SI/ASI के 243 पदों पर शुरू होगी नई भर्ती – UP Police Bharti 2022
UPPRPB Bharti 2022, UP Police 2022 Registration, upprpb Recruitment, Admit card
UP Police New SI Bharti 2022 : Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB), Lucknow is going to start new recruitment on 243 posts of SI and ASI. For this, the Police Recruitment Board has sought tenders from the agencies concerned. According to the notice issued by UPPBPB on uppbpb.gov.in, to complete this recruitment process, the agencies responsible for the open tender have been given time till 25 April 2022 to appear in the recruitment board and submit their tenders. Which was now increased to 6 May 2022.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ की ओर से एसआई व एएसआई के 243 पदों पर नई भर्ती शुरू होने जा रही है। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने संबंधित एजेंसियों ने टेंडर मांगे हैं। यूपीपीबीपीबी की ओर से uppbpb.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसाार, इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओपन टेंडर के कार्यदायी संस्थाओं को भर्ती बोर्ड में उपस्थित होकर अपनी निविदाएं (टेंडर) जमा कराने के लिए 25 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया था जिसे अब बढ़ा कर 6 मई 2022 कर दिया गया है।
UP Police New SI Bharti 2022
यूपी पुलिस की इस नई भर्ती में पुलिस उपनिरीक्षक(SI) (गोपानीय) के 66 पदों, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (ASI) (लिपिक) के 143 पदों एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 34 पदों को सीधी भर्ती 2021-22 द्वारा भरे जाने के लिए ओपन टेंडर के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं को 6 मई 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
UP Police SI Recruitment Tender Notice
UP Police Bharti 2022
उत्तर प्रदेश में इन दिनों अलग-अलग पदों पर हजारों की संख्या में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. वहीं 26 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती का युवाओं को इंतजार है. बता दें कि सत्ता संभालते ही योगी सरकार ने 100 दिनों के अंदर 10 हजार से ज्यादा पदों पर एसआई और एएसआई की भर्ती का ऐलान किया है. इसके अलावा एसआई व एएसआई (गोपनीय, लेखा व लिपिकीय) के 1329 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जबकि यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाना है. वहीं यूपी पुलिस में SI व ASI के 243 पदों पर नई भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम करवाने के लिए कल यानी 5 अप्रैल को टेंडर भरा जाएगा. टेंडर भरने की इच्छुक परीक्षा एजेंसियों को कल 5 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच अपनी निविदाएं पेश करनी होंगी. बता दें कि पहले टेंडर भरने की लास्ट डेट 24 मार्च थी जिसे 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की भर्ती को लेकर कई फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि यूपी पुलिस विभाग में आने वाले 100 दिनों के भीतर करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर सर्विस की भी स्थापना की जाए. इस कार्य को भी करीब 100 दिनों के भीतर ही पूरा करना होगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री के आदेशानुसार चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी 2 अप्रैल 2022 को महिला सुरक्षा के संबंध में एक विशेष अभियान की शुरुआत हुई.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग की आने वाले सौ दिनों को लेकर तैयार की गई कार्य योजना पर आधारित प्रस्तुतीकरण की जांच की. इसी को देखते हुए उन्होंने यह आदेश दिया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाए.
सत्ता संभालते ही योगी सरकार ने 100 दिनों के अंदर 10 हजार से ज्यादा पदों पर एसआई और एएसआई की भर्ती का ऐलान किया है. इसके अलावा एसआई व एएसआई (गोपनीय, लेखा व लिपिकीय) के 1329 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जबकि यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाना है. वहीं यूपी पुलिस में SI व ASI के 243 पदों पर नई भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
UP Police Bharti 2022 – The Wait is Over !! Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board will publish the notification for bumper vacancies for Intermediate, Diploma Engineer and ITI passed candidates. Vacancies are coming for the posts of Head Operator, Head Operator Mechanic, Assistant Operator or Director and Workshop Assistant in UP Police.. Check Full UP Police Bharti 2022, Uttar Pradesh police bharti 2022 Notification, up police bharti 2022 new vacancy date and apply before due date
-
UP Lekhpal Vacancy 2022– 8000+ Posts
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB), has issued notification for Head Operator, Head Operator Mechanic, Assistant Operator or Director and Workshop Assistant udner up police Recruitment 2022
up police bharti 2022 new vacancy date
यूपी पुलिस भर्ती 2022, UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने रेडियो विभाग में बंपर भर्तियां (UP Police Bharti 2022) निकाली हैं. बोर्ड ने यूपी पुलिस के रेडियो विभाग में 2430 पदों पर भर्ती (UP Police Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. जिसमें सहायक परिचालक के 1374, कर्मशाला कर्मचारी के 120, और प्रधान परिचालक के 936 पद शामिल हैं. बोर्ड ने बताया कि पदों के लिए उम्मीदवार 20 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें यूपीपीआरपीबी की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.भर्ती (UP Police Bharti 2022) के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च 2022 रहेगी. इसके अलावा आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 फरवरी ही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 2430 खाली पड़ें पदों पर आवेदन मांगे है. आवेदन की प्रक्रिया आज यान 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस (UP Police Jobs) के रेडियो विभाग में कुल 2500 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 है
पदों का विवरण
सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर)- 1374
प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक)- 936 पद
कर्मशाला कर्मचारी के 120
Job news for the candidates who are preparing for Uttar Pradesh Police Recruitment. , The Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) has extended the last date of application for recruitment to a total of 2430 posts of Workshop Staff, Assistant Operator and Head Operator in UP Police. The last date to apply for these posts by the board has now been extended to March 15. Also, by this new date, the candidates will also have to pay the fee under the application process. Earlier, the last date of application for all these posts was fixed as 28 February 2022. The applications for the Assistant Operator and Head Operator posts in UP Police were started on 20 January for Workshop Staff on 27 January 2022.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर के कुल 2430 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 15 मार्च कर दी गयी है। साथ ही, इसी नई तारीख तक उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत शुल्क भुगतान भी करना होगा। पहले इन सभी पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 निर्धारित की थी। बता दें यूपी पुलिस में असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन 20 जनवरी को वर्कशॉप स्टाफ के लिए 27 जनवरी 2022 को शुरू हुए थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में Uppbpb Police Constable Bharti 2022 की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य के होनहार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को Up Police Constable Vacancy 2022 पाने का सुनहरा मौका , दरअसल हाल ही में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से यूपी पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल, फायरमैन 26382 पदों पर भर्ती हेतु Up Govt Jobs प्रकाशित करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Up Police Recruitment And Promotion Board द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं UP Police Bharti 2022 Last Date के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवा युवतियों UP Police Constable Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Up Police Constable Recruitment से जुड़ी विभागीय विज्ञापन , यूपी पुलिस सिपाही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया , अंतिम तिथि , सिलेबस , यूपी पुलिस एडमिट कार्ड , UP Police Sarkari Result एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।
up police bharti 2022 new vacancy
UPPRPB Recruitment 2022 Details
पद की संख्या – No Of Posts
- कुल 2430 रिक्तियां
पद का नाम – Post Name
- हेड ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर मैकेनिक, असिस्टेंट ऑपरेटर या डायरेक्टर और वर्कशॉप असिस्टेंट
रिक्ति विवरण- UP Police Bharti 2022 New Vacancy
UP Police: पदों का विवरण
असिस्टेंट ऑपरेटर – 1374
जनरल – 552
EWS – 137
OBC – 370
ST – 27
SC -288
हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर मैकेनिक – 936
जनरल – 379
EWS – 92
OBC – 252
ST – 18
SC -195
उत्तर प्रदेश पुलिस- वर्कशॉप स्टाफ भर्ती 120 पद
वर्कशॉप स्टाफ – 120
ज- 51
EWS – 11
OBC – 32
ST – 2
SC -24
शैक्षिक योग्यता – Education Details UPPRPB Bharti 2022
असिस्टेंट ऑपरेटर – इंटरमीडिएड (फिजिक्स और मैथ्स के साथ)
हेड ऑपरेटर – इलेक्ट्रॉनिक / टेलीकॉम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/ IT / मैकेनिकल में तीन साल की इंजीनियरिंग डिग्री हो.
वर्कशॉप स्टाफ – 12वीं पास. साथ में ITI हो
Age Limit Details आयु सीमा -up police bharti 2022
- असिस्टेंट ऑपरेटर – 18 से 22 साल
- वर्कशॉप स्टाफ – 20 से 28 साल
Selection Process UPPRB Bharti 2022
UP Police 2022 : चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
PST
PET
फाइनल लिस्ट
मेडिकल एग्जाम
आवेदन शुल्क-Up Police Constable Bharti 2022
- सभी उम्मीदवारों को रु 400 / – का भुगतान करना होगा
UP Police Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
- उम्मीवारों को आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 20 जनवरी से 15 मार्च 2022 के बीच जाना होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक / प्रधान परिचालक (याँत्रिक) के पदों पर सीधी भर्ती- 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक के पदों पर सीधी भर्ती- 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती- 2022
Important Links For UP Police Vacancy 2022 |
|
ऑनलाइन आवेदन | ? आवेदन करें |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | 📄 विज्ञापन देखें |
ऑफिसियल वेबसाइट | 🌐 ऑफिसियल वेबसाइट |
हमारे साथ ऍप डाऊनलोड करें | 🎯 सरकारी नौकरी ऍप |
हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ें | 💬 व्हाट्सप्प जॉब्स अपडेट्स |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | ?टेलीग्राम जॉब अपड़ेस |
हमारे साथ YouTube पर जुड़ें | 🎞️ YouTube सब्स्क्राइब करें |
Important Dates For UP Police Recruitment 2022
Important Dates / महत्वपूर्ण तिथियां
Date of Commencement of Online Application / ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 20-01-2022 |
Last Date of Online Application Submission / ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 15-03-2022 |
Last Date of Online Payment / ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 15-03-2022 |
Hall Ticket / Admit Card can be downloaded / हॉल टिकट / प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है | Will be announced later / बाद में घोषणा की जाएगी |
Date of Computer Based Test / कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि | Will be announced later / बाद में घोषणा की जाएगी |
How To Apply for Police Bharti Uttar Pradesh Vacancy 2022
- Go to official website of UP Police
- Find the advertisement and click on that
- Notification will open read it and check Eligibility.
- Fill up the form correctly.
- Pay application fees
- Click on Final Submission.
- Take a Print out of Application.
FAQ -For up police bharti 2022 uttar pradesh
यूपी पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
असिस्टेंट ऑपरेटर
|
इंटरमीडिएट के साथ फिजिक्स और मैथ्स विषय या समकक्ष
|
हेड ऑपरेटर
|
इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस / आईटी / मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
|
वर्कशॉप स्टाफ
|
इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / सीएस / आईटी / रेडियो और टेलीविजन / इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड मैन्युफैक्चरिंग / रेफ्रिजरेशन / मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट / मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स / सीओपीए में हाई स्कूल और आईटीआई सर्टिफिकेट।
|
कितने पदोंके लिए यह भर्ती हो रहीं है ?
इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 2430 पदों को भरा जाना है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी
इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकेंगे ?
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट या ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- यूपी पुलिस भर्ती का फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
4- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
UP Police Bharti 2022 : At present about 29000 posts of sepoys are vacant in Uttar Pradesh Police Department,it is stating that 25000 of these posts will be filled. For the first time since 2018, there will be recruitment for so many posts for men and women. In such a situation, the question is how the recruitments for these posts will be? A blue print of police recruitment has been prepared as per latest UP Police Bharti 2022
उप पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022-Up Police Constable Bharti 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इस वक्त सिपाहियों के करीब 29000 पद खाली हैं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इनमें से 25000 पदों को भरा जाएगा. 2018 के बाद पुरुष और महिलाओं के इतने सारे पदों पर पहली बार भर्तियां होंगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इन पदों पर भर्तियां कैसे होंगी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस भर्ती का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है.
यूपी सरकार से मंजूरी मिलते ही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. जनवरी महीने के अंत में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल पदों पर सीधी भर्तियां हो सकती हैं.
योग्यता (UP Police Constable Bharti 2022 Eligibility)
UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भर्ती से रिलेटेड योग्यता व अन्य डिटेल्स जारी कर दी जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना जरूरी है, आर्ट्स और मैथ्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
किस तरह होगा सिलेक्शन? UP Police Sipahi Bharti 2021
यूपी कॉन्स्टेबल के इन पदों पर मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा. वहीं इससे पहले जारी हुए सिलेक्शन में अभ्यर्थियों को चार फेज की सिलेक्शन प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ा था. ऐसे में कहा जा रहा है कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद फिजिकट टेस्ट, फिजिकल पैरामीटर टेस्ट व मेडिकल टेस्ट को क्लीयर करना होगा. इसी के आधार पर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के इन पदों पर भर्तियां होंगी.
UP Police Bharti 2021 – The youth who have dreamed of becoming Sub Inspector in Uttar Pradesh Police (UP Police) are going to get another opportunity soon. After conducting the online written examination of UP Daroga Recruitment 2020-21, on the one hand, the results of this recruitment examination are ready to be declared, on the other hand, the Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) has 850 more posts of UP Daroga Recruitment 2022- 23 is going to start the process. Advertisement for recruitment to these posts will be issued soon. More details about UP Police Bharti 2021, UP Police Recruitment 2021, UP Police Vacancy 2021 are as given below:
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में उपनिरीक्षक (Sub Inspector) बनने का सपना संजोए युवाओं को जल्द एक और अवसर मिलने जा रहा। दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा संपन्न कराने के बाद एक ओर इस भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित कराए जाने की तैयारी है, तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) उपनिरीक्षक के 850 और पदों पर दारोगा भर्ती 2022-23 की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए अगले वर्ष की शुरुआत में अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड जून, 2022 में दारोगा भर्ती की आनलाइन लिखित परीक्षा करा सकता है। बीते दिनों डीजीपी मुख्यालय ने भर्ती बोर्ड को दारोगा के 850 और पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा था। इसके साथ ही पुलिस रेडियो शाखा के 2244 पदों पर भी भर्ती प्रकिया चल रही है।
भर्ती बोर्ड ने पुरुष व महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में हुई परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों से प्रश्नों व उत्तर कुंजी को लेकर आपत्तियां आमंत्रित की हैं। अभ्यर्थी 16 दिसंबर, 2021 की रात 12 बजे तक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद इस माह के अंत तक दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परिक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी है।
UP Police Bharti 2021 -The Uttar Pradesh Police Department will soon conduct the recruitment process for 25000 Constable (25000 Constable Vacancy) posts. According to media reports, 29,000 posts of constable are vacant in the state, out of which 25,000 will be recruited. UP Police Recruitment and Promotion Board will soon issue recruitment notification for these posts.
बोर्ड ने भेजा भर्ती का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में नौकरी पाने का युवाओं के पास अच्छा मौका है। इसी सप्ताह राज्य के पुलिस विभाग में भर्तियों के लिए परीक्षा के संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है। इस अधिसूचना में अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की तरफ से सिपाही भर्ती परीक्षा 2021 के लिए राज्य सरकार को बोर्ड की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है। रिपोर्टों के अनुसार ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। दिसंबर में भर्ती परीक्षा से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध हो सकती है।
ये लोग कर सकेंगे आवेदन (UP Police Constable Recruitment 2021)
उत्तर प्रदेश में हुई पिछली भर्तियों के मुताबिक, कॉन्सटेबल के 25 हजार पदों पर 18 से 30 साल तक के पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. वहीं, शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास मांगी जा सकती है. हालांकि, अभी तक आयु सीमा और योग्यता संबंधित कोई भी जानकारी बोर्ड द्वारा नहीं दी गई है. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही इससे जुड़ी जानकारी मिल सकेगी.
किस आधार पर होगा चयन
यूपी पुलिस विभाग में भर्ती पाने के लिए चार चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना होगा। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड और मेडिकल परीक्षा अभ्यर्थियों को देनी होगी। सभी चार चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम योग्यता सूची में शामिल होने की जगह मिलेगी।
पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक की परीक्षा 4 दिसंबर को
यूपीपीआरपीबी ने पुलिस उपनिरीक्षक(गोपनीय) व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों भर सीधी भर्ती 2020 के तहत होने वाली लिखित परीक्षा के लिए नया नोटिस जारी किया है। इसकी ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 दिसंबर 2021 एवं 5 दिसंबर 2021 को होगी। इस चयनित परीक्षा केंद्रों में दो चरणों में परीक्षा आयोजित होगी। पहला चरण सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे होगा। दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे के दौरान होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा जनपद/नगर की सूचना पीडीएफ फाइल में भर्ती बोर्ड कू वेबसाइट पर प्रदर्शित की जा रही है। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संख्या अंकित कर अपनी सूुचना इस आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
UP Police SI Exam 2021 New Dates : Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB) has released the written exam schedule for UP Police SI Confidential, ASI Clerk and ASI Accountant Direct Recruitment Exam 2020. UP Police Recruitment Board has released the notice on its official website uppbpb.gov.in and announced that the online written examination for 1329 posts of SI, ASI will be conducted in two phases on 4th December and 5th December. The exam will be held in 13 districts of the state. The exam will be held in two shifts (9.30 am to 12.30 am and 2.30 pm to 5.00 pm).
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस एसआई गोपनीय, एएसआई क्लर्क और एएसआई अकाउंटेंट सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर घोषणा की है कि एसआई, एएसआई के 1329 पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में आयोजित होगी। एग्जाम राज्य के 13 जनपदों में होगा। परीक्षा दो शिफ्टों में (सुबह साढ़े 9 से 12 और दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक) होगी।
किस परीक्षार्थी की परीक्षा किस जिले में किस दिन है, यह सूचना परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। परीक्षा केंद्र की सूचना परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3-3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र अपने एडमिट कार्ड व ऑरिजनल फोटो आईडी व उसकी फोटोकॉपी जरूर साथ लाएं।
अगर किसी तकनीकी समस्या से परीक्षा तिथि या पाली में किसी केंद्र पर आयोजित नहीं हो पाती है तो ऐसे केंद्र की परीक्षा 6 दिसंबर 2021 को होगी।
परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का लिंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा के तरीके को पहले से जान सकें।
सामान्य जागरुकता/सामयिक विषय – 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किग परीक्षा – 100 अंक
UP Police Bharti 2021 – UP Police SI Exam 2021 New Dates : The phase wise center and date of UP Police SI recruitment exam has been done. The exam is to be conducted in three phases. Candidates can check it on the official website of UP Police Recruitment and Promotion Board, uppbpb.gov.in. The recruitment board has already released the exam schedule. The exam will be conducted from 12 November 2021 to 2 December 2021. This recruitment exam will be conducted for a total of 9534 vacancies.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB Bharti 2021) ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। परीक्षा पहले की तरह 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच तीन चरणों में ही होंगी लेकिन दूसरे चरण की तिथियों में बदलाव हुआ हुआ है। अब दूसरा चरण 20 से 25 नवंबर के बीच होगा जबकि पहले यह 19 नवंबर से 24 नवंबर के बीच होने वाला था। पहला और तीसरा चरण अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। पहला चरण 12 से 17 नवंबर और तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा।
सूचना/विज्ञप्ति(09.11.2021)
उ0प्र0 पुलिस विभाग में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस(महिला/पुरूष),प्लाटून कमाण्डर, पी0ए0सी0 एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-2021 के परीक्षा कार्यक्रम के संशोधन विषयक ।
तीनों फेज की एग्जाम डेट और सिटी डिटेल जारी – UP Police Bharti 2021
बोर्ड ने तीनों फेज के अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथियां और उनके परीक्षा शहर की सूची जारी कर दी है। 15 जनपदों में होने वाली यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस तिथि को और किसी शहर में है। यूपीपीआरपीबी ने नोटिस जारी कहा है कि परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच तीन चरणों में होगी। पहला चरण 12 से 17 नवंबर, दूसरा चरण 20 से 25 नवंबर और तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी।
UP Polie SI Exam 2021 City , Date Details : यूं चेक करें एग्जाम डेट और सिटी की डिटेल
– uppbpb.gov.in पर जाएं।
– तीनों फेज के लिंक पर क्लिक कर अपना एप्लीकेशन नंबर से सर्च करें कि आपका एग्जाम किस डेट को किस जिले में है।
– आसानी और तेजी से सर्च करने के लिए आप सर्च के ऑप्शन में अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर भी चेक कर सकते हैं।
फेज-1 के अन्तर्गत अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण ।
फेज-2 के अन्तर्गत अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण ।
फेज-3 के अन्तर्गत अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण ।
फेज परीक्षा तिथि बैच प्रति दिन दिनों की संख्या
फेज-1 12 से 17 नवंबर 3 6
फेज-2 20 से 25 नवंबर 3 6
फेज-3 27 नवं से 2 दिसं 3 6
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उनकी एग्जाम डेट से तीन-तीन दिन पहले जारी होंगे। यानी तीन दिन पहले ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र व शिफ्ट की सही जानकारी पता चल सकेगी। बताया जा रहा है कि 12 नवंबर को यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा है, उनके एडमिट कार्ड 9 या 10 नवंबर को जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, रोल नंबर, शिफ्ट डिटेल की पूरी जानकारी होगी।
इस भर्ती के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा से यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ अपना एडमिट कार्ड व ऑरिजनल फोटो आईडी व उसकी फोटोकॉपी जरूर साथ लाएं।
UP Police Bharti 2021 – UP Police SI exam date 2021 : Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) has announced the exam schedule for recruitment to more than 9000 vacant posts of Sub Inspector, Platoon Commander and Fire Officer-II. Candidates can check the UP Police SUI Exam Notice on the official UPPRPB website, uppbpb.gov.in.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर- II के 9000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। उम्मीदवार यूपी पुलिस SUI परीक्षा नोटिस आधिकारिक UPPRPB वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं।
UP पुलिस SI परीक्षा 2021 तीन चरणों में 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा यूपी के 13 क्षेत्रों के 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। निम्नलिखित सत्रों में परीक्षा के प्रत्येक दिन के लिए तीन बैच होंगे: सुबह 9.00 से 11.00 बजे, दोपहर 12.30 से 2.30 बजे और शाम 4.00 से 6.00 बजे तक।
Official Notice For UP SI Exam Dates
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा कार्यक्रम
फेज 1 नवंबर 12-17
फेज 2 नवंबर 19-24
फेज 3 नवंबर 27 से 2 दिसंबर तक
प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और इसमें परीक्षा के समय, केंद्र और पते के बारे में विवरण शामिल होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र परीक्षा स्थल पर ले जाना होगा।
कुल 9534 खाली पदों को भरने के लिए यूपी पुलिस भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 9027 भर्ती सब इंस्पेक्टर के पद के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर ऑफिसर- II के लिए हैं। अप्रैल से जून के महीनों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
UP Police Bharti 2021 – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के 3000 से ज्यादा पदों का निर्माण किया है. यूपी सरकार (UP Govt) के इस निर्णय के बाद PAC (Provincial Armed Constabulary) एवं नागरिक पुलिस में पिछले कई सालों से एक ही पद पर काम कर रहे जवानों को पदोन्नति के कई मौके मिलेंगे.
इस कारण लिया फैसला
यूपी सरकार की ओर से बताया गया कि पीएसी और नागरिक पुलिस में पदोन्नति के लिए सभी को समान मौके उपलब्ध करवाने के लिए यह फैसला लिया गया. CM योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर लिए गए इस निर्णय के चलते कॉन्स्टेबल के 3040 और हेड कॉन्सेटबल के 1489 पदों को खत्म किया गया. इनकी जगह सशस्त्र पुलिस में इंस्पेक्टर के 45 और सब इंस्पेक्टर के 2999 पद रहेंगे.
इन पदों को किया गया समाप्त
इंस्पेक्टर पद पर ग्रेड पे 4600 और सब इंस्पेक्टर पद पर ग्रेड पे 4200 रुपये रहेंगे. बता दें कि खत्म की गईं पोस्ट में कॉन्स्टेबल नागरिक पुलिस की 1545 पोस्ट, सशस्त्र पुलिस की 676 पोस्ट और पीएसी की 819 पोस्ट शामिल थीं. वहीं हेड कॉन्स्टेबल में नागरिक पुलिस की 1320 पोस्ट और सशस्त्र पुलिस की 169 पोस्ट शामिल थीं.
इस फैसले को लिया वापस
यूपी सरकार की ओर से बताया गया कि नागरिक पुलिस में पदावनत व पीएसी में ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों के मामले में यूपी सरकार ने एक फैसला लिया था. इस फैसले के तहत गृह विभाग ने 6 नवंबर 2020 को शासनादेश जारी किया था, इसके तहत नागरिक पुलिस के 896 पदावनत कर्मचारियों को पीएसी में ट्रांसफर किए जाने वाले मामले के निर्देश को वापस लिया गया था. तब कहा गया था कि ट्रांसफर वापस लेकर पीएसी और नागरिक पुलिस में प्रमोशन के समान अवसर प्रदान करने को लेकर अलग से काम किया जाए.
UP Police Bharti 2021 – Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB), Lucknow has sought applications for recruitment for 32 posts of Chief Reserve Motor Transport in Uttar Pradesh Police Motor Transport Branch. Recruitment for these posts will be done on the basis of departmental examination. More information about UP Police Bharti 2021, UP Police Head Conastble Bharti 2021 are as given below
UP Police Head Conastble Bharti 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने ने उत्तर प्रदेश पुलिस मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के 32 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती विभागीय परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
यूपी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत सभी जिलों, इकाइयों और पीएसी वाहिनियों के आरक्षी चालकों और मुख्य आरक्षी चालकों से आवेदन पत्र आमंत्रित करेगा जो नियम-5 (ग) में यथा उल्लिखित पात्रता शर्तें पूर्ण करते हों।
यूपी पुलिस तकनीकी सेवा माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच बारीकी से की जाएगी। अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक यूपी पुलिस के जवान वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन स्वीकार किए जाने वाले भ्यर्थियों को दो चरण की परीक्षा में भाग लेना होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में व्यवहारिक ज्ञान की परीक्षा होगी। इस भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा भर्ती नोटिफिकेशन
UPPRPB Bharti 2021 – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रोन्नति परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है।
यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, फायर सैफ्टी ऑफिसर के रिक्त 12 पदों के लिए अनुपयुक्त अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकार करते हुए 18 पात्र कर्मियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 09-10-2021 को किया जाना प्रस्तावित है।
अग्निशमन अधिकारी की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में अभ्यर्थियों को 3.2 किमी की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी।
उपर्युक्त पदों के लिए होने वाली पीईटी के लिए प्रवेश पत्र नियुक्ति जनपद/वाहिनी/इकाईवार सूची उन जनपदों या वाहिनी या ईकाई से प्राप्त किए जा सकेंगे। अर्ह अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र अपने कार्यालय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करके प्रवेश पत्र में लगे फोटो को सत्यापित व हस्ताक्षरित कराएंगे। अधिक जानकारी के लिए लिए नीचे दिए नोटिस पर वेबसाइट uppbpb.gov.in को देख सकते हैं।
UP Police Fire Officer Bharti 2021 PET Date Notice
UP Police Recruitment Result 2021
UP Police Recruitment Result 2021 – Examinations result of Uttar Pradesh is published now. The candidates can find the result from this page. The details & updates are given here.
यूपी पुलिस में सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों की मृतक आश्रित भर्ती के अन्तर्गत पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय (पुरानी नियमावली)-17 पद एवं पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय (नयी नियमीवली)-(3+3)6 पद (कम्प्यूटर टाइपिंग एवं आशुलिपि की परीक्षा) तथा पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)-(4+13)17 पद (कम्पयूटर टाइपिंग परीक्षा) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)-1 पद (कमप्यूटर टाइपिंग परीक्षा) इस प्रकार कुल 41 अभ्यर्थियों की 08/08/2021 को सम्पन्न हुई दक्षता मूल्यांकन परीक्षा (कम्प्यूटर टाइपिंग एवं आशुलिपि की परीक्षा) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 25 हजार सिपाहियों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है। डीजीपी मुख्यालय ने इन पदों पर भर्ती का अधियाचन बोर्ड को भेजा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग में सिपाहियों के लगभग 29 हजार पद खाली हैं।
UP Police SI Recruitment 2021: Important Dates
UPPRPB Bharti 2021 – The notification for UP Police SI Recruitment 2021 was released on 25th February 2021 and the online application process begins on 01st April 2021. check the below table for more information.
Prelims Admit Card | To Be Notified Soon |
UP Police SI Written Exam Date | 20th October 2021 – 14th November 2021 |
UPPRB Police SI Exam Pattern 2021
UP Police SI exams are conducted online, as it is the most effective and reliable way of exam conduction. Check the exam pattern and the important points of the UP Police SI written exam.
Subject | Questions | Marks | Duration |
General Hindi | 40 | 100 | 2 hours (120 minutes) |
Law/ Constitution and General Knowledge | 40 | 100 | |
Numerical & Mental Ability Test | 40 | 100 | |
Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning | 40 | 100 |
- The question will be objective type.
- There will be a total of 160 questions.
- The exam will be of a total of 400 marks.
- There is no negative marking for any wrong answer.
- The test is bilingual i.e., Hindi and English language except for the General Hindi part.
UPPRPB Bharti 2021 – After the order of CM Yogi Adityanath to fill the vacant posts in the Uttar Pradesh Police and various departments, the Police Recruitment and Promotion Board may soon issue an advertisement for the recruitment of 25 thousand constables. The DGP Headquarters has sent the requisition for recruitment to these posts to the Board.
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी सरकार जल्द 25 हजार सिपाहियों की भर्ती निकालने की तैयारी में है। डीजीपी मुख्यालय ने आरक्षी के 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को भेजा है। भर्ती बोर्ड सिपाही भर्ती की तैयारी के बाद जल्द इसे लेकर विज्ञापन जारी कर सकता है। बताया गया कि वर्तमान में सिपाही के करीब 29 हजार पद रिक्त हैं।
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) व पीएसी को नए जवान उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जल्द सिपाही के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है। हालांकि वर्तमान में उपनिरीक्षक के 9534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती बोर्ड दारोगा भर्ती के लिए अक्टूबर माह तक लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग में भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
बोर्ड के माध्यम से पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग में सिपाहियों के लगभग 29 हजार पद रिक्त हैं।
यूपी में 74 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती-UP Sipai Bharti 2021
विधानसभा चुनावों से पहले यूपी में 74 हजार पदों पर भर्ती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द सम्पन्न करने को कहा है। उन्होंने दिया है यह काम पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से होना है। खराब छवि वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बिल्कुल न बनाया जाए। परीक्षाएं पूरी तरह नकल विहीन होनी चाहिए। जुलाई की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उप्र उच्चतर शिक्षा चयन आयोग और उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों के साथ खाली पदों पर भर्ती के संबंध में बैठक की थी।
अभ्यर्थियों को अधिक दूरी न तय करनी पड़े
मुख्यमंत्री ने कहा था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े। मुख्यमंत्री ने सभी आयोगों/बोर्ड के अध्यक्षों से कहा कि शासन से जुड़े मामलों में वे मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे सम्पर्क कर समस्या का तुरन्त समाधान कराएं। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 30,000 पदों पर , उप्र उच्चतर शिक्षा चयन आयोग द्वारा 17,000 पदों पर और उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 27,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
uppbpb.gov.in 2021
UPPBPB Recruitment 2021
UP Police Bharti 2021 Details – Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB), which is in the process of recruitment of Inspector, is also preparing to start the process of recruitment on 2244 posts of Police Radio Branch soon. At the same time, the tender process has been started for recruitment to 693 posts of Computer Operator. The online application will start after the agency is selected.
up police vacancy 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड uppbpb.gov.in 2021 जल्द ही पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 और रेडियो शाखा में 2244 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। रेडियो शाखा के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए बोर्ड ने गुरुवार को टेंडर भी जारी कर दिया है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अभी नहीं जारी किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा.
रेडियो शाखा में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के 2244 पदों पर भर्ती के लिए अपनी मंजूरी दी थी. भर्ती को लेकर सभी तैयारियां पूरा कर ली गईं हैं.
बोर्ड इस साल दिसंबर से पहले इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई में जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट या ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- यूपी पुलिस भर्ती का फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
4- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Table of Contents
Educationwise सरकारी नौकरी अपडेट्स !!
१० वी पास जॉब्स | १२ वी पास जॉब्स |
ग्रॅज्युएट जॉब्स | पोस्ट ग्रॅज्युएट जॉब्स |
बँक जॉब्स | इंजिनिअरिंग जॉब्स |
दिव्यांग जॉब्स | ITI पास जॉब्स |
मेडिकल जॉब्स | रेल्वे जॉब्स |
Mujhe police me Bharti Hona b plzz ?
Mahua vaishali bihar
Sir mai Manish paswan police bannew ka sapna hai please sir help kro
I want become a police officer
Janhavi vinod ade.
Lalu Prasad Singh
Up police
10 pase 8299598511
Bhai Mera bhi bhut hi bada sapna hai police me bharti hone ka.police me bharti hone ke siva Mera koi sapna nhi hai.pta nhi Mai kb lagauga.pr Mai himmat nhi haruga
Mera bahut bada sapna hai ki pulis banke apne gar yalo ka name rosan karu or bahut mehnat karu or aage badu
Police
Sir mai Manish paswan police bannew ka sapna hai please sir help kro
Nice
Mera bahut bada sapna hai ki pulis banke apne gar yalo ka name rosan karu or bahut mehnat karu or aage badu
Ashish
I am Ranjana Nishad in naini prayagraj
Sir Mera sapna he police banne ka
मैं अपनी प्रदेश की रक्षा करना चाहता हूं पूरे मनोयोग से इसलिए मैं प्रदेश की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा जय हिंद
Mujhe bhi ? police me jana h..
Ma nivkari karn chat hu
Hello sir mujhe polic banna h apne papa ke liye or desh ke liye peliz sir mujhe polic banna hi h
Sir muje desh ki sews karni h
Sir
Sir mere papa ka spana hai ki police ba. Date 21/09/2021
Ritu prajapati Sir mere papa ka spana hai ki police ba. Date 21/09/2021
Mujhe police ki naukari hai Nitin
Papa ka naam dheerendra Singh mera naam Pintu Singh police bharti hona chahta hai
Up. police .Barabanki.Uttar Pradesh
Neetu singh
Up police joining
I am pradeep. Sir I want become the police officer.
My dream
Up police