कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती : परीक्षा की तिथि तक तय शैक्षिक योग्यता प्राप्त नहीं की तो अयोग्य

RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022 | RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022

RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022 – The Selection Board has declared the date of Computer Instructor Recruitment Exam. Basic Computer Instructor Recruitment Exam will be held on 18th June and Senior Computer Instructor Recruitment Exam will be held on 19th June.

चयन बोर्ड ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 18 जून को और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 19 जून को होगी। भर्ती में अंतिम दो दिन में बंपर आवेदन आए। सोमवार तक 1.68 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आखिरी दो दिन में 84 हजार अभ्यर्थियों ने और आवेदन कर दिए। अब तक 2.52 लाख आवेदन आ गए हैं। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार थी। अब चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथि तक इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता प्राप्त नहीं करने वाले भर्ती से बाहर हो जाएंगे। बोर्ड की ओर से बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों पर और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती की जा रही है। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम तिथि तक बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए 221965 अभ्यर्थी और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए 30559 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। प्रदेश में कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती पहली बार की जा रही है।


RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022 – Rajasthan Staff Selection Commission (RSMSSB) has declared the exam date for 10157 posts of Rajasthan Basic Computer Teacher. For these posts (RSMSSB Computer Recruitment 2022), the examination (RSMSSB Computer Teacher Exam 2022) will be conducted in May-June. Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has released the calendar of all the recruitment examinations to be held this year (RSMSSB Recruitment exam calendar 2022). According to this, the Rajasthan Computer Teacher Exam (RSMSSB Computer Teacher Exam 2022) will be held in May-June 2022. From April 2022 to December 2022, a total of 11 recruitment examinations will be conducted this year. The Personnel Department of the Government of Rajasthan has released the notification for Computer Teacher Recruitment Rules in the first week of January itself. But the notification for recruitment has not been released yet. The department had announced the recruitment of 10157 Computer Instructor posts, for which advertisement has been issued. Details are as given below

इस विज्ञापन में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद की शैक्षिक योग्यता कम्प्यूटर इंजीनियरिंग /प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर अप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की उपाधि या इसके समकक्ष उच्चतर अर्हता रखी गई है। इसी प्रकार से बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक पद की शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर इंजीनियरिंग /प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर अप्लीकेशन में स्नातक की उपाधि या पीजीडीसीए व  ‘ए’ लेवल डिप्लोमा व इसके समतुल्य योग्यता रखी गई है।

लेकिन बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ गैर मान्य संस्थाएं इन पदों के लिए फर्जी प्रमाण पत्र/डिग्री/डिप्लोमा जारी कर रही हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सतर्क किया  जाता है। आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त डिग्री या प्रमाणपत्र के साथ ही आवेदन करें।

यदि किसी अभ्यर्थी का गैर मान्यता प्राप्त संस्थान से या फर्जी डिप्लोमा पाया जाता है तो उस अभ्यर्थी को आगे की भर्तियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। साथ ही संस्थान के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाही की जाएगी।

RSMSSB Computer Instructor Vacancy 2022

नया अपडेट –  Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) will be able to apply from tomorrow (February 8) for the recruitment of 10157 posts of computer instructors. Through this recruitment, 9862 posts of Basic Computer Instructor and 295 posts of Senior Computer Instructor will be filled. The last date for filling online fees and application has been fixed on March 9 (by 11.59 pm). Out of total 9862 posts of Basic Computer Instructor, 8974 posts are from Non Scheduled Area (Non TSP) and 888 posts are from Scheduled Area (TSP). Of the total 295 posts of Senior Computer Instructors, 282 are from Non-Scheduled Areas and 13 to Scheduled Areas. Interested and eligible candidates need to apply by visiting rsmssb.rajasthan.gov.in or sso.rajasthan.gov.in.

 

राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर बेसिक और सीनियर की सीधी भर्ती 2022 (Direct Recruitment 2022) का विज्ञापन जारी किया है. आयोग इसके जरिये 10 से ज्‍यादा कंप्‍यूटर टीचर पदों पर नियुक्‍त‍ियां करेगा. जो उम्मीदवार राजस्थान की इस भर्ती में रुचि रखते हैं और योग्‍यता को पूरा करते हैं, वे 08 फरवरी 2022 से 09 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान आदि नीचे देख सकते हैं

There is good news for young people looking for government jobs in Rajasthan. Rajasthan Subordinate Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) has recruited for 10,157 posts (RSMSSBl Basic Computer Instructor Recruitment 2022). Eligible and interested candidates can apply through the official website rsmssb.rajasthan.gov.in. Applications will start from February 8, 2022. The last date to apply is March 9, 2022.

राजस्‍थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने राजस्‍थान बेसिक कंप्‍यूटर टीचर के 10157 पदों के लिये परीक्षा की तारीख घोष‍ित कर दी है. इन पदों (RSMSSB Computer Recruitment 2022) के लिये मई-जून में परीक्षा (RSMSSB Computer Teacher Exam 2022) आयोजित की जाएगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इस साल होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (RSMSSB Recruitment exam calendar 2022) जारी कर दिया है. इसके अनुसार राजस्‍थान कंप्‍यूटर टीचर की परीक्षा (RSMSSB Computer Teacher Exam 2022) मई-जून 2022 में आयोजित होगी.  राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर टीचर भर्ती नियम के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विभाग ने 10157 कंप्‍यूटर अनुदेशक पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. कुल 10157 पदों में बेसिक कंप्‍यूटर अनुदेशक और वरिष्‍ठ कंप्‍यूटर टीचर के पद शामिल होंगे. ये पद स्‍थाई होंगे.

Vacancy Details

Post Name Vacancy
Basic Computer Instructor 9862
Senior Computer Instructor 295

शैक्षणिक योग्यता -RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए – कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन  एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री।
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी
या
एमसीए/बी लेवल/सी लेवल या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए  योग्यता

ग्रेजुएट व ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का )
या  कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन  एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक  या  कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी या  बीसीए या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता

3. आयु सीमा – आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष का न हुआ हो।

आयु सीमा-rajasthan computer teacher vacancy 2022

– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

– चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 100-100 नंबर के होंगे।

5. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

परीक्षा तिथि – Exam Date

परीक्षा संभवत: मई/जून 2022 में आयोजित कराई जाएगी।

परीक्षा शुल्क : – Application Fees

– सामान्य, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए।
– राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 350 रुपये।
–  राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन- 250 रुपए

वेतन: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती राजस्थान salary

चयन‍ित उम्‍मीदवारों को मैट्र‍िक्‍स लेवल एल-8 और एल 10 के आधार पर वेतन प्राप्‍त होगा

Application Process For RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022 :

  • Go to rsmssb.rajasthan.gov.in and click on Recruitment section. Click on the link of Apply Online given in front of the respective Recruitment Examination.
  • The website of sso.rajasthan.gov.in will open. First of all the candidate has to register himself here.
  • For this, you have to click on the registration option given on the top right hand side. After that register as per the guidelines. After completion of registration, SSO ID and Password will be received.
  • With its help, login and open the application form. Now fill this application form completely and upload the scanned copies of required certificates, signature and passport size color photograph in prescribed format and size as per the given guidelines.
  • At last take a printout of the online submitted application form and keep it safe with you. It may have to be introduced in future if need be.

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor Recruitment Online Form 2022

महत्‍वपूर्ण तारीखें:

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 08/02/2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 09/03/2022
आवेदन शुल्‍क भुगतान की आखिरी तारीख : 09/03/2022
परीक्षा की तारीख : मई/ जून 2022
एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले

RSMSSB Computer Anudeshak Exam Pattern and Syllabus

Subject Questions Marks Time
Paper-I (Reasoning, Maths, DI) 100 100 2 Hrs
Paper-II (Subject Related) 100 100 2 Hrs
Total 200 200 4 Hrs

RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022 : The Personnel Department of the Government of Rajasthan has released the notification of Computer Instructor Recruitment Rules. Now 10157 computer instructors will be recruited regularly in the state. Now very soon the Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) is going to release the recruitment notification for the posts of 10157 Computer Instructors. These recruitments will be permanent. Know More about Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Notification Date, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Online Application Starting Date, Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Last Date, Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Application Fee, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Eligibility Criteria, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Selection Process, Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Exam Pattern, Rajasthan Computer Teacher Vacancy Syllabus, Rajasthan Computer Teacher Vacancy, RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022

RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022

राजस्थान शिक्षा विभाग (Education Department of Rajasthan) ने Basic and Senior Computer Teacher (इंस्ट्रक्टर)  के 10157 नए पदों पर भर्ती के लिए प्रथम, द्वितीयऔर  तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती (First Grade, Second Grade and Third Grade Computer Teacher Vacancy) Notification जारी कर दिया है। इन पदों पर वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनके पद कंप्यूटर विषय से जुडी कोई डिग्री है या जिन्होंने कंप्यूटर से जुड़ा कोई डिप्लोमा कर रखा है| इसके अलावा और भी कुछ कोर्स है जिनके विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे| अभी इसकी पूरी जानकरी ऑफिसियल Notification में दे दी जाएगी|

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नियम की अधिसूचना जारी कर दी है। अब राज्य में 10157 कंप्यूटर अनुदेशकों की नियमित तौर पर भर्ती होगी। अब बहुत जल्द राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) 10157 कंप्यूटर अनुदेशकों के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने वाला है। ये भर्ती स्थायी होंगी।

आपको बता दें कि पहले गहलोत सरकार ने संविदा के आधार पर ही कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया था लेकिन विरोध प्रदर्शन होने के बाद राज्य सरकार ने इन पदों पर स्थाई भर्तियां निकालने की मांग मान ली थी।

जल्द ही राजस्थान कंप्यूटर टीचर के बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर आंसर की 553 पदों पर भर्ती की जाएगी।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे।

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 – Highlights

Vacancy Name Rajasthan Computer Teacher Bharti
Post’s Name Senior Computer Instructor and Basic Computer Instructor
Total Vacant Posts 10157 Posts
Job Location Rajasthan
Job Type Permanent
Department Name RSMSSB
Mode of Exam Online/Offline
Application Mode Online
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड