राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक – Rajasthan Patwari Final Result

Rajasthan Patwari Final Result @ rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Final Result – राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam) में शामिल हुए थे वोऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीधी भर्ती परीक्षा 2019 में निकाली गई थी. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट देख सकते हैं. भर्ती परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है.

साल 2019 दिसंबर में राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई थी. इसके 2 साल 11 महीने बाद पिछले साल 23 और 24 अक्टूबर को 5610 पदों के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमे 10 लाख 41 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Rajasthan Patwari Final Result 2022: इन स्टेप्स से चेक करें

 

स्टेप 1 – रिजल्ट देखने के लिए RSMSSB की अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 – इसके बाद ‘News & Notification’ के सेक्शन पर जाएं.

स्टेप 3 – अब ‘Patwari 2021: अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4 – अब RSMSSB पटवारी भर्ती 2021 की फाइनल मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

स्टेप 5 – इसे डाउनलोड करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

स्टेप 6 – उम्मीदवार चाहे तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.

 

Rajasthan Patwari Cutoff: राजस्थान पटवारी भर्ती का कटऑफ

जनरल कैटेगरी

जनरल- 226.937029

महिला – 217.047611

जनरल ईडब्ल्यूएस

जनरल – 218.673542

महिला – 206.913213

एससी कैटेगरी

जनरल – 199.440257

महिला – 186.456689

एसटी कैटेगरी

जनरल – 195.472023

महिला – 186.568789

ओबीसी कैटेगरी

जनरल – 225.668851

महिला – 212.150509

एमबीसी कैटेगरी

जनरल – 212.123789

महिला – 190.356301

सहरिया

जनरल – 86.462862

महिला – 73.367219

अनुसूचित क्षेत्र की कटऑफ

जनरल कैटेगरी – 197.077748

जनरल कैटेगरी महिला – 184.076906

SC कैटेगरी

जनरल – 185.795789

महिला – 171.734611

ST कैटेगरी

जनरल – 145.898602

महिला – 138.842333

इस वैकेंसी के माध्यम से पहले पदों की संख्या 4,421 थी जिसे अब बढ़ाकर 5,378 कर दिया गया था. इसमें सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में पटवारी के पदों पर नियुक्ति मिलेगी. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 25 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया था. बता दें कि फाइनल रिजल्ट में देरी को देखते हुए छात्रों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया था.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड