JKSSB जूनियर सहायक सीबीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; यहां से करें डाउनलोड

JKSSB Admit Card 2023

JKSSB Admit Card 2023

JKSSB Admit Card 2023: Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) has declared the Junior Assistant CBT Exam 2023 Hall Ticket. The exam will be held on the 6th, 7th, & 8th of February 2023. Click on the below link to download the admit card.

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जूनियर सहायक सीबीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

JKSSB Exam Date 2023

Organization Name Jammu & Kashmir Services Selection Board
Exam Name CBT Examination For Various Post
Post Labour Inspector, Labour Officer,
Motor Vehicle Inspector & Others
Exam Date 6th, 7th, & 8th February 2023
City Intimation Date 31st January 2023
Admit Card Date 3rd February 2023
Link Status Available Now

JKSSB Junior Assistant Admit Card 2023

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जेकेएसएसबी सीबीटी एडमिट कार्ड 2023 (JKSSB CBT Admit Card 2023) जारी किया है। अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी जेकेएसएसबी हेल्प-डेस्क से 0191-2461335 (जम्मू) / 0194-2435089 (श्रीनगर) नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही helpJKSSB CBT Admit Card, JKSSB Junior Assistant CBT Admit Card 2023, JKSSB Junior Assistant CBT Exam 2023 date, JKSSB, जेकेएसएसबी जूनियर सहायक एडमिट कार्ड 2023, Jkssb.nic.in, सरकारी रिजल्ट 2023, sarkari result 2023desk.jkssb@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं. अभ्यर्थी हेल्प-डेस्क 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं.

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 89 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

How To Download JKSSB CBT Admit Card 2023

  • Visit the official website of JKSSB -jkssb.nic.in.
  • On the homepage, click on the option to download E-Admit Card.
  • Once the page appears, click on the link/button – “LOGIN”.
  • Then enter your log-in credentials such as username and password
  • After successfully entering details, verify the details and then click the submit button
  • The admit card will appear on the screen
  • Download and keep a print out

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2022 से शुरू होकर 10 मार्च 2022 तक चली थी. इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई थी. वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी गई थी. आवेदकों को उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.

इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई थी. इन पदों पर चयन प्रकिया स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. किसी भी परीक्षार्थी को बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. JKSSB CBT Admit Card.

JKSSB CBT Admit Card Out

Level 1 Admit Card

Final Level 2 Admit Card


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड