MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट आ गया, ऐसे चेक करें नतीजे | MP Police Constable Result 2024

MP Police Constable Result 2024 Download Link (Date) – How To Check @esb.mp.gov.in

MP Police Constable Result 2024

MP Police Constable Result 2024: The result of Madhya Pradesh Police Constable Recruitment Examination has been released. The examination was conducted from 12 August to 12 September 2023. Candidates waiting for the results of Police Constable Recruitment Examination can check their results by visiting the portal of Madhya Pradesh Staff Selection Board (MPESB). Through this examination, there will be recruitment on 7411 posts of constable and radio operator in Madhya Pradesh Police. Eight lakh 70 thousand candidates had applied for this.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 15 सितंबर, 2023 को पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। एमपी पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा 12 अगस्त से 18 सितंबर 2023 तक 13 एमपी जिलों में आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो एमपी पुलिस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। यदि किसी प्रश्न में कोई संदेह है तो आप आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन आपत्ति शुल्क के रूप में आपको ₹50 का भुगतान करना होगा।  इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे. 

🔥MP Police Bharti 2024 Result Link

MP Police Constable Result 2024: Overview

Name of Board Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
State Madhya Pradesh
Post Name Police Constable
Number of Post 7411
Article Name MP Police Constable Result 2024
Article Category Result
Exam Date 12 August- 12 September 2024
MP Police Constable Result 2024 Date February, 2024
Result Mode Online
Official Website esb.mp.gov.in

MP Police Constable Cut Off 2024

Category Cut-Off Marks (Expected)
General 65 – 70
OBC 60 – 65
EWS 60 – 65
SC 50 – 55
ST 50 – 55

How to Download MP Police Constable Result 2024?

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
  • ऑफिसियल वेबसाईट होमपेज पर आने के बाद आपको RESULTS का मेनू मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • होमपेज पर, एमपी पुलिस रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
  • आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, अपना ‘आवेदन संख्या और ‘जन्म तिथि’ दर्ज करें
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें

🔥Check MP Police Result 2024


MP Police Constable Result 2022 : Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior Congress leader Digvijay Singh has demanded from Chief Minister Shivraj Singh Chouhan that Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) re-release the exam results in view of 10 percent reservation for ex-servicemen in Constable Recruitment Exam 2020. to be done. Singh has written a letter to Chief Minister Shivraj Chouhan requesting that MPPEB re-issue the result of the examination by following the 10 percent reservation reserved for ex-servicemen in the constable recruitment examination 2020. Along with this, after getting the irregularities in the above examination results investigated from a high level, an FIR has been lodged against the officers who have committed irregularities in the reservation, according to the provisions of the Madhya Pradesh Reservation Act 1994

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 में पूर्व सैनिकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के मद्देनजर परीक्षा परिणाम फिर से जारी किया जाये। सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि एमपीपीईबी द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 में पूर्व सैनिकों के लिये आरक्षित 10 प्रतिशत आरक्षण का पालन कराते हुए फिर से परीक्षा परिणाम जारी किया जाये। इसके साथ ही उक्त परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी की उच्च स्तर से जांच कराते हुए अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने तथा आरक्षण में अनियमितता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के अनुरूप एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाये।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 में सम्मिलित भूतपूर्व सैनिक एवं महिला अभ्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुझे बताया गया है कि म.प्र. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2020 में भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत आरक्षण के लाभ से वंचित रखा गया है। प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी की गई नियम पुस्तिका में भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का उल्लेख किया गया था, लेकिन पी.ई.बी. द्वारा जारी किये गये प्रारंभिक परिणामों में आरक्षण प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए परिणाम जारी किये गये है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम ( MP Police Constable Result ) आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर 25 मार्च को जारी किया गया था। इसके भर्ती के तहत कुल 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को अब अगले राउंड शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 12 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पहले भर्ती में 4000 वैकेंसी थी जिसे बढ़ाकर 6000 कर दिया गया था।


MP Police Constable Result 2022  – Result of Madhya Pradesh Police Constable Recruitment Examination (MP Police Constable Result) has been released. Candidates who had participated in this exam can check their result by visiting the official website peb.mp.gov.in. A total of 6000 posts will be filled through this recruitment. Explain that the candidates who will be successful according to the result released will be called for physical fitness test in the next stage.

मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (MP Police Constable Result) को जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 6000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि जो उम्मीदवार जारी रिजल्ट के मुताबिक सफल होंगे उन्हें अगले चरण मे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा

MP Police Result 2022: ऐसे देखें रिजल्ट
– परीक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा.
– यहां होमपेज पर First Stage Result – Police Constable Recruitment Test – 2020 के लिंक पर क्लिक करें
– अब नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर या फिर रोल नंबर डालकर सबमिट करें
– अब अपनी जन्मतिथि डाले और उसके नीचे दिए गए सवाल का उत्तर बॉक्स में लिखें और सर्च करें.
– अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. इसे सेव कर लें या प्रिंट करा लें.

Check Final Stage Result


MP Police Constable Result 2022 – Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) will release the MP Police Constable Recruitment Exam Result very soon. Candidates who had appeared for the exam will be able to check their result on the official website peb.mp.gov.in. The online examination (computer based) for recruitment to the post of 6000 constables in MP Police was completed on February 17 itself. the board The answer key of the exam was released a day after the completion of the exam. A lot of candidates must have got an idea of ​​their marks through the answer key.

The Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) had conducted the examination in January-February 2022 for the recruitment of 6000 police constable posts. At the same time, the answer key of the examination has already been released and the objections have also been registered. Since then the candidates are waiting for the result. Meanwhile, a big update has come out regarding the result.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) बहुत जल्द एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in  पर चेक कर सकेंगे। एमपी पुलिस में 6000 कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) 17 फरवरी को ही संपन्न हुई थी। बोर्ड ने  परीक्षा के संपन्न होने के एक दिन बाद ही एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी थी। आंसर-की के जरिए काफी अभ्यर्थियों ने अपने मार्क्स का अंदाजा लगा लिया होगा।

MP Police Constable Result 2022: You will be able to check the result

  • First go to peb.mp.gov.in.
  • Click on the link of MP Police Constable Result.
  • When the result page opens, enter the requested details including your application number.
  • As soon as you submit, your result will come.

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। ऐसे में मेरिट काफी अधिक जा सकती है। 100 अंकों के पेपर में अभ्यर्थियों ने प्रश्नों को नहीं छोड़ा। कुल वैकेंसी के पांच गुना (जातिवार आरक्षण को ध्यान में रखकर) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

The dates for the release of results have not been announced by the board yet. But it is being claimed in media reports that the result will be released in one to two days. In such a situation, students are advised to keep checking the official website from time to time so that no important information is missed.

बोर्ड की तरफ से मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल 6000 पदों पर भर्ती का रिजल्ट 25 मार्च को जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट और सरकार रिजल्ट डॉट कॉम पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर गड़ाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

How much can be cut off

According to experts, the cutoff of general category male candidates is likely to go up to 81 marks in the recruitment exam of MP Police Constable. At the same time, due to the absence of negative marking, the cutoff may remain very high. If we talk about female candidates of general category, then their cutoff can go up to 72 marks.

कैटेगरी      पुरुष    महिला
जनरल        81       72
ओबीसी       76       68
एससी         71       65
एसटी         65       59


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड