पंजाब पटवारी भर्ती 2022- Punjab Patwari Recruitment 2022

Punjab Patwari Recruitment 2022

Punjab Patwari Recruitment 2022: पंजाब पटवारी भर्ती 2022

Punjab Patwari Recruitment 2022 – Punjab Patwari Recruitment has started the online application & Registration process for recruitment to the posts of Patwari (Revenue) 1090 Posts, Patwari in PWRMDC 26 Posts, Zilladars (Water Resources) 32 Posts, and Zilladars in PWRMDC 4 Posts, under Punjab Patwari Recruitment 2022.

More Details about this Bharti are given below. Candidates holding the requisite qualification can apply to the posts from 14 January 2021 to 11 February 2021 18 February 2021. The application link can be accessed by scrolling down.
More Updates & Details about this Recruitment are mentioned.
As last date for Patwari Zilladar has been extended till 18th February 2021.
Punjab Patwari Recruitment 2021

Punjab Patwari Recruitment 2022 – पंजाब सरकार ने रेवेन्यू, जिलेदार और कैनाल पटवारी के कुल 1152 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं वे आज यानी कि 14 जनवरी 2021 से लेकर 11 फरवरी 2021 18 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं.

The applicant should possess a Bachelor’s degree in any discipline from a recognized university.

S. No. Posts Vacancies
1 Patwari (Revenue) 1090
2 Patwari in PWRMDC 26
3 Zilladars (Water Resources) 32
4 Zilladars in PWRMDC 4
Total 1152

 

Punjab patwari bharti 2021

न्यूनतम अर्हता: ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री धारण करना अनिवार्य है. साथ ही साथ बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है.

आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए. रिज़र्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को गवर्नमेंट के गाइड लाइन के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता भी प्रदान की जाएगी.चयन

प्रक्रिया: पटवारी सहित सभी पर पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पहला स्क्रीनिंग रिटेन टेस्ट और दूसरा मेन रिटेन टेस्ट लिया जाएगा.

सिलेबसपटवारी सहित सभी पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें-

  1. जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुल 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
  2. मेंटल एबिलिटी या रीजनिंग से सम्बंधित 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
  3. इंग्लिश लैंग्वेज और पंजाबी लैंग्वेज से सम्बंधित कुल 05-05 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
  4. एग्रीकल्चर से सम्बंधित कुल 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
  5. एकाउंट्स एंड मेन्सुरेशन से सम्बंधित कुल 25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. तथा
  6. कंप्यूटर या आईटी से सम्बंधित कुल 15 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.

Official Website for Punjab Patwari Bharti: https://www.punjabsssb.gov.in/

WBHRB Recruitment 2021 – Apply Online


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड