पशुपालन विभाग में 1100+ पदों की भर्ती – Pashupalan Vibhag Rajasthan Vacancy 2022

Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2022

Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 20221136 Posts, livestock assistant Application Form, Important Date: Good Job Opportunity For Candidates Looking for Job in Animal Husbandry Department Rajasthan. As animalhusbandry.rajasthan.gov.in Bharti 2022, rsmssb.rajasthan.gov.in Bharti 2022 invites Applications for livestock assistant Vacant Posts. Check More information regarding Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022 at below.

Animal Husbandry Rajasthan Recruitment 2022

पशुपालन विभाग राजस्थान में नौकरी करने का गोल्डन चांस है. इसके लिए (Raj Pashupalan Recruitment 2022) में पशुधन सहायक के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है।  इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 1136 पदों को भरा जाएगा . इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल  2022 तक चलेगी।  आवेदन करने के इच्छुक पशुपालन विभाग राजस्थान भर्ती 2022 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन Animal Husbandry Department Rajasthan Vacancy 2022 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.

Pashupalan Vibhag Rajasthan Vacancy 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को पशुधन सहायक के 1136 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी। पशुधन सहायक भर्ती ( Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022 ) में नॉन टीएसपी के 981 और टीएसपी के 155 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2022 से शुरू होगी। rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 है। परीक्षा का आयोजन 4 जून 2022 को होगा।

Under Rajasthan Pashupalan Vibhag Vacancy 2022, there is 1136 vacant positions of Livestock Assistant Posts. Those who are in search of AHD Rajasthan job can apply online on given dates and Time. Check Other details about AHD Rajasthan Bharti 2022, like educational details, No Of Vacancy, Age Limit, How To Apply For Animal Husbandry Department Rajasthan Bharti 2022,  animal husbandry rajasthan recruitment 2022, Animal Husbandry Department Rajasthan Vacancy 2022, AHD Rajasthan Recruitment 2022, Rajasthan Pashupalan Vibhag Recruitment 2022 at below

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन करना होगा। कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करने से पहले sso id बना लें। आईडी और उसका पासवर्ड याद रखें। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर क्लिक करना होगा। फिर संबंधित भर्ती के आगे Apply Online पर क्लिक करके फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।

परीक्षा की तारीख
पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर होगी।

Rajasthan Pashupalan Vibhag Recruitment Notification 2022 Details

पद की संख्या – No Of Posts

  • कुल 1136 रिक्तियां

पद का नाम – Name Of Posts

  • पशुधन सहायक

पशुपालन विभाग राजस्थान रिक्ति विवरण- AHD Rajasthan Vacancy Details

Vacancy Details for AHD Rajasthan Recruitment 2022

POST पशुधन सहायक
NO. OF POST 1136

शैक्षिक योग्यता- Animal Husbandry Department Rajasthan Bharti 2022

QUALIFICATION & EXPERIENCE Senior  Secondary  with  physics,  Chemistry  and   Biology  or  Horticu!ture(Agriculture),  Animal Husbandry and Biology from the Board of Secondry Education Rajasthan or its equivalent

and One year/ Two years Training of Livestock Assistant from an institution recognised by the govt, of Rajasthan.

Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and any one of the Rajasthani dialects.

आयु सीमा – Age Limit

  • उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए

आयु सीमा में छूट के नियम
– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

आवेदन शुल्क – Application Fee

  • सामान्य या ओबीसी: 450 रुपये
  • ओबीसी एनसीएल: 350 रुपये
  • एससी या एसटी: 250 रुपये
  • करेक्शन फीस: 300 रुपये

7th cpc सैलरी –  Salary For Rajasthan Livestock Assistant Bharti 2022

  • इस भर्ती अभियान (RSMSSB Pashudhan Sahayak Recruitment 2022) में उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत , 26300-85500 वेतन मिलेगा।

वेतनमान
राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले 7वें वेतनमान के अनुसार पशुधन सहायक पद के लिए पे मेट्रिक्स लेवल 8 और वेतनमान 26300-85500 दिया जाएगा। प्रॉबेशन पीरियड में राजस्थान सरकार के आदेश और नियमों के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा।

Rajasthan Pashupalan Vibhag Recruitment 2022

महत्वपूर्ण तिथियाँ-  

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल  2022 या उससे पहले तक है।

ऐसे करें आवेदन

  • राजस्थान हाउस कीपर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
  • इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके अन्दर आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको राजस्थान पशुशन सहायक भर्ती 2022 पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

सैलरी

  • भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-8 के अनुसार 26,300 से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

How To Apply For AHD Rajasthan Bharti 2022?

  • Download the pdf and read it carefully
  • Ensure that you verify all the requirements and fulfill them completely.
  • Click on the link Apply for RSMSSB  Livestock Assistant  Vacancy 2022
  • Fill up all the required fields
  • Ensure the information provided is correct and then submit.
  • Apply before last date

AHD Rajasthan Vacancy 2022 – Overview

Name of the Board Animal Husbandry Department Rajasthan
Name of the Post Livestock Assistant
Number of Vacancy 1136 vacancies
Last Date 17.04.2022
Status Notification Released

परीक्षा शुल्क जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन का पीरियड

19 मार्च 2022 से 17 अप्रैल 2022 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

परीक्षा की तारीख – Livestock Assistant Recruitment Exam Date 2022

पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर होगी


Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2022 – राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022 – Good news has come for the candidates waiting for Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021. The Gehlot government of Rajasthan has upgraded all the 198 veterinary dispensaries operating in the state to veterinary hospitals in 2021, in which a total of 396 new posts have been created including 198 veterinary officers, 198 livestock attendants. Similarly, a total of 400 new posts, including 200 veterinary officers and 200 livestock attendants, have been created for 200 veterinary hospitals upgraded from veterinary sub-centres. Apart from this, a total of 600 new posts including 300 livestock assistants and 300 water bearers have been created to open 300 new veterinary sub-centres. Animal Husbandry Department (Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021)  has issued administrative and financial approval for 1400 new posts of various cadres in new and upgraded veterinary institutions.

राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल राजस्थान की गहलोत सरकार ने 200 नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों एवं 200 जलधारी के यानी कुल 400 नये नियुक्ति के सृजन को मंजूरी दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग जल्द ही 836 पशुधन सहायकों के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा.

Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021

Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2022  – वहीं 300 नये पशुचिकित्सा उपकेंद्र खोलने पशुधन सहायकों और 300 जलधारी के नये पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। कुल मिलाकर नवीन पशुचिकित्सा संस्थओं में विभिन्न सर्वगों के 1400 नवीन पदों को मंजूरी मिली है। पशु चिकित्सा उप केन्द्र 2 पदों रिक्त स्थान मिलेंगे पहला पशुधन सहायक और दूसरा एक जलधारी।

प्रदेश के 294 उपखण्ड कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 588 नए पद सृजित किये हैं, इन पदों के लिए 20.72 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी स्वीकृति दे दी है। इसके मुताबिक हर एक उपखण्ड ऑफिस को 1-1 सूचना सहायक (Information Assistant) एवं कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) मिलेगा। सीएम ने कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University), जोधपुर एवं इसके संघटक महाविद्यालयों (universityes) में 83 ख़ाली पदों को को भरने की मंजूरी दी है। जिसमें  शैक्षणिक (65), अशैक्षणिक (15) एवं  प्रतिनियुक्ति (3) के पद शामिल हैं।

राजस्थान की अशोक सरकार ने 200 नये पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों वं 200 जलधारी के नवीन पदों को स्वीकृति मुहैया की है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया कहा कि अजमेर के बोराड़ा व भरतपुर के सिनसिनी में संचालित पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत किया जायेगा।

RSMSSB LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2022 Eligibility Criteria

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2021 के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है लेकिन इसके साथ ही 12वीं में भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान बागवानी से 12 वीं पास होना आवश्यक है इसके साथ ही पशुधन सहायक का 1 साल का कोर्स किया हुआ होना भी अनिवार्य है.


Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021 – There is good news for the youth who are looking for government jobs. The Rajasthan government is going to make a bumper recruitment of Veterinarians soon. To streamline the veterinary system, 300 veterinary officers will be selected on a temporary basis soon. Rajasthan Animal Husbandry Minister Lalchand Kataria has told about Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021.

राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2021

राजस्थान सरकार जल्द ही पशु चिकित्सकों की बंपर भर्ती करने वाली है. पशु चिकित्सा व्यवस्था सुचारू करने के लिए जल्द ही अस्थाई आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों का चयन किया जाएगा.

900 चिकित्सकों की हो रही है भर्ती

राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2021 – मंत्री कटारिया ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 900 पशु चिकित्सकों को भर्ती करने का प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा राज्य अब भी पशु चिकित्सकों के काफी पद खाली हैं. ऐसे में काम करने और योजना लागू करने में दिक्कत आ रही है. इसलिए वित्त विभाग ने तत्काल अस्थायी आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों की भर्ती पर सहमति दी है. जल्द ही  जिलेवार तरीके से पदों को भरा जाएगा.

Pashupalan Vibhag Rajasthan Vacancy 2021

कोर्ट में फंसी है 900 चिकित्सकों की भर्ती

गौरतलब है कि 900 पशु चिकित्सकों को भर्ती के प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले साल दो अगस्त को लिखित परीक्षा कराई गई थी. इसके बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. लेकिन मामले को उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण आयोग की ओर से इंटरव्यू का आयोजन नहीं कराया जा सका है. ऐसे में फिलहाल, स्वीकृत पदों में से भी 50 फीसदी पद खाली चल रहे हैं.


Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष 2021 में खोले गए नए लगभग 200 नवीन पशु चिकत्स्क उप केन्द्रो में भर्ती की मंजूरी दी है। इसके साथ साथ 200 पशु धन सहायको और 200 जलधारी के मतलब कुल 400 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। जल्द ही पशुपालन विभाग राजस्थान vacancy द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Rajasthan Pashupalan Vibhag Recruitment 2021

राजस्थान के पशुपालन विभाग में जल्द ही बड़ी वैकेंसी निकल सकती हैं। पशुपालन विभाग ने नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न कैटेगरी के 1400 नए पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

पशुधन सहायक भर्ती 2021

कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि प्रदेश में संचालित समस्त 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है, जिनमें 198 पशु चिकित्साधिकारियों, 198 पशुधन परिचरों सहित कुल 396 नवीन पदों का सृजन किया गया है।

पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों से क्रमोन्नत 200 पशु चिकित्सालयों के लिए 200 पशु चिकित्साधिकारी एवं 200 पशुधन परिचर सहित कुल 400 नए पद सृजित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 300 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए 300 पशुधन सहायकों व 300 जलधारी सहित कुल 600 नवीन पद सृजित किये गये हैं।

कटारिया ने बताया कि बजट घोषणाओं के दृष्टिगत क्रमोन्नत व खोली जाने वाली इन नवीन संस्थाओं के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।


7 Comments
  1. Sonu Kumar Singh says

    Job

  2. Vishal kumawat says

    Me bhi kar na chahta hu job

  3. Raj says

    Up ke bhi applly kar sakte hai kya

  4. Sakaram Choudhary says

    Sir i am interested

  5. आशिक कुमार says

    जॉब की जरूरत है सर कोई जॉब दिलादो,????

  6. अशोक कुमार रेगर says

    मैं काम करना चाहता हूं और जोब

  7. Annu Choudhary says

    Job

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड