CTET परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी, ctet.nic.in से करें डाउनलोड

CTET Exam Pattern PDF 2021

CTET Exam Pattern PDF 2021 – CBSE has released the sample papers of CTET for the preparation of Central Teacher Eligibility Test (CTET). From this year onwards some changes have been made in the pattern of the paper. Students can easily prepare through the sample. The sample papers of both Paper-1 and Paper-2 have been released.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की तैयारी के लिए सीबीएसई ने सीटीईटी के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इस साल से पेपर के पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। स्टूडेंट्स आसानी से सैंपल के जरिए तैयारी कर सकते हैं। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। सैंपल पेपर में पीले रंग के एमसीक्यू के सवाल हैं। इनके जरिए आप आसानी से पेपर की तैयारी कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटीईटी के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, यदि परीक्षा हुई तो सीटीईटी का रिजल्ट 15 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा।

इसी बीच सीबीएसई ने सीटीईटी आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए आवेदन किया है और वे और आवेदन फॉर्म में जैसे परीक्षा का शहर आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। 03-11-2021 के बाद बाद अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के करेक्शन की अनुमति नहीं होगी।

Download CTET Sample Paper By CBSE

CTET Mock Test


CTET Exam Pattern PDF 2021 – The Central Teacher Eligibility Test (CTET) is undergoing major changes. The Central Board of Secondary Education (CBSE) has issued an official notice in this regard. CTET examination will be conducted during December 2021/January 2022 in on-line mode which will motivate the futuristic teachers to become computer literate.  Check CTET Exam Pattern PDF 2021 , CTET Syllabus 2021 here in this section

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू; जाने विस्तार से

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में बड़े बदलाव हो रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। सीबीएसई ने बताया है कि सीटेट 2021 का पैटर्न भी अलग होगा। साथ ही ऑफलाइन मोड पर परीक्षा नहीं ली जाएगी। जानिये भारत सरकार के स्कूल्स में टीचर की नौकरी पाने के लिए जरूरी अहर्ता परीक्षा सीटीईटी (CTET 2021) में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं?

CTET Exam Pattern 2021

सीबीएसई सीटीईटी में जो बदलाव किये जा रहे हैं वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि एनईपी में रटने वाली पढ़ाई खत्म करने की प्रावधान बनाया गया है। इसी अनुसार सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के सिलेबस (CTET Syllabus 2021) और क्वेश्चन पेपर पैटर्न (CTET Question Pattern) में बदलाव किये जा रहे हैं।

अब सीटीईटी सिलेबस और सवाल इस तरह होंगे जिसमें अभ्यर्थियों के तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और एप्लीकेशन की नॉलेज परखी जा सके। कैंडिडेट्स नया सीटेट पैटर्न समझ सकें, इसके लिए सीबीएसई नये सैंपल पेपर्स और ब्लूप्रिंट्स भी जारी करेगा।

ऑनलाइन एग्जाम (CTET Online Exam)

दूसरा बड़ा बदलाव सीटेट आयोजित करने के मोड को लेकर किया जा रहा है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर 2021/ जनवरी 2022 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाएगी। बोर्ड का कहना है कि इससे आने वाले शिक्षक कंप्यूटर और इंटरनेट फ्रेंडली भी हो सकेंगे। साथ ही ओएमआर शीट्स और प्रिंटेड क्वेश्चन पेपर्स न होने से बड़ी संख्या में कागज की बर्बादी भी रुकेगी।

दे सकेंगे मॉक टेस्ट (CTET Mock Test)

सीटेट एग्जाम के नये पैटर्न से अभ्यर्थियों को वाकिफ करने के लिए सीबीएसई हर जिले में फैसिलिटेशन सेंटर भी बनायेगा। इन सुविधा केंद्रों (CTET Facilitation Centre) पर सीईटी ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।

अगले सीटेट एग्जाम 2021 के लिए आवेदन फॉर्म (CTET application form 2021) भरने का शेड्यूल जल्द ही सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा।

सीबीएसई सीटेट एग्जाम पैटर्न नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड