मेडिकल कॉलेज अंतर्गत स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के संबंध में सूचना – www.jssbbastar.cgstate.gov.in 2022

JSSB Bastar Bharti 2022- jssbbastar.cgstate.gov.in

JSSB Bastar Bharti 2022 – The selection process has accelerated due to the formation of a special Staff Selection Board for recruitment to the vacant posts of class III and IV in Bastar division. Today, the selection list has been issued for the recruitment of 178 vacancies in the third category of the divisional cadre of the Health Department. It is noteworthy that at present the process of recruitment on 2113 vacancies is being done by the Special Staff Selection Board. @ https://jssbbastar.cgstate.gov.in

 मेडिकल कॉलेज अंतर्गत स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के संबंध में |

 प्रेस विज्ञप्ति |

 अभ्यर्थियों के हितार्थ हेतु आवश्यक सुचना|

बस्तर संभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन से चयन प्रक्रिया में तेजी आई है। आज स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संवर्ग के तृतीय श्रेणी के 178 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2113 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है।
कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिलों से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की प्राप्त जानकारी के अनुसार 935 तृतीय श्रेणी के पद और 1178 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 349 तृतीय वर्ग के पद एवं 179 चतुर्थ वर्ग के पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों के सत्यापन के बाद वरीयता सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य विभागों के 140 तृतीय श्रेणी के तथा 687 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत अप्रैल में कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के 268 तृतीय और 312 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए 13 मार्च को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


JSSB Bastar Bharti 2022 – Describing that the process of recruitment to the vacant posts of class III and IV is going on continuously in the districts of Bastar division through the Special Junior Staff Selection Board, the Deputy Commissioner and Member Secretary of the Selection Board said that there is no restriction in the recruitment process by the High Court. Has not been installed. The Member Secretary of the Special Junior Staff Selection Board said that no action has been taken by the High Court, Bilaspur to impose any restrictions in the examinations conducted earlier through the Selection Board and any recruitment examinations/processes conducted in the upcoming dates. Nor has any order explicitly been made to the Special Junior Staff Selection Board.

 सहायक ग्रेड -03 पद पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा के सम्बन्ध में

 परीक्षा तिथि में संशोधन |

 

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत के स्टाफ नर्स,रेडियोग्राफर , लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा -2021 के मॉडल आंसर के संबंध में |

अम्बिकापुर : विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड हेतु दिशा-निर्देश जारी

सरगुजा संभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के भर्ती हेतु विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन किया गया है। संभागीय आयुक्त पदेन अध्यक्ष, संभाग के कलेक्टरर्स पदेन सदस्य, उपायुक्त (राजस्व या विकास) अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य सचिव होंगे तथा एक से अधिक विभाग होने पर अध्यक्ष द्वारा मनोनीत व्यक्ति संयोजक होंगे।
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन इसलिए किया गया है कि स्थानीय कार्यालय या संबंधित विभाग के भर्ती नियमों में समय-समय पर जारी नियमों व निर्देशों के तहत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन किया जाना है। इस हेतु सरगुजा संभाग के सभी जिलों के आवेदक रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदन कर सकेंगे। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड चिप्स के माध्यम से एक वेबसाइट तैयार कर संचालित भर्ती परीक्षा तथा अन्य जानकारी उपलब्ध करायेगी। रिक्त पदों की जानकारी आरक्षण रोस्टर में प्रेषित किया जाएगा। रिक्त पदों के विज्ञापन, भर्ती नियम एवं आरक्षण रोस्टर अनुकम्पा हेतु पद आरक्षण चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति हेतु पद आरक्षित कर उसका प्रकाशन किया जाएगा। सरगुजा संभाग में अधीनस्थ सभी कलेक्टर जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं समन्वयक नियुक्त करेंगे।

विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि में वृद्धि 10/02/2022 तक की जाति है |

 सहायक ग्रेड 3 पदों के वरियता सूची |
 चतुर्थ श्रेणी/भृत्य पदों के वरियता सूची |
सहायक ग्रेड 3 परीक्षा का प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत फाइनल आंसर के सबंध में |

JSSB Bastar Bharti 2022 Update

स्टाफ नर्स ,रेडियोग्राफर ,नेत्र सहायक अधिकारी एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन
Post from Medical College Post from Public Health and family wellfare Department
Examination for Following Posts :

विशेष कनिष्ठ बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया निरंतर जारी

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से बस्तर संभाग के जिलों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अनवरत जारी बताते हुए उपायुक्त एवं चयन बोर्ड के सदस्य सचिव ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई नहीं लगाई गई है। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य सचिव ने कहा कि चयन बोर्ड के माध्यम से पूर्व में सम्पन्न हुई परीक्षाओं एवं आगामी तिथियों में आयोजित किसी भी भर्ती परीक्षा/प्रक्रिया में उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा किसी प्रकार की रोक लगाए जाने की कार्यवाही नहीं की गई है और न ही स्पष्ट रूप से विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड को कोई आदेश किया गया है।


JSSB Bastar Bharti 2021 – Chhattisgarh Special Junior Staff Selection Board (Cg JSSB Bastar Division) has issued advertisement for vacant Peon / Assistant Grade Jobs in the department. You can read the article till the end for JSSB Bastar Bharti 2021. Check Latest Chhattisgarh Government Jobs 2021, jssbbastar.cgstate.gov.in at below section

JSSB Bastar Bharti Admit card is OUT For Pharmacist Grade-II, Dresser Grade-I, Rural Health Convenor (Male / Female) Recruitment Exam

बस्तर कमिश्नर एवं अध्यक्ष विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में भर्ती हेतु 02 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजन एवं 01 नवम्बर 2021 से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु संयुक्त विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए है।. छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड में 988पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.  कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड  में आवेदन करने के इच्‍छुक  उम्‍मीदवारों जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरी करता हो वो निर्धारित अंतिम तिथि  23 नवम्बर 2021 4 दिसंबर 2021 तक Cg JSSB Bastar Recruitment 2022  में आवेदन कर सकता है

Unemployed candidates who have passed 8th, 10th, 12th have a golden opportunity to get a government job. Because the junior staff selection board has issued advertisements for recruitment in 754 posts of Servant and 234 posts of Assistant Grade Posts! All other details like educational qualification, age limit, application process, experience and selection process before applying for recruitment of 988 posts in Chhattisgarh Special Junior Staff Selection Board is given below

Chhattisgarh JSSB Bastar Bharti 2022 Details

पद की संख्या – No Of Posts

  • कुल 988 रिक्तियां

पद का नाम – Post Name

  • सहायक ग्रेड एवं भृत्य

रिक्ति विवरण – JSSB Bastar Recruitment 2022

पदों का नाम भृत्य ( चपरासी ) – 754
सहायक ग्रेड –  234

पात्रता मानदंड – CG JSSB Bastar Vacancy 2022

  • मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं,10वीं ,12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। आप निचे दिए गये महत्वपूर्ण लिंक से इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें

वेतनमान  – jssbbastar cgstate gov in vacancy Salary

  • छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड में चयनित अभ्यर्थी को 4750-7440/- वेतन दिया जायेगा

महत्वपूर्ण तिथियां- Important Dates

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23 नवम्बर 2021 4 दिसंबर 2021

Application Process For JSSB Bastar Bharti 2022

  • First, candidates have to visit bastar.gov.in.
  • Candidates should then read the notification carefully.
  • And then click on apply online.
  • And then fill in all the necessary and important details.
  • Upload all document photos and signatures.
  • And then pay for the application fee.
  • Then submit the online application form.
  • Then take a print out of the application form, it will come in handy in future.

Cg JSSB Bastar Recruitment 2022 – Application

Name of the organization Chhattisgarh Junior Staff Selection Board Bastar Sambhag
Post name
  • भृत्य – 754 पद
  • सहायक ग्रेड-3 – 234 पद
No of vacancies 988 Vacancies 
Last Date 4/12/2021

 

JSSB Baster Bharti Exam Dates

Cg JSSB Bastar Recruitment 2021

Table of Contents


10 Comments
  1. ramashri podiyami says

    online from kaise bare

  2. PUNEM JOGA says

    FORM CORRECTION KE LIYE KUCH UPAY HAI KYA?

  3. Hiresh says

    Online from barne ke liye website kounsa hai

  4. Vasudev sahu says

    Pyment nahi ho rha hai

  5. Suryakant banpela says

    मैंने पेमेंट कर लिया लेकिन कंडीडेट का रजिस्ट्रेशन id नही ले पाया रजिस्ट्रेशन id कैसे प्राप्त करे।

  6. Mahesh Kumar says

    Ashok pere

  7. Usha says

    Name Usha

  8. Hansraj kosma says

    Short list kb tk aayega

  9. KUMESHWAR says

    TRUTI SUDHAR KAISE KARE .

  10. Ishwari says

    Kab tak aayega sir peon ka list name

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड