CISCE ने साल 2022 के लिए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में की कटौती

CISCE 10th 12th Syllabus – The Council for Indian School Certificate Exam has announced to reduce the syllabus of ICSE 10th and ISC 12th annual examinations for the year 2022. CISCE has reduced the syllabus of English and Indian languages. It has also been stated that the syllabus of other subjects (CISCE 10th 12th Syllabus) will also be reduced soon.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस में कमी करने की घोषणा की है। काउंसिल ने ICSE और ISC 2022 परीक्षाओं के लिए इंग्लिश और इंडियन लैंग्वेजेज के पाठ्यक्रम में कटौती कर दी है। कम किए गए सिलेबस काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स, cisce.org पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं।

CISCE 10th 12th Syllabus 2022

मुख्य कार्यकारी और सचिव ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों को जारी एक बयान में कहा कि सीआईएससीई ने वर्ष 2022 परीक्षा के लिए विशेष रूप से कक्षा 10 और 12 के लिए आईसीएसई और आईएससी स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कोर्सेस समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि सिलेबस के उन हिस्सों की पहचान की जा सके जिन्हें कम किया जा सकता है. किए ब‍िना इसमें गुणवत्ता से समझौता किए बिना कंटेंट कम किया गया है.

CISCE की ओर से सभी स्कूल हेड को पत्र भेजा गया है. भेजे गए पत्र में काउंसिल ने देश में कोविड-19 के कारण हुए समस्याओं के बारे में बताया है. इसमें यह भी बताया गया है कि पिछले कुछ सालों में टीचिंग लर्निंग प्रोसेस प्रभावित होने के कारण बंद पड़े स्कूलों को अलटरनेट मोड ऑफ सिलेबस अपनाना होगा.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड