पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 जनवरी में होगी या नहीं

MP Police Exam Date 2021

MP Police Exam Date 2021 – There is big news for the candidates who have applied for the Madhya Pradesh Police Recruitment. MPPET has released a new exam calendar for many competitive exams including MP Police 4000 Constable Recruitment 2020 and Primary Teacher Eligibility Test 2020.

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एमपीपीईटी ने एमपी पुलिस में 4000 कॉन्स्टेबल भर्ती 2020 और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट के लिए आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 की तारीख आज तक घोषित नहीं हुई है। एमपीपीईबी के परीक्षा कैलेंडर में 8 जनवरी 2022 संभावित तारीख दी गई है। इस हिसाब से परीक्षा के लिए सिर्फ 60 दिन भी नहीं बचे, परीक्षा कार्यक्रम घोषित हो जाना चाहिए था।

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पिछले 4 साल से आयोजित नहीं की गई है जबकि इसे हर साल आयोजित किया जाना था। इसी के चलते अभ्यर्थी आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 37 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल इसकी आयु 33 वर्ष ही है।

जारी कैलेंडर के मुताबिक मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एगजमिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी)  द्वारा आरक्षी भर्ती 2020 परीक्षा अब 08 जनवरी 2022 से शुरू होगी. पहले यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 में होने को प्रस्तावित थी. पुलिस भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट बदलने से अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है.

इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (MP TET 2020) अब 05 मार्च 2022 से शुरू होगी.  वार्षिक कैलेंडर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर या नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं

S. NO.

   TEST

EXAM TYPE TENTATIVE EXAM DATE
1. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 (पुनः परीक्षा)  Recruitment Test 11 – 12 Dec. 2021
2. समूह-2 उप समूह-4 सयुक्त भर्ती परीक्षा -2020( पुनः परीक्षा)  Recruitment Test 17 – 19 Dec. 2021
3. समूह-5 भर्ती परीक्षा – 2020 (K प्रश्न पत्र हेतु पुनः परीक्षा)  Recruitment Test 23 – 24 Dec. 2021
4. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2020  Recruitment Test Start From
08 Jan. 2022
5. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2020  Eligibility Test  Start From
05 Mar. 2022
6. समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारियों के पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test Apr. 2022
7. समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटापिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test Apr. 2022
8. समूह-3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा  Recruitment Test Apr. 2022
9. समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक (कृषि) प्रबंधक (गु. नि.) व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test Apr. – May. 2022
10. समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test May.  2022
11. समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test May. 2022
12. कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test May. 2022
13. समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा  Recruitment Test May. 2022

 


MP Police Exam Date 2021 – Madhya Pradesh Professional Exam Board (MPPEB) is recruiting for 4000 police posts. For which written test is possible in October-November. But in the meantime a big update has come out regarding the exam. Check latest update on MP Police Exam Date 2021.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) की तरफ से पुलिस के 4000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में संभावित है. लेकिन इसी बीच परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक जिस एजेंसी के जरिए एमपीपीईबी परीक्षाएं आयोजित कराती है, अभी उसकी जांच चल रही है. हाल ही में पीईबी ने भर्ती परीक्षाओं में बड़ी गड़बड़ी मिलने के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित तीन परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. वहीं, एमपीपीईबी ने किसी अन्य एजेंसी को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में लिखित परीक्षा के अक्टूबर-नवंबर में होने पर संशय बना हुआ है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एगजामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) की ओर से  एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थागित होने के करीब चार महीने बाद भी परीक्षा डेट जारी होने का इंतजार है. एमपीपीईबी ने जुलाई के तीसरे सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया था. इस कैलेंडर के अनुसार, एमपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2021 में आयोजित की जानी है.


MP Police Exam Date 2021 – MP Professional Examination Board (MPPEB) has released the calendar for most of the competitive exams (MPPEB VYAPAM EXAM CALENDAR 2021) along with constable recruitment in MP Police (MP Police Constable Exam 2021). According to the annual calendar released on the official website of Madhya Pradesh Professional Examination Board, MP Police Constable Recruitment 2020 exam can be held in October-November 2021. While the admit card of the exam can be issued in the first week of September or October.

1. प्री० वेटनरी एंड फिशरीज टेस्ट (PV& FT) – 2021 Entrance Test Oct. 2021
2. पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021 Entrance Test Oct. 2021
3. प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2021 Entrance Test Oct. 2021
4. प्री नर्सिग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा (PNST) – 2021 Entrance Test Oct. 2021
5. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा -2020  Recruitment Test Oct. / Nov. 2021
6. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2020  Eligibility Test Dec. 2021 – Jan. 2022
7. समूह -2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारियों के पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Feb. 2022
8. समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटापिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Feb. 2022
9. समूह-1 उप समूह -3 हॉउस किपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Feb. 2022
10. समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Mar. 2022
11. कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Mar. 2022
12. समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Mar. 2022
13. समूह-1 उप समूह -1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक (कृषि) प्रबंधक (गु. नि.) व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2021  Recruitment Test Mar. 2022

प्रोफेशन एग्‍जामिनेशन बोर्ड परीक्षा कैलेंडर 2021 (MPPEB EXAM CALENDAR 2021) के अनुसार आरक्षक भर्ती 2020 परीक्षा (MP POLICE CONSTAVLE EXAM) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाना तय हुआ है। MPPEB ने 2020 में एमपी पुलिस (MP Police) में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती (Constable GD Recruitment) प्रक्रिया शुरू की थी. कोरोना वायरस महामारी के चलते अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह एमपी पुलिस सिपाही भर्ती (MP Police Constable Recruitment Exam) की लिखित परीक्षा भी पिछले तय कार्यक्रम के अनुसार ना हो पाई और स्थगित कर दी गई थी।

10 लाख अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. Online Exam की परीक्षा की तिथियां जारी होने से प्रतिभागी समय पर परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। मध्‍य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नीचे दिये गये लिकं पर पूरा परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।


MP Police Exam Date 2021 – The Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) is going to recruit 4000 posts of Police Constable. Online applications for the recruitment were filled in March. Whereas the written examination was to be conducted in April. But the exam was postponed due to corona virus infection. Check Below information about mp police exam date 2021 in hindi

mp police exam date 2021 in hindi

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती (MP Police bharti) एग्जाम स्थगित होने के बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीखें नहीं घोषित की गई है. प्रोफेशनल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि लिखित परीक्षा अब अगस्त के आखिरी या फिर सितंबर में आयोजित की जा सकती है.

परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जुलाई के आखिरी या फिर अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


MP Jail Prahari Physical Test Date 2021 – Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) has announced notification for Physical Proficiency Test (PPT) and schedule for the Jail Prahari Recruitment Test 2020. Applied candidates can download MP Jail Prahari PT Dates Schedule from below Link

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) नोटिस और कार्यक्रम जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक साइट पर पीपीटी तिथि और कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं। शेड्यूल डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

MP Jail Prahari Physical Test Date 2021

As per the notice, the Madhya Pradesh Professional Examination Board has planned to conduct the Physical Proficiency Test (PPT) for the Jail Prahari from 12 July 2021 to 16 July 2021.

Physical Criteria

पुरुषों उम्मीदवार- शारीरिक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर, चेस्ट कम से कम 83 सेंटीमीटर, रनिंग 800 मीटर 2 घंटा 50 सेकंड में और गोला फेंक में 7.26 किलो का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा.

महिला उम्मीदवार- इस वैकेंसी में महिला उम्मीदवारों की हाइट 158 सेंटीमीटर मांगी गई है. वही रनिंग में 800 मीटर 4 मिनट के अंदर तय करना होगा और गोला फेंक में 4 किलो का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा.

Download MPPEB Jail Prahari PPT Schedule 2021

 


MP Police Exam Date 2021 – The exam will be held in two shifts—morning and afternoon. The morning shift will be held from 9 am to 11 am, and the afternoon shift will be conducted from 3 pm to 5 pm. MP Police Constable advertisement release date. A notice has been issued on the official website in this regard. The notice states that the Police Constable Recruitment Examination 2020 will now be held from April 6, 2021. More details about MP Police Exam Date 2021 are as given below

Update 15th June 2021 – कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश में ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिससे आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. परीक्षा की तारीखों का ऐलान जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में किया जा सकता है. 

परीक्षा की डेट जारी करने के बाद बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

Update 17th March 2021-पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।

MPPEB MP Police Constable Exam Date 2021 – मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह भर्ती परीक्षा 6 मार्च से आयोजित होनी थी लेकिन अब यह एक माह बाद 6 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना कही है। गौरतलब है पहले एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 थी लेकिन बोर्ड ने उम्मीदवारों के हितों में ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाकर 11 फरवरी कर दिया था।

नोटिस के अनुसार, परीक्षा का डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर नियत समय पर जारी किया जाएगा। परीक्षा की अन्य सभी शर्तें पूर्व के अनुसार, यथावत रहेंगी। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर जाकर नई तारीख के संबंध में नोटिस चेक कर सकते हैं। नवीनतम अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी –
सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए – 10वीं पास
एसटी वर्ग के लिए – 8वीं पास

आरक्षक (रेडियो)
12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

वेतनमान –  5200- 20200 + ग्रेड पे 1900

पढ़े ऑफिसियल नोटिस –यहाँ क्लिक करे 

 

Company Contact Country
Alfreds Futterkiste Maria Anders Germany
Berglunds snabbköp Christina Berglund Sweden
Centro comercial Moctezuma Francisco Chang Mexico
Ernst Handel Roland Mendel Austria
Island Trading Helen Bennett UK
Königlich Essen Philip Cramer Germany
Laughing Bacchus Winecellars Yoshi Tannamuri Canada
Magazzini Alimentari Riuniti Giovanni Rovelli Italy
North/South Simon Crowther UK
Paris spécialités Marie Bertrand France

 


4 Comments
  1. Vinod Kumar Yadav says

    MP police constable exam date syllabus basic knowledge jankari question answer general knowledge

  2. Shivani says

    sr mujhe v ye job lenih mene v form dala h

  3. RAHUL says

    EXAM KAB H

  4. Priyanka says

    Police chatisgharh

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड