यूपी बोर्ड कक्षा पहली से आठवीं की परीक्षा का टाइम टेबल!! upmsp.edu.in

UP Board Exam Date 2023

UP Board Exam Date 2023 

UP Board Exam Date 2023 : UP Board 10th and 12th examinations are going on in Uttar Pradesh. Meanwhile, the Uttar Pradesh Secondary Education Council UPMSP has also released the schedule for the annual examination of primary and upper primary. Further details are as follows:-

उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् UPMSP ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. यूपी में क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के एनुअल एग्जाम्स 20 मार्च 2023 से शुरू हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश वार्षिक परीक्षा 2023 का टाइम टेबल upmsp.edu.in पर जारी किया जा चुका है. इसके मुताबिक UP Class 1 to 8 Exam 2023 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

  • उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च 2023 तक चलेगी.
  • रोजाना दो शिफ्ट में एग्जाम होंगे. मॉर्निंग शिफ्ट में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और आफ्टरनून शिफ्ट में दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक परीक्षाएं संचालित की जाएंगी.

कैसा होगा यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा का पैटर्न?

  • The education department has told that the first grade exam will be oral only. The teacher will ask questions to the children and the children will have to answer them by speaking. Like Viva. There will be no written exam.
  • For classes 2 to 5, both oral and written examination will be conducted. Means there will be both written test and viva.
  • Above this, exams from class 6 to 8 will be taken in written form only. They will not have a future.

बोर्ड ने इस यूपी वार्षिक परीक्षा 2023 परिणाम की तारीख भी बता दी है. क्लास 1 से 8 एनुअल एग्जाम 2023 के रिजल्ट 31 मार्च को जारी किए जाएंगे. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र, जरूरी दिशानिर्देश समेत अन्य जानकारी के लिए छात्र छात्राएं अपने अपने स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं.

बहरहाल Uttar Pradesh में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा चल रही है. 16 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत हुई है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च और 12वीं की 4 मार्च को खत्म होगी. पूरे प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ये एग्जाम्स दे रहे हैं.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड