मध्य प्रदेश के इन जिलों में राज्य स्तर रोजगार मेला, करीब 5 लाख युवाओ को मिलेगी जॉब

MP Rojgar Mela 2022 Registration

MP Rojgar Mela 2022 – Unemployment remains a crisis in Madhya Pradesh, due to unemployment, youth are not getting employment and there in search of jobs. Now the Shivraj government of Madhya Pradesh has made great preparations to give opportunities to such youth. Celebrating February 25 as Employment Day, a state-level employment fair will be organized at Kushabhau Thackeray Auditorium in the capital Bhopal, which will be broadcast through social media including TV channels across the state. At the same time, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will also do virtual dialogue with the beneficiaries of 4 districts of the state. Know More details about MP State Level Rojgar Mela 2022, MP State Level Job Fair 2022, MP State Level Employment Fair 2022 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य-स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा।  उद्योग आयुक्त और एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत यह राज्य-स्तरीय रोजगार मेला भोपाल में किया जा रहा है।

श्री नरहरि ने बताया कि इस दिन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनल्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से किया जायेगा।प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।

MP State Level Rojgar Mela 2022 

MP Rojgar Mela 2022

साथ ही उक्त दिवस को सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 लाभान्वित हितग्राहियों को आमांत्रित कर स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से सांकेतिक रूप से दिलवाये जायेंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 25 फरवरी को स्वीकृति, वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

जिलों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित कर आयोजन सम्पादित किया जायेगा। कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा 04 जिलों- झाबुआ, सीधी, भिन्ड एवं बैतूल के कुछ हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा, जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जायेगी। आयोजन में कोविड की गाईडलाईन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा।

सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

शहडोल के साथ ही 25 फरवरी को सभी जिलों में रोजगार दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी सभी जिलों में करने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री चौहान झाबुआ, सीधी और भिण्ड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में निर्मित हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को सौंपी जिम्मेदारी

वहीं प्रदेश भर के सभी जिलों में भी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालयों में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 लाभान्वित हितग्राहियों को आमांत्रित कर स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से सांकेतिक रूप से दिलवाये जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कलेक्टर तैयार करेंगे इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को जिम्मेदार सौंपते हुए निर्देश दिए हैं। जिसमें कार्यक्रम से संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा । वही इस दौरान अधिकतम 100 व्यक्तियों को आमंत्रित कर प्रतिवेदन पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संगठित रूप से दिलवाये जाएंगे। वहीं से संबंधित बैंक विभाग 25 फरवरी को स्वकृति वेतन की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

Vidisha Rojar Mela 2022

विदिशा जिला मुख्यालय पर 25 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया  गया है। यह रोजगार मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने रोजगार मेले के मद्देनजर विभिन्न विभागों को  आवश्यक जवाबदेही सौंपी हैं। इस रोजगार मेले में युवाजनों को कैरियर काउंसलिंग की भी  सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वहीं निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर युवाओं का  चयन किया जाएगा।जिला मुख्यालय पर आयोजन के पूर्व मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण  आजीविका मिशन द्वारा विकासखण्ड मुख्यालयों पर इस प्रकार के आयोजन संपादित किए  जा चुके हैं।

FAQ – MP State Level Job Fair 2022

MP में रोजगार मेला कब लगेगा?

    • MP Rojgar Mela 2022: मध्‍य प्रदेश के हर जिले में राज्य-स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा. करीब 5 लाख उम्‍मीदवारों को रोजगार और स्‍वरोजगार से जोडने की योजना. नौजवानों को स्‍वरोजगार का स्‍वीकृति पत्र भी दिया जाएगा. 25 फरवरी 2022 को सभी जिलों में रोजगार दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे

MP रोजगार 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  1. सर्वप्रथम आवेदक को राज्य के रोज़गार कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदक पंजीकरण के लिए क्लिक करे विकल्प पर क्लिक करे |
  3. विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात् आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा

MP Rojgar Mela 2022 : The placement drive will be organized on February 11 by the District Employment Office in collaboration with Yashasvi Academy for Talent Management (PPP). This placement drive will start from 10:30 am at Readymade Garment Park premises located at Gadaipura on Gole Ka Mandir-Morena Link Road. In this, representatives of 9 companies will recruit according to the merit of the participants. In this selected youth will get salary according to different posts.

MP Placement Drive 2022

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट (पीपीपी) के सहयोग से 11 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट ड्राइव गोले का मंदिर-मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसमें 9 कंपनियांें के प्रतिनिधि प्रतिभागियों की योग्यता के अनुसार भर्ती करेंगे। इसमें चयनित युवाओं को विभिन्न पदों के अनुसार वेतन मिलेगा।

 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा यशस्वी अकादमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेंट (पीपीपी) के सहयोग से 11 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है।

इस दिन यह रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर-मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में आयोजित होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में 9 जानी-मानी कंपनियां कैम्पस भर्ती करने आ रही हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में पाँचवी कक्षा से लेकर स्नातक योग्यताधारी युवक-युवतियों के लिये नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। चयनित युवाओं को विभिन्न पदों के अनुसार 8 हजार से लेकर 22 हजार रूपए तक का वेतन मिलेगा।
उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट ड्राइव में 9 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए चयनित करने आ रही हैं। एयरटेल द्वारा टीम लीडर, यूरेका फोर्ब्स व टाटा स्काई द्वारा सेल्स मार्केटिंग, ईगल सिक्यूरिटी सर्विसेज द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टैलीकॉलर, इलेक्ट्रीशियन व वाहन चालक, फास्ट डायल कंपनी द्वारा सेल्स मार्के‍टिंग, श्रीराम फॉर्च्युन द्वारा सेल्स / लाईफ इंश्योरेंस, गुडवर्कर वेटर लाईफ ग्वालियर द्वारा फील्ड सेल्स, कॉल सेंटर, बीपीओ व डीलेवरी ब्वॉय, पेटीएम द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव, भारतीय एक्सालाईफ इंश्योरेंस द्वारा एजेन्सी मैनेजर, सीनियर रिलेशनशिप ऑफीसर व सेल्समेन और माय मंडी प्रा. लि. द्वारा सेल्स स्टॉक व लेवर की भर्ती की जायेगी।
प्लेसमेंट ड्राइव में आने वाले सभी युवक-युवतियों से आग्रह किया गया है कि वे मास्क लगाकर आएँ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाण पत्रों को जरूर साथ में लेकर जाएं।

MP Rojgar Mela 2022 : There is big news for the youth who are looking for Madhya Pradesh. Employment and Self-Employment Day 2022 will be celebrated by the Government of Madhya Pradesh on January 12. According to media reports, a target has been set to provide employment to 3 lakh people in this program. This program will be organized at Kushabhau Thackeray Convention Central Bhopal. Chief Minister Shivraj Singh will also participate in this program. Check other information about MP Rojgar Mela 2022 at below

MP Rojgar Mela 2022

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. महान पुरुष स्वामीविवेकानंद के जन्मदिन पर प्रदेश सरकार की तरफ से रोजगार दिवस (Employment Day 2022) मनाया जाएगा. इस तारीख को 3 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

MP Employment Day 2022

12 जनवरी को स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍म हुआ था और इसे देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. मध्‍य प्रदेश में इसे रोजगार और स्‍वरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस बाबत मध्य प्रदेश में 12 जनवरी को राज्‍य के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार दिया जाएगा. इस बारे में राज्‍य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस मेले में करीब तीन लाख लोगों को विभिन्‍न योजनाओं के माध्यम से बैंकों से लोन दिला कर रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही उम्‍मीदवारों को स्‍वीकृति एवं वितरण पत्र भी दिया जाएगा.

रोजगार दिवस के दिन मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन होगा और यहां उपस्‍थ‍ित होने जा रहे लोगों को सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. मास्‍क के बिना यहां लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान स्व-रोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 हितग्राहियों को स्वीकृति/ वितरण-पत्र प्रदान किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता, प्रधानमंत्री मुद्रा, प्रधानमंत्री रोजगार स्वजन सहित अन्य योजनाओं के जरिए प्रशिक्षित युवाओं को ऋण भी दिया जाएगा.


MP Rojgar Mela 2021 | Rewa Rojgar Mela: There is a golden opportunity for the unemployed youth of Rewa. Under the job fair scheme of Madhya Pradesh government, under the self-reliant Madhya Pradesh program, a job fair is being organized in Rewa on December 21 with the aim of providing employment to the unemployed in urban areas.

रीवा के बेजरोजगार युवको के लिए सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश शासन के जॉब फेयर योजनान्तर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत नगरीय क्षेत्र के बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 21 दिसंबर को रीवा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप एवं आईटीआई रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई (पुरूष) परिसर में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजित रोजगार मेले में 5वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते हैं

रोजगार मेले में मारूति सुजुकी गुडगांव, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेडी राजस्थान, कैलीबर एचआर भोपाल, आईआईएफएल भोपाल, इंडिया मार्ट, गुड वर्कर रीवा, यशस्वी ग्रुप, रीवा, श्री राम फायनेंस, रीवा व एचडीएफसी लाइफ, रीवा की कंपनियाँ भाग लेंगी।


MP Rojgar Mela 2021 – प्रदेश के सभी जिला स्तरीय शासकीय आईटीआई में 4 अक्टूबर 2021 को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 1 दिन में पूरे मध्यप्रदेश में 11294 पदों पर भर्ती की जाएगी।

मेले में आईटीआई (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड) डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, कौशल प्रमाण-पत्र (PMKY/DDUGKV/MMKSY/ MMKV/YSY) धारक एवं अन्य स्नातक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। सफल अभ्यार्थियों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 अनुसार स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी। इस अप्रेन्टिसशिप मेले में देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा 11 हजार 294 अप्रेन्टिसशिप पदों की भर्ती की जायेगी।
अब तक लगभग 13 हजार 275 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 ऑनलाइन लिंक पर पंजीयन करा सकते हैं।

MP Rojgar Mela 2021 – Within 3 years 2 months in the capital, 1 lakh 22 thousand 488 youth have registered for the job. Despite this, they still haven’t got a job. Now the government will take the help of private sector companies to get jobs for these unemployed. For this, it has been decided to organize 3 to 4 new job fairs in Bhopal every month. Check Latest Update on MP Rojgar Mela 2021 , MP Job Fair 2021, Bhopal Job Fair 2021

जॉब फेयर में बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी देने का दावा – MP Job Fair 2021 

राजधानी में 3 साल 2 महीने के भीतर 1 लाख 22 हजार 488 युवा नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। बावजूद इसके इन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली है। अब सरकार इन बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों की मदद लेगी। इसके लिए हर महीने भोपाल में 3 से 4 नए जॉब फेयर लगाने का फैसला हुआ है। इसके लिए रजिस्टर्ड बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार फोन कर तय तारीख को बुलाया जाएगा। एमपी रोजगार पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड की जाएगी। जिला रोजगार कार्यालय के एक अफसर ने बताया कि कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निजी एजेंसियों ने हटाया है। ऐसी जानकारी मिली है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने नए जॉब फेयर लगाकर निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू की है। भोपाल समेत प्रदेश और देशभर की निजी एजेंसियों को जॉब फेयर के लिए आमंत्रित किया है।

कोरोनाकाल में बड़ी संख्या में नौकरी गईं

भोपाल समेत प्रदेशभर में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने नए जॉब फेयर लगाए जाएंगे। बड़ी संख्या में कोरोनाकाल में युवाओं की नौकरी चली गई हैं, इसलिए अब जॉब फेयर से रजिस्टर्ड लोगों को रोजगार दिलाने की कवायद शुरू की गई है। हर महीने 3 से 4 जॉब फेयर जिलों में आयोजित होंगे। -केएस मालवीय, जिला रोजगार अधिकारी भोपाल

15 रोजगार दफ्तरों को निजी हाथों में सौंपा था

कोरोना से पहले रोजगार दफ्तर को संभालने वाली निजी एजेंसी ने 8 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा, लेकिन अब सब बेरोजगार हो गए। सरकार ने मई 2017 में अप्रासंगिक हो चुके प्रदेश के 15 रोजगार दफ्तरों में जान डालने के लिए इन्हें निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया था।


6 Comments
  1. Km kanchan says

    Computer opertor ki job chiae mujhe

  2. Bans gopal tiwari says

    वाहन चालक,

  3. Kailash Bharti says

    Security guard.jobs.mp

  4. Saudagar kha says

    Electrisian hai

  5. Vishal sen says

    Vishal sen from bhopal mp.

  6. Guru Vishwakarma says

    G

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड