GATE 2023 रिजल्ट आज होगा जारी, gate.iitk.ac.in पर ऐसे करें चेक

GATE 2023 Result Update

GATE 2023 Result Update

GATE 2023 Result Update: GATE 2023: The result of Graduate Aptitude Test in Engineering ie GATE 2023 will be released by IIT Kanpur on the official website gate.iitk.ac.in. Candidates can easily check their results through the steps mentioned here. Further details are given below.

GATE 2023: ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि GATE 2023 का रिजल्ट आईआईटी कानपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी होगा. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

आईआईटी कानपुर की ओर से गेट परीक्षा का रिजल्ट आज, 16 मार्च को जारी किया जाएगा. ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि GATE 2023 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार रिजल्ट को चेक करने के अलावा इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • IIT GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी.
  • इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 30 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया था.
  • वहीं, परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी और 11, 12 फरवरी को किया गया था.
  • रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

How to Check  GATE 2023 Result 

  • To check the result, first go to the official website gate.iitk.ac.in.
  • Click on the Latest Updates link on the home page of the website.
  • On the next page, you will have to go to the link of Bihar Board Inter Result 2023.
  • Now go to the link of your stream.
  • Check result with the help of roll number, roll code and date of birth.
  • Take a hard copy of the result and keep it.

GATE 2023 Result Download

आंसर-की पहले हो चुकी है जारी

गेट 2023 परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है. प्राप्त आपत्तियों को परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा सॉल्व किया जाता है. इसके बाद ही रिजल्ट जारी होता है. रिजल्ट चेक करने के बाद आगे की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

GATE परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech), और PhD के लिए एक ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. GATE परीक्षा संयुक्त रूप से IIT और IISC द्वारा आयोजित की जाती है.


Previous Update –

GATE 2023 Result Update

GATE 2023 Result Update: Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur will announce the Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) result in next week. Students giving GATE Exam can check their result on the official website gate.iitk.ac.in. Further details are given below.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) Kanpur की तरफ से ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) रिजल्ट का ऐलान अगले हफ्ते कर दिया जाएगा. GATE Exam देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि GATE Result चेक करने के लिए उन्हें कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. इसके अलावा वे रिजल्ट को चेक करने के अलावा इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

  • एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, गेट रिजल्ट का ऐलान अगले हफ्ते 16 मार्च को कर दिया जाएगा.
  • स्टूडेंट्स अपने-अपने स्कोरकार्ड को 21 मार्च से डाउनलोड कर पाएंगे.
  • GATE एग्जाम का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी को किया गया.
  • प्रोविजनल आंसर की को 21 फरवरी को जारी किया गया था.
  • उम्मीदवारों के पास प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन सब्मिट करने का समय 25 फरवरी तक था.

GATE 2023 के लिए कैंडिडेट की रिस्पांस को भी जारी कर दिया जाएगा. आंसर की का फाइनल वर्जन रिजल्ट के साथ ही जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि गेट रिजल्ट को कैसे चेक और डाउनलोड किया जा सकता है.

How to Check GATE 2023 Result 

  • To check GATE result, visit the official website gate.iitk.ac.in.
  • Go to the candidate portal and fill the asked details and login.
  • Now you will be able to see the result on your screen.
  • Check GATE Result 2023 and download it.
  • Download the result for future use.

GATE Exam एक नेशनल-लेवल टेस्ट है, जिसका आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है, जो मास्टर प्रोग्राम या पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. कई सारे पीएसयू में नौकरी के लिए अप्लाई करने पर गेट स्कोर मांगा जाता है. इस वजह से कई सारे छात्र इस बात को भी ध्यान में रखते हुए गेट एग्जाम देते हैं.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड