NCERT ने जारी किया नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम स्टेज-2 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NTSE Admit Card

NTSE Admit Card

NTSE Admit Card – The National Council of Education Research and Training has released the second stage admit card (NCERT NTSE Stage-2 Admit card) of the National Talent Search Examination to be held this year. Along with this, the list of exam centers (NTSE Exam Center) has also been released by NCERT

 
NCERT की ओर से NTSE स्टेज-2 परीक्षा (NCERT NTSE Stage-2 Exam) 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सिर्फ वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने NTSE स्टेज-1 की परीक्षा पास की है.
NTSE Admit Card
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने इस साल होने वाले नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम के दूसरी स्टेज का एडमिट कार्ड (NCERT NTSE Stage-2 Admit card) जारी कर दिया है. इसके साथ ही एनसीईआरटी की ओर से एग्जाम सेंटर (NTSE Exam Centre) के लिस्ट भी जारी कर दिए गए हैं. एनसीईआरटी देश के कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download NTSE Admit card) कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें NTSE Admit Card

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर Program फोल्डर में जाएं. इसमें सबसे ऊपर National Talent Search Exam का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करते ही आपको एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखने लगेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download NTSE Admit card) कर सकते हैं.

Direct Link To Download Hall Ticket –  Admit card for NTS Stage-II Examination-2020

मिलती है स्कॉलरशिप

पिछले साल कोरोना के वजह से NTSE स्टेज-दो की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. यह परीक्षा 10 मई को होने वाली थी. वहीं बता दें कि दसवीं में पढ़ने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल. स्टेज-2 की परीक्षा में सफल विद्यार्थी को 11वीं और 12वीं में सालाना 12 हजार रुपए तक का स्कॉलरशिप भी मिलता है. इसके बाद उच्च स्टार की पढाई के लिए भी नियमानुसार स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके बाद स्नातक से पीएचडी तक यूजीसी नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है.

बिहार में 691 छात्रों का होगा सेलेक्शन

इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के 691 छात्रों का सेलेक्शन होगा. इसमें जनरल केटेगरी के साथ आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) जनरल, ओबीसी वर्ग, ओवर पिछ़ड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग की महिला भी शामिल हैं. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग छात्र के लिए अलग-अलग कोटा है.

NHM MP Bharti 2021


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड