रेलवे भर्ती नया नियम -चयन में मिलेगा एक तिहाई नंबरों का फायदा

Indian Railway Recruitment 2022

Indian Railway Recruitment 2022 -Railway Board has issued an order saying that for selection in Level-01 through Railway Recruitment Board (RRB), the provision has been made to reserve 20 percent posts for candidates trained through Act Apprentice. Under this, the final merit will be made by adding one-third of the marks obtained in the computer-based test to the NCBT examination in their selection. These candidates will also be exempted from the physical test. Romesh Choubey, co-divisional secretary and media in-charge of West Central Railway Mazdoor Sangh, said that Ashok Sharma, assistant general secretary of NFIR and general secretary of the union, raised this issue with the Railway Board at a high level. Taking a decision on this, these orders have been issued by the Railway Board. This will also make the path of selection in Railways easier.

रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर कहा है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से लेवल-01 में चयन के लिए 20 प्रतिशत पदों को एक्ट अप्रेंटिस के माध्यम से ट्रेंड हुए अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान यथावत कर दिया गया है। इसके तहत उन्हें चयन में अब कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त नंबरों में से एक तिहाई नंबर एनसीबीटी परीक्षा के जोड़कर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी। इन अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड की परीक्षा की भी छूट रहेगी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सह मंडल सचिव एवं मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे ने बताया कि एनएफआईआर के सहायक महामंत्री और संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड से उच्च स्तर पर उठाया। इस पर निर्णय करते हुए यह आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं। इससे रेलवे में चयन की राह भी आसान हो सकेगी।

 

Indian Railway Recruitment 2022 Active Vacancies April 2022

RRC SWR Recruitment 2022 – 147 Vacancies

Apply

Eastern Railway Recruitment 2022 -2972 Posts

Apply


Indian Railway Recruitment 2022 – 2.65 lakh posts vacant in railways, this is about 18 percent of the sanctioned posts, in this also more than 85 percent of safety category posts. Every year the railway employees are retiring, the department is making new recruitment on only half of the posts.

Indian Railway Recruitment 2022

रेलवे के विभिन्न विभागों में अभी 2 लाख 65 हजार 547 पद खाली हैं। यह रेलवे में स्वीकृत पदों का करीब 18 फीसदी है। खाली पदों में 2177 गजटेड हैं, जबकि 2 लाख 63 हजार 370 नॉन गजटेड हैं। ऐसा नहीं है कि इतनी बड़ी संख्या में पद एक-दो वर्षों में खाली हुए हैं। बीते कई वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है। इसकी बड़ी वजह रिटायर्ड होने वाले कर्मियों की तुलना में नई भर्ती की संख्या लगभग आधी होना है। वर्ष 2008 से 2018 तक हर साल रिटायर होने वाले कर्मचारियों की तुलना में कम भर्तियां ही हुईं। हालांकि, वर्ष 2019-20 में 1,28,456 नई भर्तियां हुईं, जो इस साल रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 47000 से तिगुनी है। बीते तीन वर्षों में रेलवे में 1,50,483 पदों पर नई भर्ती हुई है। इससे पहले वर्ष 2014-19 की अवधि में 1,84,262 पदों पर भर्ती हुई। रेलवे में कुल 15,24,127 पद स्वीकृत हैं।

साल दर साल बढ़ता गया बैकलॉग

रेलवे में 1990-91 में कर्मियों की संख्या 16.51 लाख थी, जो 2000-01 में 15.45 लाख पर पहुंच गई। यानी इस दौरान 1.06 लाख पद खाली हो गए। वहीं, 2008-09 में रेलकर्मियों की कुल संख्या 13,86,011 थी। जो 2016-17 में 13,08,323 और 2021-22 में 12,58,580 पर पहुंच गई। खाली पदों में 85 फीसदी सेफ्टी कैटेगरी के हैं। इसमें गैंगमैन, कीमैन, हेल्पर, प्वांइटमैन, सहायक स्टेशन मास्टर आदि शामिल हैं।

वर्षवार रिटायर हुए कर्मी
वर्ष रिटायर भर्ती
2008-09 40290 13870
2009-10 42372 11825
2010-11 43251 5913
2011-12 44360 23292
2012-13 68728 28467
2013-14 60754 31805
2014-15 59960 15191
2015-16 53654 29995
2016-17 58373 27538
2017-18 अनुपलब्ध 25507
2018-19 अनुपलब्ध 17680
2019-20 47000 1,28,456

प्रमुख जोन में खाली पद

  • जोन राजपत्रित अराजपत्रित
  • मध्य रेलवे 56 27,177
  • पूर्व मध्य रेलवे 170 15268
  • पूर्व रेलवे 195 28204
  • उत्तर मध्य रेलवे 141 19366
  • पूर्वोत्तर रेलवे 62 14231
  • पूर्वोत्तरसीमा रेलवे 112 15677
  • उत्तर रेलवे 115 37436
  • उत्तर पश्चिम रेलवे 100 15049
  • दक्षिण मध्य रेलवे 43 16741
  • पश्चिम रेलवे 172 26227

रेल कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया है

 खाली पदों को नहीं भरने से रेलकर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। जिसका असर उनके काम पर पड़ता है।
– ओपी शर्मा, जोनल सेक्रेटरी, ईसीआर ऑल इंडिया मेंस फेडरेशन
खाली पद नहीं भरे गए तो भविष्य में संकट

खाली पद नहीं भरे गए तो भविष्य में संकट खड़ा हो जाएगा। दिसंबर तक करीब 50 हजार कर्मी और रिटायर हो जाएंगे। – शिव गोपाल मिश्र, महासचिव, एआईआरएमएफ

खाली पदों में 2177 गजटेड हैं, जबकि 2 लाख 63 हजार 370 नॉन गजटेड

अन्य इकाइयों में राजपत्रित के 507 और अराजपत्रित के 12760 पद रिक्त हैं।
2008 से 2018 तक हर साल रिटायर होने वाले कर्मियों की तुलना में कम भर्तियां हुईं


2 Comments
  1. Rohit Rathod says

    Yes I am joining

  2. Rohit Rathod says

    I am joining

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड