टेंटेटिव लिस्ट जारी – SSC जीडी कांस्टेबल के 46 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

SSC GD Constable 2022

SSC GD Constable 2022

SSC GD Constable 2022: Under SSC GD Constable Exam 2022, the tentative list of vacant posts has been released. A total of more than 46 thousand vacancies are to be recruited. Further details are as follows:-

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 के तहत रिक्त पदों की टेंटेटिव लिस्ट जारी कर दी गई है. कुल 46 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 की टेंटेटिव रिक्त पदों की लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही की रिक्तियों की सूची एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं.

रिक्तियों की सूची राज्य / श्रेणीवार जारी की गई है. आधिकारिक सूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 46435 रिक्त पदों को भरा जाएगा. पार्ट I के लिए कुल 46260 रिक्तियां भरी जाएंगी और पार्ट II के लिए 175 पद भरे जाएंगे. इससे पहले इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरी जाने वाली अस्थायी रिक्तियों की संख्या 24369 थी, जिसमें से भाग I के लिए 24205 रिक्तियां और भाग II के लिए 164 रिक्तियां थीं.

SSC GD Constable 2022

SSC GD Constable Important Dates 

  • इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 को शुरू हुई थी और 30 नवंबर 2022 को समाप्त हुई थी.
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 जनवरी 2023 से शुरू है और 14 फरवरी 2023 तक चलेगी.
  • परीक्षा का आयोजन जारी गाइलाइंस के अनुसार देश भर में निर्धारित केंद्रों पर संपन्न होगा.
  • इन पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक परीक्षा शामिल होगी मानक परीक्षण (पीएसटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के जरिए संपन्न होगी.

इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास मांगी गई थी. वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई थी. सीबीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को पीईटी, पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा. इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

How to Check SSC GD Constable 2022 tentative vacancies list

  • First of all candidates go to the official website ssc.nic.in.
  • Click on the link for Tentative vacancies of Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in NCB
  • Examination, 2022 given on the home page.
  • A possible list of vacancies will appear on your screen.
  • Check now.

SSC GD Constable 2022 tentative vacancies list


Previous Update –

SSC GD Constable 2021 – Staff Selection Commission General Duty (SSC GD) notification will be out Today As per SSC GD Time Table. Earlier Staff Selection Commission has announced the dates for SSC GD exam 2021 on its official calendar.

आज जारी होगा SSC GD Constable 2021 नोटिफिकेशन

SSC Delhi Police Answer Key आज जारी किये जाएंगे

SSC GD Constable 2021 – कर्मचारी चयन आयोग  द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) भर्ती के लिए 25 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।  इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एग्जामिनेशन कैलेंडर के अनुसार, जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2021 है।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर हाईस्कूल पास युवाओं के लिए जीडी कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और इच्छुक कैंडिडेट कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Many candidates every year prepare for SSC GD Constable and this year SSC GD Notification will be out on 25th March 2021. So candidates who are awaiting for SSC GD Bharti 2021, here they can check all information related to SSC GD Exam Dates, SSC GD Constable Online Application Dates, Registration Process For SSC GD Constable Recruitment 2021, Educational Details of GD Constable Bharti, and Many More at below article:

SSC GD Constable Notification PDF

पद की संख्या –
  • जल्द सूचित की जाएगी 
कर्मचारी चयन आयोग GD  परीक्षा के लिए रिक्तियों का विवरण-
  • जल्द सूचित की जाएगी 
जानिए महत्वपूर्ण तिथिया –
  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 25 मार्च 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख – 10 मई 2021
  • आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख – 10 मई 2021
  • कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख – 02-25 अगस्त 2021
योग्यता क्या होगी ?
  • यदि उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र है तो वह एसएससी जीडी परीक्षा 2021 के लिए पात्र है।
आयु सीमा -SSC GD Constable Age Limit
  • कांस्टेबल पुरुष के पद के लिए आयु सीमा 18-21 वर्ष और महिला के लिए 18-25 वर्ष है।
SSC GD Exam Pattern – कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 
Tier Type of Examination Mode of examination
Stage-I Objective Multiple Choice CBT (Online)
Stage-II Physical Endurance Test/ Physical Standard Test Physical Test
Medical Examination Medical Examination of Candidates at Hospitals Medical Test

 

SSC GD Exam Pattern
Section Name Of Subject No Of Question Max. Marks Time Duration
Part A General Intelligence and Reasoning 25 25 1.5 hours (Cumulative)
Part B General Knowledge and General Awareness 25 25
Part C Elementary Mathematics 25 25
Part D English/ Hindi 25 25
Total 100 100

SSC GD Constable 2021 Syllabus

General Intelligence & Reasoning –

  • Reasoning Analogies
  • Arithmetic Number Series
  • Arithmetical Reasoning
  • Coding-Decoding
  • Discrimination
  • Figural Classification
  • Non-verbal Series
  • Observation
  • Relationship Concepts – Blood Relations
  • Similarities and Differences
  • Spatial Orientation
  • Spatial Visualization
  • Visual Memory

General Knowledge and General Awareness

  • Culture
  • Economic Scene
  • General Polity
  • Geography
  • History
  • Indian Constitution
  • Scientific Research
  • Sports

Mathematics

  • Averages
  • Computation of Whole Numbers
  • Decimals and Fractions
  • Discount
  • Fundamental Arithmetical Operations
  • Interest
  • Mensuration
  • Number Systems
  • Percentages
  • Profit and Loss
  • Ratio and Proportion
  • Ratio and Time
  • Relationship between Numbers
  • Time and Distance
  • Time and Work

 

SSC GD Notification 2021 Details

Name of Recruitment Exam SSC GD Constable Recruitment 2021
Conducted by Staff Selection Commission
SSC GD Notification 2021 25th March 2021
SSC GD Vacancy Announced Soon
Start Date for Receipt of Online Application (SSC GD Apply Online Link) 25th March 2021
Last Date of Receipt of Application 10th May 2021
SSC GD Admit Card on the official website (ssc.nic.in) Will be Announced Soon
SSC GD Exam Date  2nd August-25th August 2021
SSC GD Result To be announced

SSC GD Application Fee:

Category SSC GD Application Fee
General (Male) Rs. 100/-
Women Candidates Nil
Ex-Servicemen Nil
SC/ ST Nil

 


6 Comments
  1. Ketan patil says

    Job updates

  2. Raj kumar says

    Obc k liye application fee

  3. Rupali says

    SSC GD link to fil tha form ?

  4. Jaleshwar sahu says

    Post khulne par link bhejna

  5. Nilesh Ghavghave says

    Nilesh Ghavghave

  6. MahaBhartiHindi says

    टेंटेटिव लिस्ट जारी – SSC जीडी कांस्टेबल के 46 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड