30 जून को लगेगा यहाँ रोजगार मेला, 650 पदों पर होगी नियुक्ति

Sasaram Rojgar Mela 2021 – Many youths have become unemployed due to the Corona epidemic. An employment fair is being organized to arrange employment for them. There is 400 security guards and 250 helpers. Check below information for Sasaram Rojgar Mela 2021

Bihar Sasaram Rojgar Mela Registration 2021

संयुक्त श्रम संसाधन विभाग कार्यालय में 30 जून को रोजगार मेला लगेगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड एवं धागा मिल हेल्पर का चयन भाग लेने वाली संबंधित कंपनी द्वारा किया जाएगा। इसमें 400 सिक्योरिटी गार्ड एवं हेल्पर के 250 पद पर नियुक्ति होगी।

कोरोना महामारी में कई युवक बेरोजगार हो गए हैं। जिन्हें रोजगार की व्यवस्था कराने को ले रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। समय-समय पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय में जॉब कैंपस मेला का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 30 जून को कैंपस मेला का आयोजन किया गया है।

Sasaram Rojgar Mela Educational Details

रोजगार मेला में सिक्युोरिटी  गार्ड एवं धागा मिल हेल्पर के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। सिक्योरिटी गार्ड के 400 पद के लिए योग्यता आठवीं, मैट्रिक एवं इंटर पास है।

2 thoughts on “30 जून को लगेगा यहाँ रोजगार मेला, 650 पदों पर होगी नियुक्ति”

Comments are closed.