सीएम राइज स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम

CM Rise School MP Teacher Bharti 2022-vimarsh.mp.gov.in

CM Rise School MP Teacher Bharti 2022-vimarsh.mp.gov.in : A selection test was organized by the Directorate of Public Instruction, Government of Madhya Pradesh for the appointment of administrative and academic teachers in CM Rise Schools, the ambitious scheme of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan. The result of which has been declared.

मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूलों में प्रशासकीय एवं अकादमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

उम्मीदवार विमर्श पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक प्रकरण में शिक्षक के पास चयनित विषय में शासकीय सेवा में नियुक्ति का आदेश होना चाहिए। यानी कि परीक्षा से पूर्व गणित का शिक्षा की सीएम राइज स्कूल में गणित पढ़ा सकता है। वह अपना विषय नहीं बदल सकता। इसके अलावा डिपार्टमेंटल इंक्वायरी, चयनित उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत एवं दंड की स्थिति और मेरिट के आधार पर नियुक्ति का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों के पास अपने डिपार्टमेंट की तरफ से NOC का होना अनिवार्य है।

CM Rise School Teachers Recruitment Exam Result

सीएम राइज स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम
प्रशासकीय
1. उप प्राचार्य यहाँ क्लिक करें
2. प्रधानअध्यापक (माध्यमिक सेक्शन) यहाँ क्लिक करें
3. प्रधानअध्यापक (प्राथमिक सेक्शन) यहाँ क्लिक करें
अकादमिक:
1. प्राथमिक शिक्षक यहाँ क्लिक करें
2. माध्यमिक शिक्षक यहाँ क्लिक करें
3. उच्च माध्यमिक शिक्षक/व्याख्याता यहाँ क्लिक करें

 


CM Rise School MP Teacher Bharti 2022-vimarsh.mp.gov.in : The interview and examination round is going on for the post of principal and teachers in CM Rise Schools. The department has set many criteria for both these posts. For the post of principal, it has been decided that even if you get 10 marks out of 10 in the interview, the result of the last 3 years of the school should be 100%. Departmental officials say that apart from the interview, their academic record will also be seen. Out of 3 years, if the result is less than 100% in any one year, then such principal will not be able to become the principal in CM Rise School. Interviews have been held for the post of Principal for CM Rise School in Rajdhani. Only 30 principals out of 34 could reach for the interview.

सीएम राइज स्कूलों में प्रिंसिपल और शिक्षकों के पद पर इंटरव्यू और परीक्षा का दौर जारी है। इन दोनों पदों के लिए विभाग ने कई मापदंड तय किए हैं। प्रिंसिपल पद के लिए यह पैमाना तय किया गया है कि इंटरव्यू में भले ही 10 में से 10 नंबर ले आएं, लेकिन स्कूल का पिछले 3 साल का रिजल्ट 100% होना चाहिए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इंटरव्यू के अलावा इनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी देखा जाएगा। 3 सालों में से यदि एक भी साल में 100% से कम रिजल्ट रहा होगा तो ऐसे प्राचार्य सीएम राइज स्कूल में प्रिंसिपल नहीं बन पाएंगे। राजधानी में सीएम राइज स्कूल के लिए प्रिंसिपल पद के लिए इंटरव्यू लिए जा चुके हैं। 34 में से 30 प्रिंसिपल ही इंटरव्यू देने पहुंच सके थे।

यह भी पूछा गया…

अंग्रेजी बोलने और लिखने में आप परफेक्ट है या नहीं

कुल 10 नंबर के इंटरव्यू के दौरान इन प्राचार्यो से क्रिटिकल थिंकिंग, मैनेजमेंट स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सहित 10 बिंदुओं से जुड़े सवाल पूछे गए। छुट्टी के नियम क्या है, स्टोर परचेसिंग क्या होती है। फाइनेंस और अकाउंट के नियम क्या है। रिकॉर्ड मेंटेनेंस कैसे किया जाता है। विभाग में क्या-क्या योजनाएं संचालित की जा रही है। नई शिक्षा नीति में क्या प्रावधान है। अंग्रेजी ज्ञान को भी आंका गया। इनसे यह गया कि अंग्रेजी बोलने और लिखने में आप परफेक्ट है या नहीं, यदि हंै तो बोलकर और लिखकर बताएं। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में आप कितनी जानकारी रखते हैं।

प्रिंसिपल पद के लिए आयु सीमा 4 महीने बढ़ाई तो विवाद भी बढ़ गया

विभाग ने इन विशेष स्कूलों में शिक्षक और प्राचार्य पद के लिए आयु सीमा 57 साल तय की थी। विभाग ने बाद में प्राचार्य पद के लिए रियायत देते हुए आयु सीमा बंधन 4 महीने बढ़ा दिया। इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव तक को इसकी शिकायत कर दी है। विभाग ने शिक्षक पद के लिए 1 सितंबर 2021 को आयु 57 साल पूरी होने का पैमाना तय किया है। प्राचार्य पद के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 57 साल होने की शर्त कर दी गई। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। इस मामले में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि पिछले 5 साल से प्राचार्य के पद पर प्रमोशन नहीं हुए हैं। प्रिंसिपल पद की उपलब्धता भी कम है। इसी वजह से सीएम राइज स्कूलों में शिक्षक पद के लिए 30 हजार आवेदन पहुंचे, जबकि प्राचार्य पद के लिए 240 आवेदन भी नहीं आए।
अधिकारियों के सामने रखा पक्ष-इन स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए रविवार को परीक्षा ली गई थी। इनको दिए गए पेपर में कई सवाल भी अजीब से पूछे गए। इसे लेकर परीक्षा में शामिल हुए शिक्षकों ने अधिकारियों के सामने अपना पक्ष भी रख दिया है

 


CM Rise School MP Teacher Bharti 2022  – The government has launched CM Rise scheme to provide high quality education to students in government schools. The scheme covers 276 government schools across the state, including six in Indore and 11 in the district. These schools will be developed on the lines of private schools and made fully equipped. More information about CM Rise School MP Teacher Bharti 2022  are as given below

शासकीय स्कूलों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए सरकार ने सीएम राइज योजना शुरू की है। योजना में इंदौर के छह और जिले के 11 सहित प्रदेशभर के 276 सरकारी स्कूलों को शामिल किया है। इन स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित कर सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग देकर पदस्थ किया जाएगा। योजना में शामिल होने के लिए शिक्षकों के लिए जो योग्यता रखी गई है, उस पर शहर के छह स्कूलों में 15 साल से पदस्थ 200 के करीब शिक्षक और प्राचार्य खरे नहीं उतरे हैं। अब इन शिक्षकों और प्राचार्यों को उपयोगिता साबित करने के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। जिले के 11 स्कूलों के लिए 14 प्राचार्यों के इंटरव्यू शनिवार को मोतीतबेला स्थित शासकीय मालव कन्या उमावि में होंगे। वहीं, जिले के 600 से ज्यादा शिक्षकों की लिखित परीक्षा दो सत्रों में सुबह और दोपहर में 28 नवंबर को होगी।

शहर के इन स्कूलों का योजना में किया गया है चयन

शहर में शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदानगर, शा. मालव कन्या मोती तबेला, शा. अहिल्याआश्रम क्र.1 पोलोग्राउंड, शा. अहिल्या आश्रम क्र. 2 महाराणा प्रताप नगर, शा. मल्हार आश्रम चिमनबाग, शा. उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने दिया था मौका

स्कूल शिक्षा विभाग ने दो महीने पहले सलाह दी थी कि अगर शिक्षक मौजूदा स्कूलों में आगे भी कार्यरत रहना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य तौर पर सीएम राइज परीक्षा में शामिल होकर उसे उत्तीर्ण करना होगा।

ये हैं आयु सीमा से अपात्र

प्राचार्य राजू मेहरा, सुनीता ठक्कर, मनमोहन तिवारी और सीमा श्रीवास्तव रिटायरमेंट में पांच साल से कम रहने के कारण पात्रता से बाहर हो गए हैं। अहिल्याआश्रम क्र.1 में वर्तमान में प्राचार्य का पद रिक्त है तो वहां के लिए कोई नया प्राचार्य आएगा।

इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बदलेगा

योजना में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बल्कि स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी काम होगा। छात्रों को निजी स्कूलों की तरह ही परिवहन के लिए बस आदि की सुविधा उपलब्ध करवाने पर भी काम किया जाएगा। – केके द्विवेदी, डीपीआई, भोपाल
अपात्र शिक्षक नई पदस्थापना तक उन्हीं स्कूलों में पढ़ा सकेंगे

अपात्र शिक्षक तब तक उन्हीं स्कूलों में कार्यरत रहेंगे, जब तक की नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती। परीक्षा के बाद शिक्षक नए साल में ही पदस्थ होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायरमेंट में 5 साल या उससे ज्यादा बचे हैं, वे ही परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। शहर के 6 स्कूलों में 35 से 61 वर्ष की आयु तक के 200 शिक्षक-शिक्षिकाएं 15 साल से पदस्थ हैं। इस आयु सीमा के नियम के तहत 25 से 30 शिक्षक अपात्र हो गए हैं।

योजना में शामिल हैं
06
स्कूल शहर के
11
स्कूल जिले के
276
स्कूल प्रदेश के


CM Rise School MP Teacher Bharti 2022 – The Directorate of Public Education of Madhya Pradesh Government has issued advertisement for appointment to the post of Principal in CM Rice Schools. This advertisement has been issued jointly for all from KG to Class 12 Higher Secondary and Department of School Education and Department of Tribal Affairs. Online applications will be accepted only through the Vimarsh portal and the last date of application has been fixed as 10 November 2021.

मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने सीएम राइस स्कूलों में प्राचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। यह विज्ञापन KG से लेकर कक्षा 12 हायर सेकेंडरी तक और स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग सभी के लिए संयुक्त रूप से जारी किया गया है।

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बताया गया है कि विमर्श पोर्टल पर विस्तृत विज्ञापन तथा शर्तें और आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन विमर्श पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे एवं आवेदन की लास्ट डेट 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत नियमित प्राचार्य ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। यानी प्रभारी प्राचार्य को यह मौका नहीं मिलेगा।
MP DPI की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह नवीन भर्ती नहीं है अतः किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा। सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य पद की भर्ती प्रक्रिया में प्रभारी प्राचार्य को शामिल नहीं किया गया है परंतु प्रतिनियुक्ति पर वर्तमान में स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्रभारी सहायक संचालक अथवा ADPC आवेदन कर सकते हैं।
CM Rise School MP Teacher Bharti 2021

? विज्ञापन देखें

? आवेदन करें

 


CM Rise School MP Teacher Bharti 2022 –  The school education department is going to open CM Rise School with a better concept than private schools. These schools have set high criteria for selecting teachers to teach students. To meet these criteria, teachers have to pass an examination. They will have a written test next month. In Madhya Pradesh (MP), 350 CM Rise Schools with education system from class 1 to 12 will start in the first phase from April 2022. On Monday, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan reviewed the activities started under the CM Rise School Scheme in a meeting held at the CM residence. Know More about CM Rise School MP Teacher Bharti 2021, CM Rise School Teacher Vacancy 2021, CM RISE TEACHER’S SELECTION EXAM- 2021, CM Rise School Teacher Recruitment 2021 CM RISE TEACHER’S SELECTION Exam Admit Card, MP CM Rise Teachers Exam Hall Ticket  at below

CM Rise School Teacher Exam date & admit Card 2022

CM RISE TEACHER’S SELECTION EXAM- 2022

New Update – मुख्यमंत्री उदय शिक्षक चयन परीक्षा- 2021 में भाग लेने वाले उम्मीदवार शिक्षकों के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की गई और इसी के साथ उनके एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए गए हैं।

CM RISE SCHOOL में नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक ओपन स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट का अवलोकन कर सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए पूरे मध्यप्रदेश में कुल 84 सेंटर बनाए गए। मध्य प्रदेश के हर जिले में उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

MP CM RISE TEACHER’S SELECTION EXAM ADMIT CARD 

सीएम राइज स्कूलों में नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार एग्जाम भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक हमने भी उपलब्ध करा दी है।

Download CM Rise Teachers Selection Exam Admit Card 2021

इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना ID NUMBER सबमिट करना होगा। इसी के साथ उनका एडमिट कार्ड उनकी स्क्रीन पर होगा।

CM Rise School MP Teacher Bharti 2022

मध्यप्रदेश (MP) में अप्रैल 2022 से प्रथम चरण में प्रारंभ होने वाले शिक्षण सत्र में कक्षा एक से 12 की शिक्षा व्यवस्था वाले 350 सीएम राइज (CM Rise School) स्कूल प्रारंभ होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम निवास में हुई बैठक में सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत प्रारंभ की गई गतिविधियों की समीक्षा की।

प्राइवेट स्कूलों से बेहतर कांसेप्ट के साथ स्कूल खोलने की तैयारी

स्कूल शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर कांसेप्ट के साथ सीएम राइज स्कूल खोलने जा रहा हैं। इन स्कूलों में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन करने उच्च मापदंड तय हुए हैं। इन पैमानों पर खरा उतरने के लिए शिक्षकों को इम्तिहान के दौर से गुजरना होगा। इनकी अगले महीने लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू होंगे, यह दोनों पड़ाव क्लियर करने के बाद ही इन्हें स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलेगा। विभाग द्वारा विशेषज्ञों की मदद लेकर शिक्षकों की इस परीक्षा के लिए पेपर तैयार किए जा रहे हैं। इन प्रश्न पत्रों में आधुनिक तकनीक से जुड़े कई पहलुओं का समावेश भी किया गया है।

CM Rise School Teacher Vacancy 2022

गौरतलब है कि सीएम राइज स्कीम के तहत प्रदेश में कुल 9200 स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में इस साल एक चौथाई स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। भोपाल में 9 स्कूलों का चयन हुअा है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट सुविधा से लेकर एजुकेशन क्वालिटी तक के अलग-अलग पैमाने तय हुए हैं। विभाग ने स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों से इन स्कूलों में 2700 पदों पर टीचर बनने के लिए आवेदन बुलवाए थे। 20 हजार शिक्षकों ने आवेदन किए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग पहली बार इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा ले रहा है। अभी तक एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों के लिए परफेक्ट शिक्षकों को ही रखा जाता रहा है। इनके वेतनमान को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुअा है। यह मौजूदा वेतनमान पर ही रखे जाएंगे। अपर संचालक लोक शिक्षण डीएस कुशवाह का कहना है कि यह परीक्षा संभवत: 7 नवंबर को ली जा सकती है। राजधानी में ऐसे नौ स्कूल खोले जाएंगे

इन नौ मापदंडों पर खरा उतरना होगा -CM Rise School Teacher Recruitment 2022

चयनित शिक्षकों को {एजुकेशन क्वालिटी के अपग्रेडेशन की कोर वैल्यूज की जानकारी होना।
{इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बेसिक पहलुओं की जानकारी होना।
{मैनेजमेंट, कॉरपोरेट कल्चर के बारे में बेसिक जानकारी।
{सोशल मीडिया फ्रेंडली होना।
{क्लास में स्टूडेंट्स के साथ कैसा बिहेवियर रखा जाए,बॉडी लैंग्वेज कैसी हो।
{पर्सनैलिटी डेवलपमेंट।
{पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान स्टूडेंट्स के अभिभावकों से बातचीत का लहजा।
{जिस विषय के आधार पर पदस्थ हैं, उस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी होना।
{एनसीईआरटी के सिलेबस के तहत टीचिंग का अनुभव होना।

वाइस प्रिंसिपल का भी इंटरव्यू होगा : विभाग की इस तैयारी में यह भी प्रावधान है कि इन स्कूलों के लिए रखे जाने वाले वाइस प्रिंसिपल का भी इंटरव्यू लिया जाएगा।


5 Comments
  1. उजेर अहमद सिद्दीकी says

    Cmrise schoolमे माध्यमिक शिक्षक हेतु आवेदन करना चाहता हूं कृपया बताएं कि मैं अपना आवेदन कैसे सम्मिट करवा सकता हूं। विलम्ब के लिए मुझे खेद है।

  2. Smt Neetu Hazari says

    महोदय जी मेरे द्वारा cm rise टीचर एग्जाम का आवेदन भरा गया था जिसका आवेदन आईडी DAM20210854 है लेकिन मेरा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है मेरी यूआईडी 2003 माध्यमिक शिक्षक विषय संस्कृत पदस्थ साला माध्यमिक शाला बालक तेंदूखेड़ा डाइस कोड 23120500108. दिनांक 16 नवंबर 2021 को मेरी साला सीएमriseस्कूल से feeder 1 मेंlink ki gayi hai.plz help me .feeder shala k teacher ke liye fir se link open karke Puna form bharane aurPariksha mein sammilit hone ka avsar diya jana chahie.

  3. Shyamlal patel says

    सर जी मैं श्याम लाल पटेल महोदय मैंने सीएम राइम्स एग्जाम के लिए दिनांक 18/11/ 2021 को आवेदन किया था मेरे एप्लीकेशन नंबर DWS2021599 है मेरे यूआईडी नंबर Bu7423 है विकासखंड टोंक खुर्द से आवेदन किया था मेरा एडमिट कार्ड नहीं निकल रहा है कृपया जानकारी देवें

  4. Rajesh Kumar Yadav says

    Sir mene cm rise exam ka form bhara tha or choise feeling bhi ki thi pr me printout nhi nikal paya krpya bate ab me printout kaise nikal skta hu

  5. पूर्णेन्द्र सिंह says

    सर मेरा चयन सी एम राइज विद्यालय में हो गया है मगर मैं वहां ज्वाइन नहीं करना चाहता हूं तो क्या किया जाये, कृपया मार्गदर्शन करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड