भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि – Territorial Army Recruitment 2022 – jointerritorialarmy.gov.in

टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका, दो लाख तक मिलेगी सैलरी

Territorial Army Recruitment 2022 Apply Online

Territorial Army Recruitment 2022 -There is a golden opportunity for the youths with the dream of getting a job in the army to join the Territorial Army. Applications have been invited for recruitment to the post of Officer in the Territorial Army, a unit of the Indian Army. Suitable candidates can visit the Official jointerritorialarmy.gov.in website and can apply for Territorial Army Recruitment 2022.

भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. इसके (Indian Army Recruitment 2022) लिए टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में अधिकारी के पदों (Indian Army Recruitment 2022) पर आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (Indian Army Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे Territorial Army की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Indian Army Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है.

Territorial Army Bharti  2022

Territorial Army Vacancies 2022 – भारतीय सेना की इकाई टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का शानदार मौका है. टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर रैंक के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. दिए गए पदों की कुल 13 रिक्तियां हैं । इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई 2022 तक चलेगी. आवेदन टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर करना होगा. टेरिटोरियल आर्मी या प्रादेशिक सेना को नियमित भारतीय सेना के बाद देश की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस माना जाता है. टेरिटोरियल ऑर्मी के ऑफिसर्स और अन्य सैनिकों को युद्ध के समय फ्रंट लाइन पर तैनात किया जाता है. टेरिटोरियल आर्मी के वालेंटियर्स को मिलिट्री ट्रेनिंग भी दी जाती है. ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें.

Indian Army Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 1 जुलाई, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2022

Indian Army Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

Indian Army Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को सभी तरह से शारीरिक और मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए.

Indian Army Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹200/- रुपये का भुगतान करना होगा.

Indian Army Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा.

क्या होता है टेरिटोरियल आर्मी ? 

टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कुछ वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाते, ऐसे युवाओं को सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का एक और मौका देती है। 

Eligible candidates who are interested to join Territorial Army Officer Recruitment 2022 can submit their application from 1 July 2022 to 30 July 2022 through the official Portal or they can fill Online application link given below. Candidates who clear the written and then PIB personal interview will be shortlisted for the SSB Interview. Check other details related to Territorial Army Recruitment 2022, Territorial Army Recruitment 2022 Apply Online, Territorial Army 2022 Notification, Indian Army Territorial Bharti 2022, Territorial Army Vacancy 2022, Territorial Army Bharti 2022 details below:

Territorial Army Recruitment Notification 2022 Details

पद का नाम – Post Name

  • ऑफिसर

आवश्यक योग्यता-Territorial Army Officer Education Criteria

  • –  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
  • – आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

आयु सीमाTerritorial Army Officer Bharti 2022 Age Limit

  • 18 से 42 वर्ष

सैलरी- Territorial Army Officer Bharti 2022 Salary Details

Territorial Army Recruitment 2022

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पैटर्न – Territorial Army Officer  Exam Pattern

– परीक्षा दो पेपरों पर आधारित होगी। दोनों पेपर में दो भाग शामिल होंगे। इनमें बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल शामिल होंगे।
–  पहले पेपर के पहले भाग में रीजनिंग के 50 सवाल होंगे। जबकि दूसरे भाग में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से जुड़े 50 सवाल हल करने होंगे। एलिमेंट्री मैथमेटिक्स का पेपर दसवीं स्तर का होगा।
– दूसरे पेपर के पहले भाग में जनरल नॉलेज और दूसरे भाग में इंग्लिश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक भाग में 50 सवाल शामिल होंगे।
–  परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी। गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

– रीजनिंग, एलिमेंट्री, मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी के 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं
– प्रत्येक सेक्शन से 50 प्रश्न होते हैं
– परीक्षा कुल चार घंटे की होती है
– परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40% मार्क्स हासिल करने जरूरी हैं. प्रत्येक पेपर में औसतन 50% मार्क्स होने चाहिए.
– परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है.

How to Apply for Territorial Army Recruitment 2022?

आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in के होम पेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर जाएं – ‘अधिकारी के रूप में शामिल हों’ – ‘रजिस्टर’ प्रोफ़ाइल बनाएं और पद के लिए आवेदन करें। एप्लीकेश फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें। अब फीस जमा करें और आवेदन जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

  • Check your Job Eligibility for joining Territorial Army as an officer and then Register.
  • If you are a new user, Click on the registration Tab. The registration table window will open and fill up all the fields in the registration form.
  • Fill in all your personal details strictly as given in your matriculation Certificates.
  • (I.e. Your Name, DOB, Father Name & Educational Qualification.)
  • Candidate must ensure that Email Id and mobile No entered at the time of registration process are active and unique. Sharing/Usage of Email Id /Mobile no of friends is strictly prohibited.
  • Ensure all the fields are filled in correctly and then click on save tab.
  • The registration process is mandatory for all the candidates to apply online for various Entries.
  • By default your Email Id will also be your user name but candidate must select their own password. All Candidates are advised to remember their user names and password.
  • If you are an existing User/Already Registered on your website you can login using your User name and Password.
  • Thereafter your profile page will open and you can view your Dashboard on the screen.
  • Click on Continue to go to Registration/Login Page.

चयन प्रक्रिया- Territorial Army Bharti 2022 Selection Process

  • शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. इसमें पास होने के बाद प्रिलिमिनरी इंटरव्यू बोर्ड इंटरव्यू लेता है. इसका आयोजन टेरिटोरियल आर्मी ग्रुप हेडक्वॉर्टर में होता है.
  • फाइनल सेलेक्शन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड और मेडिकल बोर्ड द्वारा लिए गए टेस्ट के आधार पर होता है.

Important Dates For – Territorial Army Notification 2022 pdf

  • Starting Date of Online Application: 01 July 2022
  • Last Date of Online Application: 30 July 2022

Exam Date For Territorial Army Bharti 2022

  • Exam Date: 25 September 2022

3 Comments
  1. Suganti bai says

    Mujhe ek army officer bnna hai

  2. Suganti bai says

    Hello me

  3. Suganti bai says

    I love India

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड