अंकों के अधिकतम 30 प्रतिशत मिलाकर मेरिट तैयार की जा रही थी।

हॉस्पिटल केयरटेकर भर्ती, पहली बार एमबीए डिग्रीधारी लगेंगे

सरकार ने अस्पतालों के प्रबंधन के लिए पहली बार हॉस्पिटल केयर टेकर की भर्ती को मंजूरी दी है। पहले चरण में 55 पदों पर भर्ती होगी। अस्पताल प्रबंधन, हॉस्पिटल केयर में एमबीए, पीजीडी (दो साल का नियमित) कोर्स करने वाले आवेदन कर सकेंगे। पिछली लैब टेक्नीशियन भर्ती व सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के समय पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन में हुए फर्जीवाड़े के मद्देनजर अब रजिस्ट्रेशन में सख्ती बरती जाएगी।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड