झारखंड में पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, अब पहले होगा फिजिकल एग्जाम

Jharkhand Police Bharti 2022

Jharkhand Police Bharti 2022 : The Jharkhand government is going to make changes in the rules for recruitment of sepoys. This has been announced by Chief Minister Hemant Soren. He said that the previous governments used to conduct written test for police recruitment first. But now the physical exam will be first. With this, the police job will be given to the person who has the physical ability to do the job, considering his ability-efficiency. The Chief Minister made these remarks during the Aapke Adhikar Sarkar Aapke Dwar program held at Serengeti, Tonto, Chaibasa. Know More details about Jharkhand Police Bharti 2022 at below

Jharkhand Police Bharti 2022

पुलिस में भर्ती होने की सोच रहे  झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एलान किया है कि राज्य में सिपाही भर्ती में पहले शारीरिक और बाद में लिखित परीक्षा होगी. नए नियम को जल्द से जल्द लागू किया जा सके, इसको लेकर सरकार नियमावली में बदलाव करने जा रही है.

मुख्यमंत्री हेमंद सोरेन ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पुलिस की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पहले कराती थीं. लेकिन अब फिजिकल एग्जाम पहले होगा. इससे, जिसमें नौकरी करने की शारीरिक क्षमता होगी, उसकी क्षमता-दक्षता देखकर पुलिस की नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने ये बातें चाईबासा के टोंटो स्थित सेरेंगसिया में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कही.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा नौकरी के अतिरिक्त  प्रदेश में और भी संभावनाएं हैं. यहां योजनाओं के जरिए स्वरोजगार का सृजन किया जा सकता है. सरकार की तरफ से रोजगार सृजन योजना के तहत बड़े पैमाने पर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है.


1 Comment
  1. Santu kar says

    Bihar public

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड