युवाओं के लिए 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, यहां जानिए पूरी डिटेल

Noida Rojgar Mela Registration 2022

Noida Rojgar Mela Registration 2022 – Rojgar Mela is being organized for the youth of Noida, Gautam Budh Nagar on 8th March, 24th March and 31st March at Government Industrial Training Institute, Sector 31, Noida. District Information Officer Rakesh Chauhan gave this information. The Principal of Government Industrial Training Institute, Noida has called upon youths and girls who have passed ITI, 10th, 12th, (Jobs) Diploma, Graduate to participate in the employment fair. He told that to participate in the employment fair to be organized, the candidates can attend the fair from 10 am to 5 pm with all their original certificates and photocopies.

Noida Rojgar Mela Registration 2022 

नोएडा, चार मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के युवाओं के लिए 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रधानाचार्य ने आईटीआई, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से रोजगार मेले में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

There is a golden opportunity for the candidates who are looking for employment. They can take part in the job fair being held from March 8 to 31. It will be organized at Government Industrial Training Institute in Noida Sector 31. Candidates also have to carry all their documents along with their CV.

किस डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई

जिले में लगने वाले इस रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई, दसवीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए होगा. इसको लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रिंसिपल ने भी बच्चों से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस रोजगार मेले में भाग लें.

कब से कब तक लगेगा मेला

बता दें कि यह मेला मार्च महीने में 3 दिन आयोजित किया जाएगा. पहले 8 , 24 और फिर 31 मार्च को इसका आयोजन किया जाएगा. मेले में अभ्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और फोटो कॉपी के साथ भाग ले सकते हैं.

रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इंडिया लिमिटेड, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, एअर विजन इंडिया लिमिटेड, सैमसंग इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेंसो इंडिया लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच, मिंडा ग्रुप आदि कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी.


Noida Rojgar Mela Registration 2021-22 : We have good news for job aspirants in Noida and Greater Noida city of Uttar Pradesh. If you are looking for jobs in government, public or private sector, then here is the information regarding many small to big direct recruitments, for which you can apply in the coming days. Some departments and companies will give direct on-spot jobs, while some big companies are also going to offer thousands of jobs through Noida job fair 2021, Job fair will be organized in Noida Shilp Haat. Youth in Uttar Pradesh is now going to get a golden opportunity of employment. In fact, a two-day fair is being organized in Gautam Buddha Nagar district of UP to provide employment to the local youth on the basis of their merit. More information about Noida Rojgar Mela Registration 2021-22, Noida Rojgar Mela 2021, Noida Rojgar Mela Application 2021-22

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13 और 14 नवंबर को युवाओं के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस- वे प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यशील बड़ी औद्योगिक इकाइयों एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करेंगे

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के किसान यह शिकायत करते रहे हैं कि उनकी जमीन लेकर यहां पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई, किंतु उनके बच्चों को यहां के उद्योगों में नौकरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 33 ए स्थित शिल्प हाट में 13 एवं 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करेगा.

त्रिपाठी ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन है, जहां तीनों प्राधिकरण स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं..

उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले के उद्देश्य नियोक्ताओं एवं रोजगार के इच्छुक युवाओं के मध्य संवाद हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से किसानों के परिजन एवं स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Noida Rojgar Mela Registration 2021-22

  • रोजगार मेले का स्थान : यह जॉब फेयर 13 और 14 नवंबर, 2021 को नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
  • रोजगार मेला तिथि : 13 और 14 नवंबर 2021

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड