मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती : करीब 6 हजार पदों पर किन्हें नौकरी मिलेगी? जानिए

MP Teacher Recruitment 2022 -Apply Online @mpskills.gov.in

MP Teacher Recruitment 2022 – The MP government has given a big relief to those selected teachers who have been waiting for appointment for three years, who were declared invalid in document verification in the MP Teacher Recruitment 2022 of higher secondary teacher and secondary teacher in Teacher Eligibility Test 2018. The government has relaxed the rules of double degree and allied subject category. Now such selected teachers who have obtained a degree in the same session from private, correspondence or distance education and other regular studies, they will be able to get appointment. Inder Singh Parmar, Minister of State for School Education (Independent Charge) and General Administration gave this information.

तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे डबल डिग्री और एलाइड सब्जेक्ट कैटेगरी के चयनित शिक्षकों को सरकार ने राहत दी है। जिन्होंने एक ही सेशन में एक डिग्री प्राइवेट या डिस्टेंस एजुकेशन से, तो दूसरी रेगुलर पढ़ाई कर हासिल की है, अब उन्हें नियुक्ति मिल सकेगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 में अब एक सेशन में दो डिग्री करने वाले भी मान्य होंगे, लेकिन शर्त यह है कि एक डिग्री प्राइवेट/डिस्टेंस, दूसरी डिग्री रेगुलर से होना चाहिए। अगर दोनों डिग्रियां रेगुलर से हैं तो इसे अमान्य माना जाएगा। हां, अगर दोनों डिग्रियां प्राइवेट/डिस्टेंस से हैं तो तब भी आप नियुक्ति के हकदार होंगे।

मान लीजिए आपने 2008 में B.ed रेगुलर किया है और इसी साल किसी भी सब्जेक्ट से रेगुलर ही पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। ऐसे में आप अमान्य होंगे। हां, अगर आपने इनमें से कोई एक कोर्स प्राइवेट/डिस्टेंस से किया है और दूसरा रेगुलर से किया है तो यह मान्य होगा। एक सेशन में की गईं दोनों डिग्रियां डिस्टेंस में हों या प्राइवेट में, तब भी चलेगा, बस रेगुलर एक ही वक्त में दो डिग्रियां नहीं होनी चाहिए।

M.sc माइक्रोबायोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी से जुड़े एलाइड सब्जेक्ट वाले चयनित शिक्षकों के सामने नई शर्त रखी गई है। वो यह है कि ग्रेजुएशन क्वालीफाई सब्जेक्ट से किया हो। इसका मतलब ये हुआ कि ग्रेजुएशन यानी B.sc के सब्जेक्ट्स में जूलॉजी और बॉटनी होना जरूरी है। स्कूल शिक्षा विभाग में करीब 6 हजार पदों पर नियुक्ति होना है।

सरकार के नए फैसले से किन कैंडिडेट्स को कितना फायदा मिलेगा? किन्हें नौकरी मिलेगी? एलाइड सब्जेक्ट में किसकी पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) डिग्री मान्य होगी? जानिए सब कुछ…

एक ही वक्त में एक साथ की गई दो डिग्री कैसे मान्य होंगी?

  • एक डिग्री प्राइवेट से या डिस्टेंस एजुकेशन से की हो, दूसरी डिग्री रेगुलर से हो तो ऐसे कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिल सकेगी। प्राइवेट या डिस्टेंस एजुकेशन से दोनों डिग्री एक समय पर करने पर मान्य की जाएंगी।

सबसे ज्यादा किसे लाभ होगा?

  • एक साथ दो डिग्री करने वाले ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने रेगुलर B.ed किया और इसी सत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। ऐसे लगभग 500 से ज्यादा उम्मीदवारों को लाभ होगा, जिन्होंने एक ही सत्र में दो-दो डिग्रियां ली हैं।

एलाइड सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने पर किसे लाभ मिलेगा?

  • कई उम्मीदवारों ने मेन सब्जेक्ट के सह विषय यानी एलाइड सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। मेन सब्जेक्ट के पद पर भर्ती में शामिल हुए और मेरिट में स्थान प्राप्त किया, लेकिन दस्तावेज सत्यापन के समय इनकी नियुक्ति अटका दी। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत आने वाले कुछ कैंडिडेट्स की नौकरी की राह आसान हो गई है।

बायोलॉजी के एलाइड सब्जेक्ट से PG करने वाले किन उम्मीदवारों को फायदा?

  • बायोलॉजी के एलाइड सब्जेक्ट (माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नॉलोजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, लिम्नोलॉजी, फिशरीज, बायोकेमिस्ट्री, एक्वॉकल्चर, बायोसाइंस आदि) से पीजी किया, लेकिन इन्हें नियुक्ति तब ही मिल सकेगी, जब इन्होंने ग्रेजुएशन में बॉटनी और जूलॉजी दोनों सब्जेक्ट की पढ़ाई की हो। लेकिन, इस शर्त से करीब 180 उम्मीदवारों को ही लाभ मिलेगा। यानी इन्होंने B.sc में बॉटनी और जूलॉजी तो पढ़ी, लेकिन M.sc इन विषयों से नहीं कर एलाइड सब्जेक्ट से की।

सबसे ज्यादा कौन प्रभावित?

  • एलाइड सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद नियुक्ति नहीं मिलने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बायोलॉजी विषय के लिए चयनित उम्मीदवारों की है। इनकी संख्या 300 से अधिक है। इनका कसूर सिर्फ इतना है कि इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन बायोलॉजी के एलाइड सब्जेक्ट में की। अब विभाग ने जो ग्रेजुएशन स्तर पर बॉटनी और जूलॉजी दोनों सब्जेक्ट होने पर एलाइड सब्जेक्ट की पीजी डिग्री को शिक्षक भर्ती के लिए मान्य किया है, तो यह उसमें भी फिट नहीं बैठक रहे हैं। खास बात यह है कि बायोलॉजी विषय में टॉप रैंक प्राप्त करने वाली मीना पटले को भी नियुक्ति नहीं मिल सकेगी, क्योंकि बीएससी में बॉटनी और जूलॉजी दोनों विषय नहीं है। बीएससी में जूलॉजी, केमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट थे।

एलाइड सब्जेक्ट क्या?

  • यूजी-पीजी में कई विषयों के साथ उनकी शाखाएं भी पढ़ाई जाती हैं। इन्हें सह विषय (एलाइड सब्जेक्ट) कहा जाता है। सरकारी-गैर सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस फैकल्टी में ये विषय शामिल हैं।

मेन सब्जेक्ट के इन एलाइड सब्जेक्ट होंगे मान्य

मेन सब्जेक्ट एलाइड सब्जेक्ट
मैथमेटिक्स एप्लाइड मैथ्स, स्टेटिक्स, कंप्यूटेशनल मैथमेटिक्स , इंडस्ट्रियल मैथमेटिक्स , इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स , मैथमेटिकल साइंस, प्योर मैथमेटिक्स ।
केमिस्ट्री बायोकेमिस्ट्री, एप्लाइड बायोकेमिस्ट्री, इनवायरोमेंटल केमिस्ट्री, फिजिकल केमिस्ट्री, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, एनालिटिकल केमिस्ट्री।
फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, एप्लाइड फिजिक्स, न्यूक्लियर फिजिक्स, मटेरियल फिजिक्स, मॉलिक्यूलर केमिस्ट्री।
हिंदी भाषा विज्ञान, अनुवाद विज्ञान, संस्कृत।
संस्कृत/संस्कृत साहित्य योगा।
राजनीति शास्त्र लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय संबंध, मानव अधिकार।
समाजशास्त्र सोशल वर्क, मानव शास्त्र
इतिहास आधुनिक इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, यूरोपियन हिस्ट्री, कंपोजिट हिस्ट्री।
गृहविज्ञान एमएचएससी, एक्सटेंशन एजुकेशन।
कॉमर्स अकाउंटिंग कॉमर्स, कॉस्ट अकाउंटिंग, फाइनेंस अकाउंटिंग
अर्थशास्त्र
एमए कॉमर्स, लेखा प्रबंधन, एमकॉम -लेखांकन, एमकॉम- मैनेजमेंट,एमबीए -लेखांकन/वित्त, अकाउंटेंसी, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स।
अंग्रेजी कोई भी एलाइड सब्जेक्ट नहीं है।
उर्दू कोई भी एलाइड सब्जेक्ट नहीं है।

 

 


MP Teacher Bharti 2022 –The recruitment process of special teachers for differently abled children has started in government schools of Madhya Pradesh. According to the order of the Supreme Court, letter number 2640 has been issued by the State Education Center on 11 April 2022.

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पत्र क्रमांक 2640 दिनांक 11 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र से निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी मांगी गई है। बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार CWSN विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षकों की व्यवस्था की जाना है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा स्तर के ऐसे शासकीय एवं शासन द्वारा अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की जानकारी जहां पांच या 5 से अधिक सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक दिव्यांग, ऑटिज्म एवं अन्य किसी भी प्रकार की दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों के लिए स्पेशल टीचर्स की भर्ती की जाएगी। सभी जिलों से जानकारी प्राप्त होने के बाद रिक्त पदों की घोषणा की जाएगी एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

MP Teacher Bharti 2022 – In the second phase of teacher recruitment, the officials of Directorate of Public Instruction are talking about the recruitment of permanent teachers for 3,000 posts of higher secondary teachers and about 5,000 posts of secondary teachers.

मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय पहुंचकर आयुक्त के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा और स्थाई शिक्षकों के लिए द्वितीय काउंसलिंग कराने की मांग की।
ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि शिक्षक भर्ती के लिए द्वितीय काउंसलिंग में पूर्व से चयनित अभ्यर्थियों के नामों की पुनरावृत्ति ना हो। प्रथम चरण में देखा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग द्वारा एक ही अभ्यर्थी का नाम दोनों वर्गों में एवं दोनों विभागों में सम्मिलित कर दिया गया है जिससे वैटिंग एवं अन्य पात्र अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई है।
रणजीत गौर, सुयश श्रीवास्तव सहित अन्य अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद बतलाया कि स्थाई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लगभग पिछले 3 वर्षों से बड़े धीमी गति से चल रही है। अभी तक प्रथम चरण पूरा नहीं किया गया है। अतः द्वितीय काउंसलिंग कर शेष पात्र अभ्यार्थियों को भी शीघ्र नियुक्तियां प्रदान की जाएं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 15,000 एवं माध्यमिक शिक्षकों के 5,670 पदों पर भर्ती पूर्ण होना थी। जिसमें से भी कई चयनित अभ्यर्थी अभी भी अपनी नियुक्ति की मांगों को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभ्यावेदन निराकरण संबंधित कुछ विषयों की चयन सूचियां भी मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों द्वारा शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 3,000 एवं माध्यमिक शिक्षकों के लगभग 5,000 पदों पर स्थाई शिक्षकों की भर्ती की बात कही जा रही है।
ज्ञापन पत्र में समस्त विषयों को समान रूप से महत्व देते हुए शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने की मांग भी प्रमुखता से की गई है।

 


MP Teacher Recruitment 2022 : MP TET Exam Update – A new update has now come to the fore in the midst of the Primary Teacher Eligibility Test (Class-3) conducted by the Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB). On the other hand, the candidates who have passed the Teacher Eligibility Test have now demanded that along with the second counseling for permanent teachers, vacancies should be increased.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP Professional Examination Board MPPEB) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग-3) के बीच अब नई अपडेट सामने आई है।एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता 2 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी है, ऐसे में वेटिंग लिस्ट वालों को भी मौका मिल सकेगा।वही दूसरी तरफ शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने अब मांग की है कि स्थाई शिक्षकों के लिए द्वितीय काउंसलिंग कराने के साथ-साथ रिक्त पदों में वृद्धि की जाए।

सोमवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय पहुंचे और आयुक्त के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा । इसमें उन्होंने स्थाई शिक्षकों के लिए द्वितीय काउंसलिंग और रिक्त पदों में वृद्धि की मांग करते हुए कहा कि जब सरकार ने पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र के अवधि को 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दिया है, ऐसे में तब द्वितीय काउंसलिंग भी शीघ्र और रिक्त पदों में वृद्धि भी की जाए। वही शेष रिक्त पदों पर अधिकतम पात्र अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए चयन सूची एवं अंतिम प्रतीक्षा सूची जारी कराने की मांग की गई।

वही इधर, उज्जैन में आधार कार्ड में जन्म तारीख न होने पर 15 उम्मीदवारों को देवास रोड स्थित अल्पाइन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 देने से वंचित कर दिया।उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद गुस्साए परीक्षार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। केंद्र अध्यक्ष ने कहा कि जो समय पर आए और निर्धारित दस्तावेज साथ लाए उन्हें परीक्षा देने की अनुमित दी गई है। बोर्ड के निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

मध्य प्रदेश में 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3  (MPPEB MPTET Exam 2022) शुरू हुई है, जो 26 मार्च तक चलेगी।यह परीक्षा भोपाल समेत 16 शहरों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है  1 से 8वीं तक के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किए बिना शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं हो सकेगी। शिक्षक भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर मेरिट तैयार करके अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।सिर्फ लिखित परीक्षा में पास होने पर किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा।

 


MP Teacher Recruitment 2022 –  मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 का बजट पढ़ रहे हैं। देवड़ा दूसरी बार बजट पेश कर रहे हैं। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा उनकी बजट स्पीच के बीच लगातार बोल रहे हैं। कांग्रेस विधायक आसंदी के सामने जाकर नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि एक साल में साढ़े पांच लाख बेरोजगार हो गए। कैसा बजट है ये। बिजली के बिल पर जेल में डालने का काम कर रहे हैं। किसान परेशान हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बजट भाषण हो जाने दें। जनता सुनना चाहती है। ऐसा नहीं होगा तो कांग्रेस की छवि खराब होगी। बजट के बाद जितना विरोध करना हो कर लें।

कांग्रेस के हंगामे के बीच मंत्री और विधायक भी बजट भाषण सुन नहीं पा रहे। सदस्यों ने हेडफोन उतार दिए हैं। बजट भाषण की कॉपी देख रहे हैं। यहां तक कि वित्त मंत्री के ठीक पीछे बैठे बिसाहूलाल को भी उनकी आवाज नहीं सुनाई पड़ रही है। वह बजट कॉपी देख रहे हैं। कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है। 55 हजार 111 करोड़ का राजकोषीय घाटा।

What did you get in the budget?

  • एमबीबीएस और नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी।
  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर में PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।
  • भोपाल के बगरोद और बैरसिया में उद्योग पार्क बनेंगे। स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी।
  • जनजाति विकास निगम बनेगा। गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू की जाएगी।
  • बुरहानपुर जिले के हर घर को नल-जल की सुविधा मिल रही है। यह पहला जिला बन गया है।
  • अजा वित्त विकास निगम के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ओबीसी के लिए पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है।
  • सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे।
  • उद्यानिकी फसलों के लिए एक लाख मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता विकसित की जाएगी। दुग्ध उत्पादन योजना शुरू होगी। इसके लिए 1050 का प्रावधान है। प्रदेश में घर-घर पशु चिकित्सा सेवा शुरू होगी। मछली पालन के क्षेत्र में रोजगार की संभावना है। मुख्यमंत्री मत्स्य पालन योजना शुरू होगी। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान है।
  • 13000 टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
  • अजा-अजजा और ओबीसी की महिलाओं के स्वरोजगार के लिए भी काम किए जा रहे हैं। यह काम स्व-सहायता समूहों के जरिए हो रहा है। इनको 2000 करोड़ रुपए का क्रेडिट दिया जाएगा।
  • 31 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। 10 हजार करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

MP Teacher Recruitment 2022 – MP Guest Faculty Registration 2022 : The MP Guest Teacher Bharti Calendar has been issued by the Madhya Pradesh Education Department to invite guest scholars in all government colleges. For which applicants can register online. The guest Teacher recruitment process in colleges will start from March 2, 2022 and will continue till April 11, 2022. All the information related to MP guest Teacher online registration 2022-2023 is given below. Here if you have already registered guest Teacher  in any year, then you do not need to do new registration again, you will have to update the old registration. You should check the complete information about the guest Teacher registration on the official website and follow all the rules carefully.

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों को आमंत्रित करने के लिए कार्यक्रम, समय सारिणी, कैलेंडर जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कॉलेजों में अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया 2 मार्च 2022 से शुरू होक11 अप्रैल 2022 तक चलेगी।

MP अतिथि विद्वान कैलेंडर – MP Atithi Vidwan registration 2022

पहले से रजिस्टर्ड अतिथि विद्वानों की प्रोफाइल एडिट करने के लिए 02 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक
नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की तारीख 02 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक
पहले से रजिस्टर्ड और नए रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन का कॉलेज लेवल पर दस्तावेज सत्यापन 02 मार्च 2022 से 21 मार्च 2022 तक
विषयवार कॉलेज लेवल से वैकेंसी अपडेट करना 02 मार्च 2022 से 21 मार्च 2022 तक
कॉलेज द्वारा अपडेट वैकेंसी पर वेरीफाइड कैंडिडेट्स को ऑप्शन के लिए 23 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक
मेरिट अनुसार अतिथि विद्वानों को कॉलेजों का अलॉटमेंट 04 अप्रैल 2022
अलॉटमेंट के बाद अतिथि विद्वानों द्वारा कॉलेज में ज्वाइन करने की तारीख 04 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक
कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा ज्वाइन किए गए गेस्ट फैकल्टी की ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री 04 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक

 


MP Teacher Recruitment 2022 : Guideline for recruitment of guest teachers in all government schools was issued by the Directorate of Public Education, Government of Madhya Pradesh. The guideline was issued due to the school operation system affected by the prevention of coronavirus infection and the appointment of new teachers.

 मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु गाइड लाइन जारी कर दी गई। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के कारण प्रभावित हुई स्कूल संचालन व्यवस्था और नवीन शिक्षकों की नियुक्ति के कारण गाइडलाइन को जारी किया गया।

अतिथि शिक्षकों की वैकेंसी जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से निकाली जाएगी

गाइडलाइन में बताया कि आई आदेश दिनांक 20.11.2021 द्वारा में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं कोविट-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये 50% क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिये गये है। कार्य सुविधा की दृष्टि से सभी विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता का आकलन एवं अतिथि शिक्षक पोर्टल में अपडेशन संबंधी कार्यवाही अब जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से की जाएगी। विद्यालय पूर्व व्यवस्था के अनुसार विमर्श पोर्टल में जानकारी प्रविष्ट करेंगे, जिसकी प्रक्रिया परिशिष्ट-1 के अनुसार है। विमर्श पोर्टल में दर्ज आवश्यकता के परीक्षण एवं तदुपरांत पूर्ति की अनुमति प्रदान करने के पूर्व संदर्भित निर्देशों के अतिरिक्त निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाए।
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता का परीक्षण संदर्भित निर्देश दिनांक 25.08.2021 के अनुक्रम में करते हुये अतिथि शिक्षक आमंत्रण की अनुमति दी जाए।
हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता
संचालनालय के निर्देश दिनांक 04.01.2022 में शिक्षकों के अध्यापन संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। दिये गये निर्देशों के अनुसार नियमित शिक्षकों को कालखंड अवंटित किये जाये तदुपरांत विषय की आवश्यकता के अनुसार अतिथि शिक्षक की आवश्यकता विमर्श पोर्टल पर दर्ज की जाए।
वाणिज्य, कृषि, गृहविज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 11वीं तथा 12वीं में नामांकन 80 से कम (दो सेक्शन) होने की स्थिति में 6 कालखण्ड होंगे, जिसमें एक शिक्षक द्वारा अध्यापन कराया जाये।
शिक्षक की पदस्थापना अथवा नवीन नियुक्त के फलस्वरूप विद्यालय में नियमित शिक्षक की पद पूर्ति होने के उपरांत अतिथि शिक्षक को आमंत्रित नहीं किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विमर्श पोर्टल से प्राप्त आवश्यकता के परीक्षण उपरांत अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता को अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपडेट करेंगे। विसंगति की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्ति के विरुद्ध संबंधित विद्यालय नियमानुसार अतिथि शिक्षक आमंत्रित करें तथा संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षकों को ऑनलाईन ज्वाईन कराया जाए।
जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता की प्रमुख जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की है। विद्यालय की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार अतिथि शिक्षक की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक अथवा किसी एक अधिकारी को अतिथि शिक्षक से संबंधित कार्य हेतु नोडल अधिकारी के रूप में चिन्हित करें तथा संबंधित अधिकारी का नाम पदनाम तथा मोबाइल नम्बर संचालनालय को प्रेषित किया जाए। (अभय वर्मा) आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय।

 

 


MP Teacher Recruitment 2022 : After a long wait, finally the appointment and posting order and list of the waiting selected teachers of the Tribal Affairs Department were issued. For the past several days, the candidates were struggling for the appointment orders. It has been ordered to register attendance at the workplace within 15 days from the date of issue of posting order.

लंबे इंतजार के बाद अंततः जनजातीय कार्य विभाग के प्रतीक्षारत चयनित शिक्षकों के नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश एवं लिस्ट जारी कर दी गई। पिछले कई दिनों से उम्मीदवार नियुक्ति आदेशों के लिए संघर्ष कर रहे थे। आदेशित किया गया है कि पदस्थापना आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर कार्यस्थल पर उपस्थिति दर्ज कराएं।

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – इंदौर संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – इंदौर संभाग (विषय : अंग्रेजी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – इंदौर संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – इंदौर संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – इंदौर संभाग (विषय : विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – इंदौर संभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – उज्जैन संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – उज्जैन संभाग (विषय : अंग्रेजी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – उज्जैन संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – उज्जैन संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – उज्जैन संभाग (विषय : विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – उज्जैन संभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – नर्मदापुरम संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – नर्मदापुरम संभाग (विषय : अंग्रेजी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – नर्मदापुरम संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – नर्मदापुरम संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – नर्मदापुरम संभाग (विषय : विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – नर्मदापुरम संभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – जबलपुर संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – जबलपुर संभाग (विषय : अंग्रेज़ी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – जबलपुर संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – जबलपुर संभाग (विषय : विज्ञान)

आदेश – माध्यमिक शिक्षक – जबलपुर नियुक्तिसंभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – जबलपुर संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – चम्बल संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – चम्बल संभाग (विषय : अंग्रेजी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – चम्बल संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – चम्बल संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – चम्बल संभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – शहडोल संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – शहडोल संभाग (विषय : अंग्रेज़ी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – शहडोल संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – शहडोल संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – शहडोल संभाग (विषय : विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – शहडोल संभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – रीवा संभाग (विषय : हिंदी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – रीवा संभाग (विषय : अंग्रेज़ी)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – रीवा संभाग (विषय : संस्कृत)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – रीवा संभाग (विषय : गणित)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – रीवा संभाग (विषय : विज्ञान)

नियुक्ति आदेश – माध्यमिक शिक्षक – रीवा संभाग (विषय : सामाजिक विज्ञान)

 


MP Teacher Recruitment 2022 : MP Skills invites online application for Guest Faculty Position. Applicants who have already registered and created login ID are not required to re-register. Applicants should apply by logging in directlyon MP Skill Portal. Under This a huge number of vacancies has been issued District Vise for various Government College in Madhya Pradesh State.

मध्य प्रदेश शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अतिथि शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर दी है.  मध्य प्रदेश कौशल विकास  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है।  इस भर्ती (MP Atithi Shikshak Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत संगठन में 729 पदों को भरा जाएगा . इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कौशल विकास भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन mpskills.gov.in  Recruitment 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.

Candidtaes who are seeking their career in Teaching Field must check all details given below regarding MP Guest Faculty Bharti 2021 in this section. Accordingli MP Skill has issued Notification for 729 vacant positions of Guest Teachers. This vacancies is for Jabalpur, Bhopal, Rewa, Indore, Gwalior, Sagar and other district. The due date for Appling is 31 December 2021. Check below details like MP Guest Faculty Recruitment 2022, MP Guest Faculty Education Details, MP Guest Faculty Age Limit, MP Guest Faculty Application Process, MP Guest Faculty Online Apply at below

MP Guest Faculty Recruitment 2022 Details

पद की संख्या –No Of Posts

  • कुल 729 रिक्तियां

पद का नाम – MP Atithi Shikshak  Bharti 2022 Post Details 

  • गेस्ट फैकल्टी

मध्य प्रदेश कौशल विकास भर्ती रिक्ति विवरण- MP Guest FacultyVacancy Details

  • Bhopal – 79
  • Gwalior -131
  • Indore -291
  • Jabalpur -81
  • Rewa -155
  • Sagar-125
  • Ujjain -221
  • Seoni -54

शैक्षिक योग्यता – MP Guest Faculty Educational Details

संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी / एससीवीटी से राष्ट्रीय / राज्य व्यापार प्रमाण पत्र या संबंधित शाखा में डिप्लोमा / डिग्री या सीओपीए के लिए बीसीए / एमसीए / पीजीडीसीए उत्तीर्ण

आयु सीमा- Age Limit

  • आयु सीमा – 18  वर्ष. आयु छूट के लिए अधिसूचना देखें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ- Important Date

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021

 

How to apply for MP Teacher Bharti 2022 ?

  • Visit the official MP Kaushal Vikas website – mpskills.gov.in
  • Search for MP Guest Faculty recruitment 2021 link and click on “Apply Online”
  • Fill in the details as asked in the MP Guest Faculty recruitment application form
  • Pay the MP Guest Faculty Application Fees if required
  • Click “Submit” to successfully complete the registration process

 


MP Teacher Recruitment 2022 – Job notification has been issued for the recruitment of 80 lecturers in the coaching center run by the Scheduled Caste Welfare Department. The last date to apply for the guest teacher job has been fixed as December 31. The application form will be deposited in the office of the principal, pre-exam training center, Rewa. Know More details about Rewa Atithi Shikshak Bharti 2021, Rewa Shikshak Bharti 2021, Rewa MP Teacher Recruitment 2021 are as given below:

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर में 80 व्याख्याताओं की भर्ती हेतु जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अतिथि शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रीवा में जमा होंगे।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा बैंक, रेलवे, एसएससी, व्यापम एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी केंद्र में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाएगी।
प्राचार्य एवं उप संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया कि अतिथि व्याख्याता को प्रथम श्रेणी में संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान जहां से प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में होता रहा हो, में संकाय सदस्य होना चाहिए। प्राप्त आवेदन पत्रों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन राज्य शासन के निर्देशानुसार केन्द्र में गठित समिति द्वारा किया जायेगा, जिसका निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
चयन हेतु गठित समिति द्वारा अतिथि व्याख्याताओं का पैनल तैयार किया जायेगा, जिसमें समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में अतिथि व्याख्याताओं को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जायेगा। उन्हें शासन द्वारा नियत मानदेय का भुगतान किया जायेगा, जो वर्तमान में प्रतिकालखण्ड आठ सौ रूपये हैं। कालखण्ड न्यूनतम एक घण्टे का होगा।

कैसे करे आवेदन ?

आवेदक को कोविड-19 के अंतिम टीकाकरण का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है तथा केन्द्र में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। आवेदन पत्र में अध्यापन किये जाने वाले विषय एवं संबंधित प्रतियोगी परीक्षा का उल्लेख किया जाना अनिवार्य है। निर्धारित आर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदक, संलग्न आवेदन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति के साथ 31 दिसंबर तक केन्द्र के ईमेल petcrewa@gmail.com अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालयीन पते पर अथवा व्यक्तिगत तौर पर कार्यालयीन समय एवं दिवसों में कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारी मो.नं. 9425898171, 8770823443 एवं 9201379707 पर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

 


MP Teacher Recruitment 2022 – Application forms for Primary Teacher Eligibility Test were submitted by Professional Examination Board, Bhopal in the year 2018. Since then the examination has not been conducted till November 2021 and now once again the process of online application has been started. The process will start from 14th December 2021 and till last date 28th December 2021 online forms for Primary Teacher Eligibility Test Class 3 can be filled. Know More about MP Teacher Recruitment 2021 at below

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सन 2018 में आवेदन फॉर्म जमा करवाए गए थे। तब से लेकर नवंबर सन 2021 तक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया और अब एक बार फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिनांक 14 दिसंबर 2021 से प्रक्रिया शुरू होगी और लास्ट डेट दिनांक 28 दिसंबर 2021 तक प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।

MP Teacher Recruitment 2021

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती – वर्ग 3 में रिक्त पदों की संख्या बढ़ी या नहीं

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा इस परीक्षा को कई बार डाला जा चुका है। फिलहाल इसकी संभावित तारीख मार्च 2022 है। अपडेट एमपी ऑनलाइन की तरफ से दिया गया है। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ही एप्लीकेशन सबमिट किए जा सकते हैं। सूचना में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई गई है या नहीं।

पुराने वालों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं

पहले से फाॅर्म भरने वाले आवेदकों को दोबारा फाॅर्म भरने की जरूरत नहीं है। परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा। परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी और परीक्षा की तारीख 2 दिसंबर को जारी की जाएगी।

? विज्ञापन देखें

 


MP Teacher Recruitment 2022 : In Madhya Pradesh now, like regular teachers, guest teachers will also be able to transfer to the desired place. The order issued by the Department of Higher Education states that the process of transfer of guest teachers will be online. It is important for all headmasters to follow this order. In the online process, guest teachers will apply by looking at the vacancies in the schools on the portal. Guest teachers will get transfer facility once in the academic session.

जनजातीय कार्य विभाग के प्रतीक्षारत चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश एवं लिस्ट जारी कर दी गई।

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर दी है. मध्य प्रदेश में अब नियमित शिक्षकों की तरह अतिथि शिक्षक भी ट्रांसफर ले सकेंगे. अतिथि शिक्षकों को ट्रांसफर लेने की सुविधा शैक्षिक सत्र में एक बार मिलेगी. नियम के मुताबिक सरकारी कॉलेजो के प्रिंसिपल को भी इस आदेश को पालन करना होगा. नियमित शिक्षकों की तरह ही अतिथि शिक्षकों के ट्रांसफर की भी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. अतिथि शिक्षक ट्रांसफर के लिए उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर रिक्त पद देख सकेंगे. इसके बाद ही आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों की सूची जारी की जाएगी. जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर जहां भीअ खाली पद होंगे, वहां पर अतिथि शिक्षकों को पदस्थापना दी जाएगी.

उच्च शिक्षा विभाग के इस फैसले से दूर दराज के अतिथि शिक्षकों को थोड़ी राहत मिलेगी. वे अपने गृह जनपद में शिक्षण कार्य कर सकेंगे. नोटिस के अनुसार, साप्ताहिक च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया जो किसी कारण रुकी हुई थी वो भी प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पिछले 2 वर्षो से फालेन आउट अतिथि विद्वानों को जॉइनिंग में आसानी होगी.

नियमितीकरण का मामला अभी भी पेंडिंग

हालांकि, मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का मामला अभी भी लंबित है. अतिथि शिक्षक लंबे समय से सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे हैं. नियमितीकरण को लेकर अतिथि शिक्षक प्रदेश भर में आंदोलन भी कर चुके हैं. कमलनाथ सरकार ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने प्रस्ताव भी तैयार किया था. आश्वासन तो शिवराज सरकार ने भी दिया था. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ.


MP Teacher Recruitment 2022 –  Four years have passed since they were selected in the teacher eligibility test, but 7904 candidates have not yet got the joining, the tribal department has stuck the process. Know When will the joining orders be issued for MP Teacher Recruitment 2021

चार साल पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग के स्कूलों में जॉइनिंग मिल गई है, लेकिन जनजातीय विभाग ने अब तक अपने स्कूलों में प्रक्रिया शुरू नहीं की है, जबकि विभाग के स्कूलों में 7904 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दी जाना है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) और जनजातीय विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के 30 हजार पदों के लिए 2018 में पीईबी ने संयुक्त भर्ती परीक्षा की थी। चार साल बाद डीपीआई ने प्रदेशभर के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों की फाइनल चयन सूची जारी करने के साथ ही स्कूल अलॉटमेंट एवं नियुक्ति शुरू कर दी, वहीं जनजातीय विभाग में फाइनल चयन सूची और स्कूल अलॉटमेंट की प्रक्रिया कब शुरू होगी, यह तय नहीं है।

चयनित शिक्षकों का कहना है कि अधिकारी उन्हें कोई जवाब नहीं दे रहे। जनजातीय विभाग भा टाल रहा है। शिवम जोशी, राहुल भदौरिया सहित सैकड़ों युवाओं का कहना है कि विभाग के रवैये से निराशा बढ़ती जा रही है। जनजाति विभाग में हायर सेकंडरी के 2200 एवं मिडिल स्कूलों के 5704 पदों पर शिक्षकों को जॉइनिंग दी जाना है।

चयनित युवा बोले- आखिर और कब तक करें इंतजार

हजारों युवाओं को कब तक अधर में रखेंगे5760 स्कूलों को मर्ज करने की योजना, यानी भविष्य में 4746 स्कूल ही संचालित किए जाएंगे। 10506 स्कूल में 5 लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं
एक दो दिन में लिस्ट आएगी

चयनित शिक्षकों की जॉइनिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अंतिम लिस्ट की जांच अंतिम दौर में है। एक दो दिन में जारी हो जाएगी। – पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग, मप्र

चयनित शिक्षक लगातार फाइनल चयन सूची जारी कर उन्हें नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।
– सुमन राजपूत, चयनित शिक्षक, इंदौर

 


MP Teacher Selection List Download – मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत संभागीय कार्यालय ने माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। नियुक्ति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

MP Middle Class Teachers Appointment Letter PDF file

 

 


MP Teacher Selection List Download – स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर चयनित शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए। एजुकेशन पोर्टल पर सूची अपलोड कर दी गई। इस सूची में 12043 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। वेटिंग लिस्ट वाले एवं वेरिफिकेशन के दौरान रिजेक्ट किए गए शिक्षकों के नाम इसमें शामिल नहीं है।

जिन चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कंप्लीट हो गया है, उन्हीं के नाम इस सूची में शामिल हैं। इनमें 8342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षक शामिल है। 3 साल पहले स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों में इन दोनों श्रेणी के 30,554 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। इनमें से करीब 15000 पद स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए थे। 15000 में से 12043 के नाम की सूची जारी की गई है। ये चयनित शिक्षक 3 साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में मामला भी विचाराधीन है।

अलाइड सब्जेक्ट वालों को होल्ड पर रखा: माइक्रोबायोलॉजी, बायो केमिस्ट्री बायो, टेक्नोलॉजी से पीजी करने वालों को अलाइड सब्जेक्ट मानकर होल्ड पर रखा है। 1 साल में डबल डिग्री करने वालों को भी होल्ड पर रखा गया है।


MP Teacher Recruitment 2021 – डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र श्रीमति सोनम जैन द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में संचालित 03 केजीव्‍हीबी एवं 02 नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में वार्डन पद के प्रभार हेतु शासकीय शालाओं में पदस्‍थ महिला शिक्षिकाओं एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास, राघौगढ़ में सहायक वार्डन के पद के प्रभार हेतु शासकीय शालाओं में पदस्‍थ सहायक शिक्षक/ प्राथमिक शिक्षक से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन चाहे गये थे।

प्राप्‍त आवेदनों का परीक्षण जिला जेण्‍डर कोर ग्रुप द्वारा किया जाकर चयनित शिक्षिकाओं की अनंतिम सूची कार्यालय जिला शिक्षा केन्‍द्र एवं जनपद शिक्षा केंद्रों पर चस्‍पा की गयी है। यदि इस प्रक्रिया में किसी को आपत्ति हो तो 04 अक्‍टूबर 2021 तक आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। दावे आपत्ति 4 अक्‍टूबर 2021 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केन्‍द्र गुना में ही स्‍वीकार की जायेगी। उक्‍त दिनांक के बाद प्राप्‍त किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।


MP Teacher Recruitment 2022 –The High Court of Madhya Pradesh has ordered the government to make a policy to regularize 78000 guest teachers working in various government schools within 4 weeks and inform the High Court.

मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने शासन को आदेशित किया है कि 4 सप्ताह के भीतर विभिन्न शासकीय विद्यालयों में कार्यरत 78000 अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की पॉलिसी बनाकर हाई कोर्ट को अवगत कराएं।

अतिथि शिक्षक संघ जिला सागर द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका प्रस्तुत की गई थी। जिसमें मांग की गई थी कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर तब तक भर्ती ना की जाए जब तक की लंबे समय से न्यूनतम वेतन पर सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की पॉलिसी नहीं बन जाती। याचिका में यह भी निवेदन किया गया है कि जिन पदों पर अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हें याचिका के निराकरण रिक्त पद नहीं माना जाए।
अतिथि शिक्षकों ने मांग की कि चार मार्च 2014 को गुरुजी को रेग्युलर अप्वाइंट ट्रीट कर लिया गया था। उसी तरह अतिथि शिक्षकों को भी रेग्युलर ट्रीट किया जाए। अतिथि शिक्षक काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं, उनके पास वह सारी एलिजिबिलिटी है जो शासन एवं शिक्षा विभाग को चाहिए।
याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए एमपी हाई कोर्ट ने नोटिस जारी करके मध्यप्रदेश शासन से जवाब तलब किया है। सुनवाई की अगली तारीख 8 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। सरकार को आदेशित किया है कि 4 सप्ताह के भीतर अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित बनाने वाली पॉलिसी निर्धारित करके हाई कोर्ट में प्रस्तुत करें।

 


MP Teacher Recruitment 2022 – Minister of State, Department of School Education, Government of Madhya Pradesh had said that the teacher recruitment process would start from Monday .

पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि सोमवार (यानी 13 सितंबर 2021) से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तारीख निकल गई लेकिन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। सवाल उठने लगे तो आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से वही बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले में जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बुधवार दिनांक 15 सितंबर 2021 को कहा कि अगले सोमवार (यानी 20 सितंबर 2021) से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और एक महीने के भीतर 30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद पुलिस भर्ती, पटवारी भर्ती और शिक्षकों के शेष रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का तो आयोजन ही नहीं हुआ

उल्लेखनीय है कि सन 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन ने इस साल किसी भी प्रकार की परीक्षा कराने से इंकार कर दिया है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार हर कदम पर आंदोलन कर कर के बड़ी मुश्किल से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा पाए हैं। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा पालन किया जाता है या नहीं।

 

 


MP Teacher Recruitment 2022 –  The Higher Education Department of the Government of Madhya Pradesh has issued a calendar to invite guest scholars in all government colleges operating in Madhya Pradesh. Colleges will be allotted to the fallen out guest scholars by August 28.

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग में मध्यप्रदेश में संचालित सभी शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों को आमंत्रित करने के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। फॉलन आउट अतिथि विद्वानों को 28 अगस्त तक कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे।

उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वानों के आमंत्रण के संबंध में कैलेंडर जारी कर दिया है। अब अतिथि विद्वान फिर से अपनी योग्यता, 16 से 18 अगस्त तक अपडेट कर सकेंगे। इसी के साथ नई नियुक्ति व स्थानांतरण की वजह से फॉलन आउट हुए अतिथि विद्वान 20 से 27 अगस्त तक विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद मेरिट के अनुसार अतिथि विद्वानों को कॉलेज का आवंटन 28 अगस्त को किया जाएगा।  फिर उन्हें 31 अगस्त से 10 सितंबर के बीच कार्यभार ग्रहण करना होगा।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसके बाद रिक्तियों के आधार पर हर सप्ताह विकल्प भरने और मेरिट के अनुसार आवंटन करने का क्रम चलेगा। मुख्य बात यह रहेगी कि कितने पद खाली रहेंगे।  इधर अतिथि विद्वान महासंघ के डॉक्टर आशीष पांडेय ने कहा है कि इस प्रक्रिया से बेरोजगार हुए अतिथि विद्वानों का फिर से अध्यापन का मौका मिलेगा। सभी फालेन आउट अतिथि विद्वानों को रखा जाना चाहिए।

 


MP Teacher Recruitment 2022 – The selected teachers who have done the document verification have been given a new date for appointment. This time it has been said that the selected teachers will get the appointment by August 30. Read Latest Information on MP Teacher Recruitment 2022

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की कठिन परीक्षा पास करने के बाद तमाम जद्दोजहद करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा चुके चयनित शिक्षकों को नियुक्ति के लिए नई तारीख दे दी गई है। इस बार कहा गया है कि चयनित शिक्षकों को 30 अगस्त तक नियुक्ति मिल जाएगी।

चयनित शिक्षकों को 30 अगस्त तक तक नियुक्ति

प्रतिष्ठित पत्रकार श्री अनुराग मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि चयनित शिक्षकों को 30 अगस्त तक तक नियुक्ति मिल जाएगी। इसी सप्ताह की शुरुआत में कहा गया था कि चयनित शिक्षक 15 अगस्त की मिठाई अपने नियुक्ति वाले स्कूल में खाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाएगी। कुल मिलाकर तारीख पर तारीख मिलती जा रही है।

चयनित शिक्षक पूरे प्रदेश में मंत्रियों से सवाल कर रहे हैं 

चयनित शिक्षकों ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन अभियान चलाया था। धारा 144 होने के कारण धरना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब चयनित शिक्षकों ने पूरे प्रदेश में दौरे पर आने वाले मंत्रियों से सवाल करना शुरू कर दिया है। चयनित शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सार्वजनिक कार्यक्रमों में आने वाले मंत्रियों और विधायकों से सवाल कर रहा है। समस्या यह है कि अभी तक आधिकारिक रूप से नियुक्ति की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है जबकि दस्तावेज सत्यापन के तत्काल बाद नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए था।

MP Samvida Shikshak Recruitment 2022

MP Teacher Recruitment 2022 – The Madhya Pradesh Education Department has issued an important notice regarding the ongoing recruitment process for the posts of secondary teachers in the state. Read below Update on MP Teacher Document Verification Process

डीवी का आखिरी मौका

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने राज्य में माध्यमिक शिक्षक के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने अब तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करवाया है वो कल यानी 23 जून तक अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करा सकते हैं. विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्टूडेंट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है.

मध्य प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले हैं उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 जून को ही संपन्न हो चुका है. ऐसे में सिलेक्टेड लिस्ट के 594 उम्मीदवारों ने अब तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. इन उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (MP Teacher Document Verification) की प्रक्रिया शुरू की गई है.


MP Vyapam Middle School Teacher Recruitment Notification 2022

MP Teacher Recruitment 2022 – Great News for 40,000 people are waiting for appointment !! After passing the Teacher Eligibility Test (MP TET) conducted by the Professional Examination Board (MPPEB), Madhya Pradesh.

नया अपडेट – प्रावधिक चयनित/प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को अपलोड करना तथा शालाओं का विकल्प चयन करने की प्रक्रिया 5 जून 2021 से प्रारम्भ की जा रही है।

माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जून के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ की जाएगी।

MPTET Latest Update – प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे करीब 40,000 उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। दस्तावेज सत्यापन के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक दिन पहले ही चयनित शिक्षकों ने दस्तावेज सत्यापन शुरू करने की मांग को लेकर 3 लाख से ज्यादा ट्वीट किए थे। और जनता को बताया था कि सरकार किस तरह तारीख पर तारीख बढ़ाती जा रही है।

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के हस्ताक्षर से दिनांक 1 जून 2021 को सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश क्रमांक 652 द्वारा बताया गया है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के शेष दस्तावेज सत्यापन का कार्य दिनांक 7 जून 2021 से प्रारंभ किया जाना है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी ऑनलाइन पोर्टल (MPONLINE) पर शेड्यूल (Schedule) अपलोड किया जाएगा, उसी Schedule के आधार पर ही अपने क्षेत्राधिकार में दस्तावेज सत्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यदि दस्तावेज सत्यापन अधिकारी के नाम में कोई परिवर्तन है तो नवीन सत्यापन अधिकारी का नाम एवं विस्तृत जानकारी स्पेशल सेल डीपीआई को ई-मेल के माध्यम से भेजें। आदेश सभी संबंधित हों को ईमेल कर दिया गया है।


MP Samvida Shikshak Bharti (Recruitment) 2022

MP Teacher Recruitment 2022 – Notification of Madhya Pradesh Teacher Recruitment Examination was issued in 2018. The result of the Higher Secondary Teacher Eligibility Test came on August 28, 2019. But since the result came, the candidates who passed the exam were waiting for joining. These candidates had also performed several times due to delay in joining. However, after a long wait of more than three years, the process of verification of documents is about to begin. Read Below Important Update on MP Teacher Recruitment 2022

MP TRC Recruitment 2022 New Schedule-एमपी शिक्षक भर्ती 2022

खुशखबरी !! तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए.  कोरोना की वजह से स्थगित हुई उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश ने कोरोनावायरस के कारण स्थगित की गई उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार एक ही चरण में सभी विद्यालयों के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

MP Tribal Department Recruitment  

एमपी ट्राईबल डिपार्मेंट द्वारा 24 मार्च 2021 की तारीख में जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार चॉइस फिलिंग 26 मार्च 2021 से शुरू होकर 15 अप्रैल 2021 तक चलेगी। इसके बाद जिला स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 26 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 7 मई 2021 तक चलेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद डिपार्टमेंट द्वारा अंतिम चयन सूची एवं वेटिंग लिस्ट 23 मई 2021 को जारी की जाएगी।

Mp Shikshak Bharti 2022संविदा शिक्षक की नयी जानकारी 2022

इससे पहले 4 जुलाई 2020 से सत्यापन का काम शुरू होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार लगातार उनकी ज्वाइनिंग कराएं जाने की मांग कर रहे थे. अब सत्यापन का काम शुरू हो गया इससे ज्वाइनिंग का इंतजार अब जल्द ही खत्म होगा.

MP Tribal Department Teacher Vacancy : माध्यमिक शिक्षकों के 5704 रिक्त पद घोषित

कुल पद 5704 
  • हिंदी 348
  • अंग्रेजी 1940
  • सामाजिक विज्ञान 492
  • विज्ञान 446
  • गणित 1783
  • संस्कृत 695

MP Teacher Bharti New Schedule 

  1. शेड्यूल के मुताबिक शिक्षकों की चॉइस फिलिंग 26 मार्च स शुरू होगी, जो 15 अप्रैल तक चलेगी.
  2. उच्च माध्यमिक शिक्षा भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा.
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अंतिम डेट 7 मई रखी गई है.
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद डिपार्टमेंट द्वारा अंतिम सूची 23 मई को जारी की जाएगी.

MP TRC Bharti 2022 

आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश (Tribal) द्वारा जारी संशोधित निर्देशिका 24/03/2021, ईडबल्यूएस आरक्षण-1, आदिम जाति कल्याण विभाग सेवा शर्तें व नियम (संशोधन), आदिम जाति कल्याण विभाग सेवा शर्तें व नियम।

MP Samvida Shikshak Recruitment Bharti 2022

Name of Department Madhya Pradesh Educational Department
Total Number of Posts N/A
Exam Name MP Samvida Shikshak Varg 1/ 2/ 3 Exam 2021
Recruitment Authority Madhya Pradesh Professional Examination Board
Start of Submission of Application Form Announcing Soon
Closing of Online Registration Announcing Soon
Name of Posts Grade I/ II/ III Teacher Posts
Location of Job Madhya Pradesh State
Caetgory of job State Governemnt Job
Applying Way Apply Online
Official website www.educationportal.mp.gov.in

Table of Contents


6 Comments
  1. Manak parte says

    Sir mera Hindi subject me 76.58 hai non gest ,tribal me ho sakta hai ki nahi

  2. Bharti uikey says

    Mere numbar 78 hai science me atithi hu kya mera hoga obc

    1. Shashi says

      Sir mere no 72 science female obc se to Kya varg 2 me koi chance milega Kya?

  3. Faizan khan says

    Sir mere matamatics main 90 marks hai kya mera admission ho sakta hai

  4. Jitendra says

    Post reply

  5. Vineeta Patel says

    Sir mere science me 90 marks hai gest faculty obc. Se hu tribal me koi chans hai kya

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड