RBSE 10th Result 2021- 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, कैसे करें चेक

RBSE 10th Result 2021

RBSE 10th Result 2021 – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आज शाम 4 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोर कार्ड चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा कराए 10वीं का परिणाम जारी किया जा रहा है।

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा RBSE 10वीं के रिजल्ट की तिथि और समय की घोषणा करते हुए कहा गया है कि 30 जुलाई 2021 को साँय 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविद सिंह डोटसरा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ. डी.पी. जारोली वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे। बता दें कि इस बार 10वीं परीक्षा के लिए 12.14 लाख छात्रों ने आवेदन किए थे।

डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट –

आरबीएसई इस साल भी 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को डिजिलॉकर के माध्यम से उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएगा। डिजिलॉकर के जरिए राजस्थान बोर्ड 2014-2020 तक के मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा रहा है। बोर्ड की ओर से डिजिलॉकर का लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी शेयर किया है।

RBSE ने इस वर्ष कोरोना के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और विद्यार्थियों को प्रमोट करने का ऐलान किया था। उम्मीद की जा रही है कि सभी रेगुलर विद्यार्थी पास होंगे। बता दें कि राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं रिजल्ट में इस बार भी न तो मेरिट लिस्ट जारी होगी और न ही टॉपरों के नामों की घोषणा होगी।

RBSE 10th Result 2021: इन स्टेप से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  • – सबसे पहले छात्र-छात्राओं को बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या रिजल्ट पोर्टल rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • – इसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • – इसके बाद नये पेज अपने विवरण (जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करना होगा।
  • – इसके बाद स्टूडेंट्स अपना आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर देख पाएंगे।
  • – इसका प्रिट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि जो छात्र राजस्थान बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम से असंतुष्ट होंगे, उन्हें एक वैकल्पिक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, जिसकी सूचना बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी। बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा हाल ही में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इतिहास में पहली बार तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट एकसाथ जारी किया है।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड