राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-22 अगले साल जनवरी में, विज्ञापन इसी वर्ष दिसंबर में

MPPSC Exam Dates

MPPSC Exam Dates – MP Public Service Commission (MP PSC) has issued a fresh exam calendar for all the major examinations of the old and 2022. The upcoming examinations are mentioned in the calendar released on Friday. It said that the advertisement for the State Service Examination-2022 will be issued in December this year, while the preliminary examination will be held in January 2023. Results will come in February. The main examination will be held in May, while its result will be announced in August. Interviews will be held in October. The final list will be released in November. At the same time, the advertisement of Forest Service Examination-2022 will also come in December. The exam will be held in January 2023. The result will come in February. The main examination will be held in April, the result will be announced in May, while the interview will be held in July. The final list will be released in August. PSC State Service Exam 2019 Interview will be conducted in April. The final list will come in June. Check mppsc exam calendar 2022, MPPSC Exam Dates at below

मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने पुरानी तथा 2022 की सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए नए सिरे से एग्जाम कैलेंडर जारी कर िदया है। शुक्रवार काे जारी कैलेंडर में अागामी परीक्षाओं का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि राज्य सेवा परीक्षा-2022 के लिए विज्ञापन इस साल दिसंबर में जारी हाेगा, जबकि जनवरी 2023 में प्रारंभिक परीक्षा हाेगी। फरवरी में रिजल्ट अाएंगे। मई में मुख्य परीक्षा हाेगी, जबकि अगस्त में इसका रिजल्ट अाएगा। अक्टूबर में इंटरव्यू हाेंगे। नवंबर में फाइनल सूची जारी हाेगी। वहीं वन सेवा परीक्षा-2022 का विज्ञापन भी दिसंबर में अाएगा। जनवरी 2023 में परीक्षा हाेगी। फरवरी में रिजल्ट अाएगा। अप्रैल में मुख्य परीक्षा हाेगी, मई में रिजल्ट अाएगा, जबकि जुलाई में इंटरव्यू हाेंगे। अगस्त में फाइनल सूची जारी हाेगी। पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू अप्रैल में अायाेजित करेगा। जून में फाइनल लिस्ट अाएगी।

बाकी परीक्षाओं के िलए भी शेड्यूल जारी -MPPSC Exam Dates

  • डेंटल सर्जन एग्जाम-2019 23 जनवरी को हो चुकी है। फरवरी में ही रिजल्ट अाएगा। मार्च में इंटरव्यू अौर उसी माह फाइनल लिस्ट अाएगी।
  • सहायक प्रबंधक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परीक्षा 6 मार्च 2022 को होगी। परिणाम भी इसी माह आएंगे। इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। मई में फाइनल चयन सूची आएगी।
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 के इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। फाइनल लिस्ट भी उसी माह अाएगी।
  • सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा 23 जनवरी को हो चुकी है। फरवरी में रिजल्ट अाएंगे। इंटरव्यू अप्रैल में होंगे, जबकि फाइनल लिस्ट भी उसी माह आएगी।
  • सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 अब 16 अक्टूबर को होगी, नवंबर में रिजल्ट अाएंगे। जनवरी में इंटरव्यू होंगे। फरवरी में फाइनल लिस्ट अाएगी।
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 इस बार 22 मई काे होगी। जून में रिजल्ट आएंगेे। अगस्त में इंटरव्यू होंगे, जबकि फाइनल लिस्ट अगस्त में ही लगेगी।
  • अायुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी 2021 इसी साल 11 सितंबर काे हाेगी। अक्टूबर में रिजल्ट अाएंगे। दिसंबर में इंटरव्यू हाेंगे, जबकि जनवरी में फाइनल लिस्ट लगेगी।
  • उप पुलिस अधीक्षक रेडियो परीक्षा 22 मई काे होगी। जून में रिजल्ट आएगा। सितंबर में इंटरव्यू होंगे। अक्टूबर में फाइनल लिस्ट लगेगी।
  • असिस्टेंट सर्जन वैटरनरी सर्जन परीक्षा 28 अगस्त काे होगी। सितंबर में रिजल्ट आएंगे। अक्टूबर में इंटरव्यू होंगे, जबकि नवंबर में फाइनल लिस्ट लगेगी।

19 जून काे हाेगी राज्य सेवा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा, रिजल्ट जुलाई में

इधर, राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भी बदलाव िकया है। प्रारंभिक परीक्षा 19 जून काे हाेगी। जुलाई में रिजल्ट अाएगा। मुख्य परीक्षा 24 से 29 नवंबर तक हाेगी। इसका रिजल्ट फरवरी में जारी हाेगा। अप्रैल में इंटरव्यू हाेंगे। मई में फाइनल लिस्ट जारी हाेगी। राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक 19 जून काे हाेगी। रिजल्ट जुलाई में अाएगा। मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर काे हाेगी। इसका रिजल्ट दिसंबर में ही अाएगा, जबकि फरवरी में इंटरव्यू हाेंगे अौर मार्च में फाइनल लिस्ट जारी हाेगी।

एेसे समझें पूरा एग्जाम कैलेंडर -mppsc exam calendar 2022

  • राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। उसी माह में फाइनल लिस्ट अाएगी।
  • राज्य सेवा परीक्षा 2020 इसी साल 24 से 29 अप्रैल तक हाेगी। इसका रिजल्ट जुलाई में अाएगा। इंटरव्यू सितंबर में हाेंगे, जबकि फाइनल लिस्ट अक्टूबर में लगेगी।
  • राज्य वन सेवा परीक्षा-2020 इसी साल 24 जुलाई हाेगी। इसका रिजल्ट अगस्त में अाएगा। इंटरव्यू अक्टूबर में हाेेंगे, जबकि फाइनल लिस्ट नवंबर में लगेंगी।

 

 


MPPSC Exam Dates – All this year’s exams have been postponed till 2022 by the Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC). The commission released the calendar of all the exam dates on Wednesday. On July 9 this year also, the commission had released the calendar, but in view of the corona and other factors, a new exam schedule has been issued.

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा इस साल के सभी एग्जाम्स को 2022 तक के लिए टाल दिया गया है. आयोग ने बुधवार को सभी एग्जाम डेट का कैलेंडर जारी कर दिया. इसी साल 9 जुलाई को भी आयोग ने कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कोरोना और अन्य फैक्टर्स को देखते हुए नया एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है.

24 अप्रैल को होगी MPPSC
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 24 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. नतीजे मई में जारी किए जाएंगे, अगस्त में मेंस एग्जाम होना है, जिसका रिजल्ट अक्टूबर 2022 को जारी होगा. वहीं नवंबर 2022 में इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

कब आएगा PSC-2019 का रिजल्ट
MPPSC की प्रीलिम्स एग्जाम- 2019 के नतीजे दिसंबर में जारी होते ही फरवरी 2022 में इंटरव्यू प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा. नए शेड्यूल के अनुसार PSC-2020 की प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे दिसंबर में ही जारी कर दिए जाएंगे. मेंस एग्जाम अप्रैल 2022 व रिजल्ट जुलाई 2022 में जारी कर दिए जाएंगे. नए शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू प्रोसेस सितंबर 2022 में खत्म होना है, वहीं सिलेक्शन लिस्ट अक्टूबर 2022 में जारी कर दी जाएगी.

यहां देखें नया शेड्यूल
अभ्यर्थी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर नया शेड्यूल देख सकते हैं. आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन के इस लिंक पर क्लिक कर भी जानकारी देख सकते हैं.

 

 


MPPSC Exam Dates  – The notice of postponement of Assistant District Public Prosecution Officer Examination-2021, Deputy Superintendent of Police (RDO)  has been issued by the Controller of Examinations, Madhya Pradesh Public Service Commission, Residency Area, Indore. This exam was to be held on the upcoming 05.12.2021.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, रेसीडेंसी क्षेत्र, इंदौर) के परीक्षा नियंत्रक द्वारा द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा -2021 के स्थगन की सूचना जारी कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 05.12.2021 को आयोजित होनी थी। 

असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर परीक्षा- 2021 स्थगित

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के हेतु जिला सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु इस परीक्षा का परीक्षा का विज्ञापन क्रमांक 03/ 21 दिनांक 07.06.2021 को आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी किया गया था।
आयोग कार्यालय के कार्यक्रम (कैलेंडर) के अनुसार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु यह परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से दिनांक 05.12.2021 को आयोजित की जानी थी परंतु अब यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। उक्त पद हेतु पूर्व में निर्धारित परीक्षा दिनांक 05.12.2021 के स्थान पर नवीन परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

डीएसपी परीक्षा स्थगित

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी क्षेत्र , इंदौर) के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना पत्र क्रमांक 01/05/2021 दिनांक 22.11.2021 द्वारा परीक्षा स्थगन की सूचना जारी की है। यह परीक्षा उप पुलिस अधीक्षक (RDO) के पद हेतु आयोजित होनी थी।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, गृह विभाग मध्य प्रदेश प्रदेश शासन के लिए उप पुलिस अधीक्षक रेडियो के पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा का विज्ञापन क्रमांक 05.2021 दिनांक 23.06.2021 को आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in जारी किया गया था।
आयोग कार्यालय के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम (कैलेंडर) के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक रेडियो पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा दिनांक 19.12.2021 को ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की  जानी थी परंतु अब यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट (OMR sheet) पर आयोजित की जाएगी तथा उक्त पद हेतु पूर्व में निर्धारित परीक्षा दिनांक 19.12.2021 के स्थान पर नवीन परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

 


MPPSC Exam Dates – सामाजिक न्याय तथा निशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक संचालक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा 2021 स्थगन की सूचना में बताया गया है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2021 को उपरोक्त परीक्षा के विषय में विज्ञापन जारी किया गया था।

MPPSC Exam Dates
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम (कैलेंडर) के अनुसार सहायक संचालक संवर्ग के पदों की पूर्ति के लिए परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से की जानी थी परंतु शासन के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा ऑफलाइन पद्धति (OMR Sheet आधारित) से आयोजित की जाएगी। अतः उक्त पद हेतु पूर्व में निर्धारित परीक्षा दिनांक 14 नवंबर 2021 के स्थान पर नवीन परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा नया अपडेट

MPPSC द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 का परिशिष्ट बदल दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा इस के संदर्भ में विज्ञप्ति क्रमांक 678 दिनांक 28 अक्टूबर 2021 जारी कर दी गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 हेतु जारी किए गए विज्ञापन दिनांक 29 दिसंबर 2020 के परिशिष्ट-ब परीक्षा योजना आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। इसके स्थान पर नवीन परिशिष्ट स्थापित किया गया है। डिटेल ऑफिशियल इंफॉर्मेशन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

MPPSC Exam Dates


MPPSC Exam Dates – नवंबर में होने वाली राज्य सेवा 2021 प्रारंभिक परीक्षा और 2020 की मुख्य परीक्षा पर संकट नजर आ रहा है। दरअसल, मप्र लोक सेवा आयोग ने रिवाइज कैलेंडर में 2020 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 23 से 28 नवंबर बीच कराना, रिजल्ट जनवरी में और इंटरव्यू मार्च में कराना तय किया था, लेकिन 25 जुलाई को हुई प्रारंभिक परीक्षा का अब तक रिजल्ट ही नहीं आया। ऐसे में मुख्य परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है, क्योंकि रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन और तैयारी का समय देना होता है। वहीं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 के लिए भी नवंबर तय किया गया था। अगर सात दिन में नोटिफिकेशन नहीं आया तो परीक्षा नवंबर में नहीं हो पाएगी, क्योंकि कम से कम एक माह आवेदन के लिए देना होता है, जबकि त्रुटि सुधार, एडमिट कार्ड जारी करने से लेकर सेंटर तय करने में कम से कम एक माह का समय लगता है।


MPPSC Exam Dates – The candidates of Madhya Pradesh MPPSC (MPPSC) have got a big setback. Actually Madhya Pradesh Public Service Commission has postponed another exam. Actually Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) has postponed the Dental Surgeon Exam 2019 to be held in June. MPPSC in a statement posted on its website mppsc.nic.in said that this decision has been taken keeping in mind the unavoidable reasons. The new dates for the examinations will be announced later. Whereas MPPSC has announced Mains exam dates for conducting State Forest Service Exam 2019. MP Forest Service exam will be conducted on 19th September 2021. For this admit card will be available between 7th to 17th September 2021. Check Official Notice at below

मध्य प्रदेश एमपीपीएससी (MPPSC) के उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने एक और परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा स्थगित करने के विषय में एमपीपीएससी (MPPSC) ने अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है। वहीं परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। जबकि एमपीपीएससी ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 आयोजित करने के लिए मेन्स परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। एमपी वन सेवा परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 7 से 17 सितंबर 2021 के बीच उपलब्ध होगा। नीचे आधिकारिक सूचना देखें।

दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने जून में होने वाली डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। एमपीपीएससी ने अपनी वेबसाइट mppsc.nic.in पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि यह निर्णय अपरिहार्य कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

यहां एमपीपीएससी परीक्षा (MPPSC Exam) स्थगित करने की सूचना है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने डेंटल सर्जन 2019 भर्ती परीक्षा की तारीख जारी की थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा 5 सितंबर को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक आयोजित की जानी थी।

एमपीपीएससी  डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा भी जून में होनी थी, लेकिन तारीख तय नहीं हुई थी। जिसके बाद परीक्षा स्थगित की गई थी। एमपीपीएससी ने अपनी वेबसाइट mppsc.nic.in पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि यह निर्णय कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों और उम्मीदवारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।   MPPSC ने अप्रैल और मई के महीनों में कई परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया है।

MPPSC Exam Dates

Dental Surgeon Examination 2019 – Vigyapti Regarding Postponement of Examination 1

State Forest Service Mains Examination 2019 – Information regarding schedule of mains examination & admit card availability

 


MPPSC Exam Dates – MPPSC has released its REVISED EXAM CALANDAR for the examinations in the next few months. According to the released exam calendar, the Madhya Pradesh State Service Preliminary Examination (MPPSC) will be held in July and the main examination in November. Simultaneously, the result of the main examination will be released in the first 2 weeks of January 2022.

M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore ने 2021 में बचे हुए महीनों के लिए अपना रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में और मुख्य परीक्षा इसी साल नवंबर में आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से बताया गया है कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2022 में जारी कर दिया जाएगा।

MPPSC Revised Calendar 2021 के अनुसार 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट इसी वर्ष 2021 के अगस्त यानी अगले माह जारी होगा. हालाँकि Answer Key रिजल्ट के पहले ही जारी कर दी जाएगी.

MPPSC में प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) आगामी 20 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी Official Website https://mppsc.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकेंगे।

MPPSC Exam Calendar & Schedule 2021

यहां देखें परीक्षाओं का शेड्यूल

  • राज्य वन सेवा परीक्षा-2020 की प्री-एग्जाम 25 जुलाई को होगी। अगस्त में परिणाम आएंगे। अक्टूबर में मुख्य परीक्षा होगी और इसी माह परिणाम आएंगे। दिसंबर में इंटरव्यू होंगे।
  • राज्य वन सेवा परीक्षा-2021 नवंबर में होगी। दिसंबर में रिजल्ट आएंगे। अगले साल फरवरी में मुख्य परीक्षा और मार्च में रिजल्ट आएगा।
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम-2020 इसी वर्ष 26 सितंबर को होगी। रिजल्ट अक्टूबर में आएगा। इंटरव्यू दिसंबर में होंगे। वहीं डेंटिस्ट भर्ती परीक्षा 2019 भी 5 सितंबर को होगी। रिजल्ट अक्टूबर में प्रस्तावित है।
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 अब 26 दिसंबर को होगी। परिणाम जनवरी में आएगा। इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। कुछ अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी किया गया है।

 


MPPSC Exam Dates – In view of the spread of Corona epidemic in Madhya Pradesh at this time, it has been decided by the Commission to postpone the State Service Preliminary Examination 2020 to be held on 20th June, 2021. He said, ‘Considering the present situation, the date of State Service Preliminary Examination-2020 has been proposed as 25th July, 2021.

MPPSC Exam Dates – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था.  यह परीक्षा 20 जून को होनी थी पर अब ये वापिस बदल दी गई है

MPPSC Exam Dates

MPPSC Prelims 2020 exam reschedule New Date- 25 July 2021

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2020) जो दिनांक 20 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी अब 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है। जिला स्तर पर परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना 

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2020) की तिथि परिवर्तित की गई है। यह परीक्षा अब 25 जुलाई रविवार 2021 को आयोजित होगी। कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए तथा अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2020) की तिथि 20 जून 2021 को परिवर्तित करते हुए नवीन तिथि 25 जुलाई 2021 (रविवार) निर्धारित की गई है।

 

MPPSC State Service Exam Pattern and MPPSC Forest Service Exam Pattern:

Subject No. of Questions Marks Time
Paper I (General Studies) 100 200 2 Hours
Paper-II (General Aptitude Test) 100 200 2 Hours

 


MPPSC Exam Dates – Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) has announced the date of interview for recruitment to the posts of Medical Officer. In this regard, a release has been issued on the official website of the MPPSC. Accordingly, the interview is to be held from June 1, 2021.

MPPSCC MO Interview Dates– मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 के लिए चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है। इस पद के लिए 727 रिक्तियां हैं। साक्षात्कार की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार यहां क्लिक करके साक्षात्कार अनुसूची की एक प्रति प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार 23 मई, 2021 को होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई विस्तृत जानकारी पढ़ सकते है

कोरोना महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों को कोरोना गइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। उम्मीदवारों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की कॉपी मुख्य द्वार पर प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

MPPSC MO Admit Card 2021

For appearing in the interview, the admit card (interview letter) of the candidates will be available from 23 May. Candidates will be able to download it by visiting mppsc.nic.in.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड