UPSC ESE Mains Exam 2022: जारी हुआ एडमिट कार्ड

UPSC ESE Mains Exam 2022: जारी हुआ एडमिट कार्ड

UPSC ESE Mains Exam 2022 Admit Card Download : जारी हुआ एडमिट कार्ड – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेस की मुख्य परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. आयोग की ओर से कल यानी 6 जून को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. जिन अभ्यर्थियों का चयन इंजीनियरिंग सर्विसेस की मुख्य परीक्षा के लिए किया गया था, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण सूचना
अभ्यर्थी यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेस की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले सभी विवरणों की ढंग से जांच कर लें. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और व्यक्तिगत जानकारी आदि की सही से जांच कर लें. अगर एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो अभ्यर्थी तुरंत इसके लिए आयोग को सूचित करे, ताकी इसे समय रहते ठीक किया जा सके.

बता दें कि यूपीएससी की ओर से ईएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 जून 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. अभ्यर्थी सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज दिए गए UPSC ESE Mains Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप लॉग-इन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका यूपीएससी ईएसई मेंस के एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड