NVS Entrance Exam-16 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा

NVS Entrance-exam-2021 New Exam Dates – जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 16 मई को आयोजित की जाने वाली 8वीं की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है. समिति की तरफ से यह फैसला देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test-2021 for admission of students in Jawahar Navodaya Vidyalayas to Class VI for the session 2021-22 which is scheduled on “16.05.2021” in all the states and UTs other than Mizoram, Nagaland and Meghalaya is postponed due to administrative reasons. The rescheduled date will be notified at least 15 days prior to the date of selection test.

नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से कहा कि गया है कि परीक्षा की न्यू डेट एग्जाम से 15 दिन पहले जारी की जाएगी. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी की जाएगी. ऐसे में 8वीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के अभिभावकों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in समय-समय पर चेक करते रहे.

 

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 8वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली चयन परीक्षा जो कि सभी राज्यों और मिजोरम और नगालैंड को छोड़कर केंद्रशासित प्रदेशों में 16 मई को निर्धारित थी. उसे अब स्थगित किया जा रहा है.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने परीक्षा की तारीखों को बदला है, इसके पहले यह परीक्षा 10 अप्रैल को होने वाली थी. उस वक्त प्रशासनिक कारणों की वजह से इस परीक्षा को टाल दिया गया था. वहीं, अब कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया गया है.

a


1 Comment
  1. Gaurabh says

    I want exam
    Plz plz me kar sakta ho

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड