केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख कल

CTET 2021 Notification

CTET 2021 Notification – If you are going to give CTET i.e. Central Teacher Eligibility Test 2021 exam, then this news is for you. The registration process has already started from September 20, 2021 while the last date is October 20, 2021. Not only this, you also need to know about the other dates and fees related to CTET 2021 exam, the information of which is available here below.

The last date for online application for Central Teacher Eligibility Test (CTET) is October 19. All the candidates who want to participate in CTET can apply by visiting the official website ctet.nic.in.

 यदि आप CTET यानी Central Teacher Eligibility Test 2021 परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पंजीकरण प्रक्रिया 20 सितंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है जबकि अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2021 है। यही नहीं आपको CTET 2021 परीक्षा से जुड़ी अन्य तिथियों और शुल्क के बारे में भी पता होना जरूरी है, जिसकी जानकारी यहां नीचे मौजूद है।

20 भाषाओं में होगी परीक्षा

CTET 2021 Exam कंप्यूटर आधारित यानी CBT बेस्ड होगा। इस परीक्षा को लगभग 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

भाषा और कोड नंबर

English 01 Gujrati 06 Marathi 11 Sankriti 16
Hindi 02 Kannada 07 Mizo 12 Tamil 17
Assamese 03 khasi 08 Nepali 13 Telugu 18
Bengali 04 Malayalam 09 Oriya 14 Tibetan 19
Garo 05 Manipuri 10 Punjabi 15 Urdu 20

आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in

पंजीकरण प्रक्रिया से पहले नोट कर लें तिथियां

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है-CTET 2021 Registration

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2021
  • फीस जमा करने की 20 अक्टूबर 2021
  • फीस पेमेंट वेरिफिकेशन 21 अक्टूबर 2021
  • ऑनलाइन करेक्शन 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2021

CTET 2021 Application Form Fees शुल्क की जानकारी यहां देखें

  • सामान्य, ओबीसी (एनसीएल) को पेपर 1 या 2 में से किसी एक के लिए 1000 रुपये देने होंगे, जबकि दोनों के लिए 1200 रुपये शुल्क निर्धारित है।
  • एससी, एसटी व शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए पेपर 1 या 2 में से किसी एक के लिए 500 रुपये देने होंगे, जबकि दोनों के लिए 600 रुपये शुल्क निर्धारित है।

गौरतलब है कि कक्षा 1 से 6 तक पढ़ाने के पेपर I के लिए उपस्थित होना होता है, जबकि इससे ऊपर की कक्षाओं को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर II के लिए उपस्थित होना होगा।

Paper Timings  Duration
PAPER-I  09.30 am to 12.00 pm  2.30 hours
PAPER -II  02.50 pm to 05.00 pm  2.30 hours

Steps to apply online For CTET Exam

  • Apply for Online Registration
  • Fill Online Application Form
  • Upload Scanned Photo & Signature
  • Pay Examination Fee

    देखें कब आएंगे एडमिट कार्ड

    • चूंकि परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से शुरू हो रही है, ऐसे में एडमिट कार्ड भी दिसंबर के पहले हफ्ते तक जारी किए जाने की उम्मीद है।

    CTET Model Paper 2021

    • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का सेट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि CTET 2021 परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
    • सीबीएसई ने बताया कि अब तक पेपर-1 और पेपर-2 के लिए मॉडल प्रश्न जारी किए गए हैं, लैंग्वेज सेक्शन के मॉडल प्रश्न बाद में अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार नीचे दी जा रही इस डायरेक्ट लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

    मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

    CTET Exam Pattern 2021: परीक्षा पैटर्न

    इस वर्ष CTET परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 देना होगा वहीं जो कैंडिडेट कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-2 में उपस्थित होना होगा. इसके अलावा दोनों स्तरों के शिक्षक की नौकरी पाने के लिए दोनों पेपरों के लिए उपस्थित होना होगा.

    CTET Mock Test 2021

    CTET Notification 2021 Download

    Apply Online For CTET


    CTET 2021 Notification – Notification for Central Teacher Eligibility Test (CTET) may be issued soon. The Central Board of Secondary Education may soon issue the notification of CTET 2021 (CTET 2021 Notification) on the official website ctet.nic.in. Every year millions of candidates dreaming of a government teacher job apply for the state exam. The date of this exam has not come yet. According to reports, notification of CTET exam may come soon. However, there is no official information about this.

    Central Teacher Eligibility Test, CTET 2021 would be conducted during December 2021/ January 2022 in on-line mode. However, as per the official notice released today, the syllabus has been revised. Candidates can get more information on CTET 2021 date and other details from the official websites, ctet.nic.in or cbse.gov.in.

    New Update on 15th July – देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद अब परीक्षाएं आयोजित होने लगी हैं. इसी कड़ी में इस महीने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा (CTET 2021) का आयोजन CBSE करवाती है. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और इस महीने किसी भी समय इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. आधिकारिक नोटिफिकेशन CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.

    नया अपडेट – केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया (CTET 2021 Exam Registration) शुरू की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर  सकेंगे.

    नोटिफिकेशन 5 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. वहीं, इससे पहले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी किए जानें की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ऐसा नहीं हो पाया है.

    क्या Postponed होगी परीक्षादेश में कोरोना महामारी की वजह से अगले माह होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) को स्थगित किया जा सकता है.

    CTET 2021 Notification

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। सीबीएसई सीटीईटी 2021 परीक्षा को लेकर अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 की तारीखों की घोषणा जून के आखिर मे की जा सकती है। सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 की तिथियां जारी करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जा सकती है। हालांकि, महामारी के चलते परीक्षा की तारीखों को फिलहाल जारी किये जाने की संभावना कम है, इसलिए एडमिट कार्ड और रिजल्ट की तिथियों के लिए बोर्ड द्वारा जारी किये जाने वाले अपडेट का इंतजार करना होगा।

    CTET परीक्षा का पैटर्न

    CTET परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है. इसमें पहला पेपर प्राइमरी स्टेज के लिए होता है. वहीं, दूसरे पेपर में एलिमेंट्री स्टेज के प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है. अगर आप दोनों के लिए योग्यता चाहते हैं तो आपको 2 पेपर के लिए आवेदन करना होता है.

    नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जुलाई माह में आयोजित किए जाने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है. CBSE द्वारा साल में 2 बार CTET परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, और जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए मई में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नोटिफिकेशन अभी तक नहीं जारी किया गया है.

    इससे पहले माना जा रहा था कि नोटिफिकेशन जुलाई में जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अब कोरोना महामारी की स्थिति ठीक हो रही है, ऐसे में यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि CBSE अगस्त के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

    आवेदन की योग्यता
    जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे सीटेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीजी डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले भी सीटेट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास 2 वर्ष का प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में डिप्लोमा भी होना चाहिए.

    सीटेट का पेपर पैटर्न और सिलेबस (पेपर-1)
    बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र- 30 प्रश्न
    भाषा-1 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न
    भाषा-2 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न
    गणित- 30 प्रश्न
    पर्यावरण अध्ययन- 30 प्रश्न

    सीटेट का पेपर पैटर्न और सिलेबस (पेपर-2)
    बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र- 30 प्रश्न
    भाषा- 1 अनिवार्य- 30 प्रश्न
    भाषा-2 अनिवार्य- 30 प्रश्न
    गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान- 60 अंक
    कुल 150 प्रश्न
    कुल अंक- 150

    CTET 2021 योग्यता-CTET July 2021 Notification

    सीटीईटी परीक्षा के पूर्व में जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में स्नातक और बीएड या अन्य मान्य एजुकेशन डिग्री प्राप्त उम्मीदवार कर पाएंगे हैं। अलग-अलग स्तरों पर टीचिंग के अनुसार सीटीईटी के पेपर निर्धारित होते हैं, इसलिए इनके लिए योग्यता भी अलग होती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

    सीटेट पास करने वालों को यहां मिलती है नौकरी

    सीटेट परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों में पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं. सीटेट पास उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya), नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti), केंद्रीय तिबेतन स्कूलों और अन्य सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    सीटीईटी 2021 आवेदन प्रक्रिया -CTET Application Process 2021

    पिछले कुछ वर्षों के अनुसार ही इस वर्ष भी सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन हो होगी और उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करके सीटीईटी 2021 अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।


    Leave A Reply

    Your email address will not be published.

    सभी जॉब्स
    नौकरी न्यूज
    अँप डाउनलोड