महिला आईटीआई में 20 सितम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव – टाटा मोटर्स लिमिटेड करेगी लगभग 500 ट्रेनीज की भर्ती

Gwalior Mahila ITI Rojgar Mela 2021

Gwalior Mahila ITI Rojgar Mela 2021 – Under self-reliant Madhya Pradesh, continuous placement drives are being organized in the District Employment Office. In Gwalior Mahila ITI Rojgar Mela 2021 , a placement drive will be organized under the aegis of District Employment Office at Women Industrial Training Institute, Birlanagar from 11 am on 20th September 2021. In this the campus recruitment will be done by Tata Motors Limited Gujarat. 500 posts of trainees will be recruited in this placement drive.

महिला आईटीआई में 20 सितम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव – टाटा मोटर्स लिमिटेड करेगी लगभग 500 ट्रेनीज की भर्ती

Gwalior Mahila ITI Rojgar Mela 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिला रोजगार कार्यालय में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में 20 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से बिरलानगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा। इसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात द्वारा कैम्पस भर्ती की जाएगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में ट्रेनीज के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Gwalior Women ITI Placement Camp 2021

उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 23 आयु वर्ग के ऐसे युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं, जो विज्ञान विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं और आईटीआई की किसी दो वर्षीय ट्रेड में उत्तीर्ण होंगे। प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स लिमिटेड सानंद गुजरात में काम करना होगा। ट्रेनीज को आरंभ में 12 हजार 500 रूपए स्टाईपेंड के रूप में मिलेंगे। साथ ही सस्ती दर पर भोजन, चिकित्सा सुविधा, बीमा कव्हरेज, स्टडी मटेरियल, यूनीफार्म और सेफ्टी शूज भी मिलेंगे।
प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होने के लिये कहा गया है। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि सभी अभ्यर्थी मास्क लगाकर आएँ और परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

1 Comment
  1. Sarika Rasal says

    Yes

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड