MP पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी

MP Police Physical Test Date 2022-www.peb mp.gov.inhttp://www.peb.mp.gov.in/e_default.html

MP Police Physical Test Date 2022 – Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) has announced the date and venue of Physical Test for recruitment to a total of 6000 posts of MP Police Constable (GD) and MP Police Constable (Radio). The online examination was conducted by the Professional Examination Board (PEB) Bhopal from 08 January 2022 to 17 February 2022. Check MP Police Physical Test Date 2022 at below
MP Police Constable Result date was released on 24 March 2022 on the official website of PEB, peb.mp.gov.in. Physical Efficiency Test is being taken for the next stage of the candidates who have passed the examination.

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियों) के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 08.01.2022 से 17.02.2022 को आयोजित कराई गई थी।

MP Police Physical Test Date 2022

उक्त परीक्षा का परिणाम दिनांक 24.03.2022 को वेबसाइट www.peb mp.gov.in पर घोषित किया जा चुका है। सफल उम्मीदवार को अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा physical proficiency test (PPT) ली जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई 2022 से 5 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से आरंभ होगी। 
ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर पहुंचे। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुंचना आवश्यक है। उम्मीदवार को शारीरिक प्रवीणता के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है उस दिनांक व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

MP POLICE Constable Bharti- फिजिकल टेस्ट कहां-कहां होगा

  • भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, नाल परेड ग्राउड भोपाल
  • इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी, इन्दौर
  • ग्वालियर में परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर
  • जबलपुर में परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी जबलपुर
  • उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड उज्जैन
  • तथा सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया सागर में आयोजित होगी।

पूर्व में ली गयी उप निरीक्षक पद की भर्ती परीक्षाओं के वे उम्मीदवार जिन्हें न्यायालय निर्णय के पालन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जा रहा है, उनकी परीक्षा भोपाल केन्द्र पर 7 मई 2022 (शनिवार) को प्रातः 6:30 से प्रारंभ होगी। शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों में आधार ई-केवायसी सत्यापन कराया जाएगा।

MP Police Constable Physical Proficiency Test (PPT) Document List

E-KYC verification of Aadhar Card of the candidates will be done at various stages during the Physical Efficiency Test. In view of this, candidates are requested to bring their Aadhar card with them to the centers. Along with this, candidates should bring their original certificates and their self-attested photo copies for document verification.

अतः अभ्यार्थी अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनका आधार नम्बर उनके द्वारा लॉक न कर दिया गया हो। दस्तावेज परीक्षण हेतु उम्मीदवारों को समस्त मूल आवश्यक प्रमाण-पत्र एवं उनकी स्वयं प्रमाणित छायाप्रति (photocopy) साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड