रीट का संशोधित रिजल्ट जारी

REET Result Download 2021

REET Result Download 2021 – The revised result of Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) 2021 has been released. Rajasthan Board has released the result on Monday after the disposal of the objections of the candidates on the answer key. According to the notice, the revised result of REET level-2 exam has been issued by the board, while no change has been made in the level-1 exam results.

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी हो गया है. राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद सोमवार को रिजल्ट जारी किया है. नोटिस के मुताबिक बोर्ड की तरफ से रीट लेवल-2 परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, जबकि लेवल-1 के परीक्षा परिणामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट-2021 के लेवल-2 का संशोधित परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। इसके आधार पर 1,21,027 परीक्षार्थियों को 1 अंक का फायदा हुआ है, जबकि 30,395 को 1 अंक का नुकसान हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि लेवल-1 व लेवल-2 का परीक्षा परिणाम 2 नवंबर को घोषित किया जा चुका है। आंसर-की में आपत्तियाें के बाद संशोधित परिणाम जारी किया गया है। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

Check REET Revised Result Here

  • First of all go to the official website.
  • After that click on the result link.
  • Submit by entering the requested information.
  • The result will be in front of you.
  • Download a copy of the result and keep it with you.

REET Result Download 2021 – Rajasthan Board of Secondary Education (BSER) has declared the results of Rajasthan Teacher Eligibility Test 2021 i.e. REET 2021. According to the official notification released by the Education Department, Government of Rajasthan, the Chairman of the Rajasthan Board, Dr. DP Jaroli announced the REET 2021 results today, November 2, 2021, along with the score cards for the candidates who appeared in the Level 1 and Level 2 examinations. have also been issued. The candidates who appeared in the REET exam can download their REET 2021 Level 1 & Level 2 Score Card from the link activated on the exam portal, reetbser21.com or the direct link given below.

राजस्थान अध्यापका पात्रता परीक्षा (REET) का रिजल्ट (REET Result 2021) को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 दोनों का ही रिजल्ट (REET Exam Result) एक साथ जारी किया गया है. इस परीक्षा के लेवल 1 में अजय वैष्णव और लेवल 2 में सरभि पारीक और निंबाराम ने टॉप किया है. बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 के दिन किया गया था. राजस्थान माध्यमिक शिक्षाबोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 16.51 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि इस परीक्षा के जरिए 31,000 शिक्षकों की भर्ती कराई जाएगी.

Rajasthan REET 2021 Result – कैसे देखें रिजल्ट

– रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको reetbser21.com पर जाना होगा.
– यहां वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– अब यहां आपसे जानकारी मांगी जाएगी, इसे भरकर सबमिट करें.
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
– इसे सेव कर लें या प्रिंट करा लें

राज्य की आगामी भर्तियां

राजस्थान में एक के बाद एक कई भर्तियां आने वाली है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में कहा था कि अभी शिक्षा विभाग में 29,000 और भर्तियां निकालनी है. वहीं राज्य में 6000 व्याख्याता और 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती निकलने वाली है. बता दें कि सेकेंड ग्रेड की भी 10 हजार भर्ती इसी महीने में निकाली जा सकती है


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड