UP पुलिस SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, uppbpb.gov.in पर करें चेक

UP Police Bharti Result 2022

UP Police Bharti Result 2022  – Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB) has declared the result of Sub Inspector Recruitment Exam. The result has been released on the official website uppbpb.gov.in. Candidates can check their results through the official website. A total of 36170 candidates have been declared successful.

This exam was conducted for the recruitment of total 9534 vacancies of Sub Inspector. The exam was conducted in three shifts from 12 November 2021 to 2 December 2021. The exam was conducted in the first shift from 9 am to 11 am, in the second shift from 12:30 pm to 2:30 pm and in three shifts from 4 pm to 6 pm.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकार‍िक वेबसाइट पर यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस अभ‍ियान के जरिये बोर्ड 9534 एसआई पदों पर न‍ियुक्‍त‍ियां करेगा. बोर्ड ने जो सूची जारी की है, उसमें अनुसार कुल 36170 उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में क्‍वालिफाई किया है, जिसमें महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा है. रिजल्‍ट के आंकडों पर गौर करें तो कुल वैकेंसी के 3.5 गुना उम्‍मीदवारों को अगले चरण के लिए क्‍वालिफाई किया गया है. लेकिन इसमें महिलाओं के श्रेणी में 4 गुना उम्‍मीदवारों को पास किया गया है.

कब होगा अगला राउंड :

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का अगला राउंड डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएसटी का होगा. यह जोन्‍स के आधार पर होगा. मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी में इसे 25 अप्रैल 2022 से आयोजित किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन जल्‍द ही इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

UP Police SI Result 2022 – How to Check UP Police Bharti Result

1. Firstly candidates go to the official website uppbpb.gov.in.
2. Click on the link of List of Qualified Candidates in order of registration number given on the home page.
3. The result will appear on your screen.
4. Now check the result with the help of roll number.

Check Your Result

new सूचना/विज्ञप्ति(14.04.2022)
उ0प्र0 पुलिस में उपनिरीक्षक (ना0पु0), प्लाटून कमाण्डर (पीएसी), तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती – 2020-21 के पदों पर चयन हेतु दिनांक 12.11.2021 एवं दिनांक 02.12.2021 को आयोजित ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रश्नों तथा आन्सर-की (उत्तर कुंजी) के उत्तर विकल्पों के सम्बन्ध में सूचना ।


UP Police Bharti Result 2022 : Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB) has released the result of important examination of UP Police Constable. The Board had conducted written exam for the vacant posts of Chief Reserve Motor Transport in UP Police Motor Transport Branch. Candidates can check the result by visiting the official website.

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की महत्त्वपूर्ण परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने यूपी पुलिस मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के खाली पड़े पदों के लिए रिटन एग्जाम आयोजित करवाया था. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यहां चेक करें रिजल्ट (UP Police 2021 Constable Result)

एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें.

अक्टूबर 2021 में हुए थे एग्जाम

पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर बताया गया कि मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन भर्ती परीक्षा के तहत 32 पदों पर भर्तियां होनी थीं. एग्जाम 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित करवाए गए थे, एग्जाम की ‘आंसर-की’ 3 नवंबर और OMR शीट 15 नवंबर 2021 को जारी कर दी गई थी.

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट (UP Police Constable 2021 Result Downloading Steps)

  • STEP 1: युपी पुलिस भर्ती की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
  • STEP 2: रोल नंबर और बर्थ डेट डालकर सबमिट करें

 

 


UP Police Bharti Result 2021 : Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) is recruiting for 9534 posts of Sub-Inspector (SI Bharti 2021). For this written examination has also been conducted. At the same time, the “answer-key” of the examination has also been released. In such a situation, speculations are being made that the result of the Sub-Inspector (SI Bharti 2021) recruitment will be released soon by the Police Recruitment Board.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सब-इंस्पेक्टर (SI Bharti 2021) के 9534 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा भी करा ली गई हैं. वहीं, परीक्षा की “आंसर-की” भी जारी की चुकी हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से सब-इंस्पेक्टर (SI Bharti 2021) भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP Police SI Bharti 2021) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा. जहां अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP Police SI Bharti 2021) के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एग्जाम, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. वहीं, अगर कोई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में नहीं पास होता है तो अगले चरण की परीक्षा में नहीं बैठना दिया जाएगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


UP Police Bharti Result 2021 – (UPPRPB) Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, Lucknow has declared Jail Warder, Fireman & Constable Posts result on its official site. www.uppbpb.gov.in. invited application for filling 5805 vacancies for above posts. Those candidates who have applied here can check their result from below PDF.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष), कांस्टेबल माउंटेड पुलिस के पद के लिए चयन परिणाम घोषित किया. उम्मीदवार जो सभी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां से सीधे चयन सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

In this Section candidates will be able to  Download UPPRPB Jail warder result 2021 pdf, UPPRPB  Result 2021, UP Police result,  UPPBPB merit list 2021, UP Jail Warder cut off and other related to UP Police Bharti Result 2021

UPPRPB Constable Police Result 2021 Details

Name of the Board Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Name of the Post Jail WarderFireman (Male)

Constable Mounted Police

Number of Vacancies 5805

How to Download UP Police Result 2021?

  • Go to official website of UPPBPB ie uppbpb.gov.in.
  • You can find the result on Home Page.
  • Or use the link given in this Page.
  • To Download Selection Result PDF.

UPPRPB Merit List 2021

UP Police Recruitment of Jail Warder, Mounted Police and Fireman Merit List Download Here
UP Police Recruitment of Jail Warder
List Name: Female – OC/OBC/SC/ST – Meritlist Rank wise
Download Here

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड