राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट जारी, छात्र ptetraj2021.com कर सकेंगे चेक

PTET Result 2021

Rajasthan PTET Result 2021 – Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati will release the result at 1 pm today. Rajasthan PTET 2021 Result will be released from Hindi Granth Academy Auditorium, Jhalana. After the release of the result, candidates will be able to check their result on www.ptetraj2021.com, www.ptetraj2021.org, www.ptetraj2021.net.

राजस्थान में चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए हुई परीक्षा राजस्थान प्री टीचर एल्जिबिलिटी टेस्ट 2021 (PTET 2021) का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। पीटीईटी के परिणाम दोपहर करीब 1 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र अपना रिजल्ट पीटीईटी की वेबसाइट www.ptetraj2021.com, www.ptetraj2021.org और www.ptetraj2021.net पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बीएड में एडमिशन के लिए इस साल राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा में 5 लाख 33 हजार 78 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। एक सप्ताह पहले उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पिछले सोमवार को कहा था कि पीटीईटी रिजल्ट 2 से 3 दिन में जारी होगा। लेकिन सूत्रों के अनुसार अब पीटीईटी का रिजल्ट आज मंगलवार को दोपहर एक बजे जारी किया जा रहा है।

पीटीईटी चार वर्षीय बीएड परीक्षा और पीटीईटी दो वर्षीय बीएड परीक्षा का परिणाम एक एक साथ जारी करने की तैयारी है। पीटीईटी चार वर्षीय बीएड परीक्षा का परिणाम रविवार को तकनीकी कारणों से घोषित नहीं हो पाया था।

यह परीक्षा 8 सितंबर को राजस्थान के 33 जिलों एवं 16 तहसील मुख्यालय के कुल 1974 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 5 लाख 33 हजार 78 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 167070 और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 366008 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड