NEET MDS 2023 एग्जाम रिजल्ट जारी @natboard.edu.in

NEET MDS Result 2023

NEET MDS Result 2023

NEET MDS Result 2023: National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) has announced the result of National Eligibility Entrance Test, Master of Dental Surgery (NEET MDS). NEET MDS result can be checked on the official website natboard.edu.in. Further details are given below.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. नीट एमडीएस रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक किया जा सकता है. NEET-MDS 2023 एग्जाम का आयोजन 1 मार्च को किया गया था. इस एग्जाम के जरिए एकेडमिक ईयर 2023-24 में अलग-अलग एमडीएस कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

NEET MDS Result 2023

  • नीट एमडीएस 2023 में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि वे 20 मार्च के बाद से ऑफिशियल वेबसाइट से अपने-अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एग्जाम के बाद से ही स्टूडेंट्स को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था.
  • अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
  • खबर में रिजल्ट को चेक करने के तरीके भी बताए गए हैं.
  • साथ ही नीट एमडीएस रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिसके जरिए स्टूडेंट अपने-अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

How to Check NEET MDS Results 

  • Visit the official website natboard.edu.in to check NEET MDS result.
  • On the homepage, you will see the result link in the public notice section.
  • Click on the Check NEET MDS 2023 result link in the public notice section.
  • After clicking on the link a new window will open in PDF format.
  • To check NEET MDS result, press Ctrl+F key and enter roll number.
  • Now you will be able to see your result. Download it for future use.

Direct Link To Check NEET-MDS 2023 Result

कैसा थी पिछले साल का कटऑफ?

2022 में नीट एमडीएस कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 263 थी. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 227 और पीडब्ल्यूडी के लिए 245 थी. नीट एमडीएस रिजल्ट के जारी होने के बाद अब MCC की ओर से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) NEET MDS 2023 काउंसलिंग शुरू करेगा.

सीटें नीट एमडीएस 2023 के रिजल्ट, मेरिट पॉजिशन, रिजर्वेशन और अन्य क्राइटीरिया के आधार पर आवंटित की जाएंगी. नीट एमडीएस 2023 में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल थे.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड