युवाओं के लिए अच्छी खबर, इसी माह 534 अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की होगी नियुक्ति

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2021

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2021 -Data Entry Operator will be appointed this month for modern record rooms in all 534 zones of the state. They have been selected through online examination. Beltran has handed over the list of successful candidates to the Department of Revenue and Land Reforms.. Read Further information about Bihar Data Entry Operator Vacancy 2021 , Beltran Data Entry Operator Vacancy 2021 at below

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2021

बिहार के युवाओं के लिए एक काफी अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि 534 अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry operator) की नियुक्ति होगी. एक खास बात यह भी यह नियुक्ति इसी महीने होगी.

जानकारी के अनुसार, डाटा इंट्री ऑपरेटर का ऑनलाइन परीक्षा के जरिए चयन हो चुका है और बेल्ट्रान ने सभी अंचलों के लिए 534 डाटा इंट्री ऑपरेटरों की लिस्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंप दी है.

मॉडर्न रिकार्ड रूम में होंगे पदस्थापित
इनका पदस्थापन मॉडर्न रिकार्ड रूम में किया जाएगा. इनको आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा केन्द्र के बेहतर संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है. इनकी ज्वाइनिंग और पोस्टिंग के बारे में विभाग के अपर मुख्य सचिव के कार्यालय कक्ष में आज विस्तृत चर्चा हुई.

20 सितंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र -Bihar Data Entry Operator Bharti 2021

बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के अलावे निदेशक, भू-अभिलेख जय सिंह, संयुक्त सचिव कंचन कपूर, एलआईएस सलाहकार अखिलेश कुमार झा समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी 534 डाटा इंट्री आपरेटर को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में नियुक्ति पत्र, डोंगल और प्रषिक्षण सामग्री की किट दी जाएगी.

कार्यशाला का आयोजन 20 सितंबर सोमवार को किया गया है. उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार करेंगे. अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह, निदेशक भू अभिलेख और परिमाप श्री जय सिंह समेत विभाग और निदेषालय के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

पुरुष की नियुक्ति अपने गृह प्रमंडल में नहीं होगी

पोस्टिंग के बारे में स्पष्ट कर दिया गया कि किसी भी पुरुष कर्मी की नियुक्ति अपने प्रमंडल में नहीं होगी जबकि महिला कर्मी की नियुक्ति अपने गृह जिला के बाहर होगी.  20 तारीख की कार्यशाला के बाद सभी कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु अपने जिला में गृह अंचल के अलावे किसी अन्य अंचल में कुछ दिनों के लिए भेजा जाएगा. पदस्थापना के बाद सभी नवनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर को 6 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु बुलाया जाएगा.


1 Comment
  1. Shimpi Sharma says

    Data entry operator job mujhe chahiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड