खुशखबरी! MP पुलिस भर्ती परीक्षा पर लागू होगी नई पॉलिसी, मिलेगा लाभ

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2022

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2022 – Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has announced that 50-50 formula will be adopted in police constable recruitment. That is, the result will be declared by combining 50% of the recruitment exam and 50% of the physical. Let us try to understand whether the candidates and the police department will benefit or lose due to this policy. At present, those who passed the recruitment test had to clear the physical test. That is, there were 2 stages of the exam. After the announcement of the Chief Minister, the second phase of the examination will be over. All the candidates will get a chance to appear in the recruitment test and physical test. CM Shivraj Singh says that this will benefit the candidates coming from rural areas. After failing in the recruitment test, despite being physically able, he could not get a chance.

मध्यप्रदेश में MPPEB पुलिस भर्ती परीक्षा (MP police constable recruitment exam) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल सोमवार को विधानसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य में आने वाले समय में बम्पर स्तर पर पुलिस विभाग में भर्तियां होगी। जिसके लिए 50% अंक शारीरिक दक्षता (PET) के लिए मापें जाएंगे। सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि विभाग में व्यापक तौर पर पुलिस भर्ती आयोजित की जाएगी। इसके लिए फिजिकल टेस्ट भी की जाएगी और 50% अंक फिजिकल टेस्ट के दिए जाएंगे।

घोषणा के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में 50-50 फार्मूला अपनाया जाएगा। यानी कि भर्ती परीक्षा में 50% अंक परीक्षा के क्योंकि 50% अंक फिजिकल के शामिल किए जाएंगे। वही इन दोनों के 50-50 के फार्मूले को अपनाकर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दरअसल पुलिस आरक्षक में 50-50 फॉर्मूला के बाद अब परीक्षा में दूसरे चरण को समाप्त कर दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में शारीरिक दक्षता के आधार पर ही पुलिस आरक्षक की भर्ती होती थी। हालांकि बाद में इसकी पॉलिसी को बदल दिया गया और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले पात्रता परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता के आधार पर रिजल्ट तैयार किए जाने लगे। पुलिस आरक्षक भर्ती में 50 अंकों की पॉलिसी से पहले परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती थी। वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सभी उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

इससे पहले परीक्षा के पहले चरण में कम अंक लाने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट का मौका नहीं दिया जाता था।वही सीएम की घोषणा के बावजूद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे चरण स्वतः समाप्त हो जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। सीएम शिवराज का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को इससे बड़ा लाभ होगा।

वैसे भी भर्ती परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से सक्षम होने के बावजूद मौका नहीं मिल पाता था। इस नियम के तहत भर्ती परीक्षा में फेल हो जाने के बाद भी अब शारीरिक रूप से सक्षम उम्मीदवार भी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने की पात्रता बनाए रखेंगे।

 


MPPEB MP Police Constable Recruitment 2022 –  There is great news for the candidates of MP Police Constable Recruitment. Shivraj government has decided to increase the number of posts in the ongoing MP Police Constable Recruitment from 4000 to 6000. This decision was informed by MP government spokesperson and Home Minister Narottam Mishra on Tuesday. He said, ‘The number of posts in police and radio constable recruitment in Madhya Pradesh has been increased from 4 thousand to 6 thousand. All recruitment will be done through MP Professional Examination Board (MPPEB).

 एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सरकार ने वर्तमान में चल रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 करने का फैसला लिया है। इस फैसले की जानकारी एमपी सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा, ‘ मध्य प्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) के माध्‍यम से की जाएंगी।’

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 8 जनवरी से रोजाना दो-दो शिफ्टों में राज्य के 13 शहरों में जारी है। यह 17 फरवरी तक चलेगी। सरकार की ओर से बताया गया है कि कुल 12,72,305 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

इसके अलावा गृह मंत्री ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर 215 बंदियों को रिहा करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। जिनमें 210 पुरुष और 5 महिला बंदी शामिल हैं।

The government took another important decision a few days ago regarding Vyapam recruitments
The Shivraj government of Madhya Pradesh had taken a big decision a few days ago regarding the recruitment examinations to be conducted by the MP Professional Examination Board. Under this decision, now the candidates of different categories working in the government service will get relaxation in the upper age limit in the recruitment examinations of MPPEB and will also get additional marks. MP Government Spokesperson and Home Minister Narottam Mishra said that such candidates of various categories working in the government service who appear in the examination conducted by the Professional Examination Board, they should be given 5 percent additional marks in the examination and the maximum age limit is 55 years. The decision to go has been taken by the cabinet.


MP Police Bharti 2021 – Madhya Pradesh Police has issued new recruitment notification for  Sub Inspector & Constable Posts. Candidates will get selected on the basis of Based on Sports Qualification. Applications are invited from eligible candidates for filling up the following 60 posts in MP Police Bharti 2021. More details about MP Police SI Vacancy 2021 are as given below

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {एमपीपीईबी} ने  (MP Police Recruitment 2021) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितम्बर 2021 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन MP Police SI Recruitment 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स को एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

मध्य प्रदेश उप निरीक्षक / आरक्षक – विसबल भर्ती – In MP Police Constable Bharti 2021, there is a vacancy for Sub Inspector & Constable. Candidates who wants to be a part of MP Police Department Recruitment 2021 can apply here by online Mode. An Online application will start form 27th September 2021. The due date for MP Police Recruitment 2021 Notification is 27th September 2021. Find More details on MP Police Syllabus 2021, MP Police Educational Details, Madhya Pradesh Police Recruitment Vacancy details, Madhya Pradesh Police Recruitment 2021 official website and other details at below:

Madhya Pradesh Police Vacancy 2021 Details 

पद की संख्या – No Of Posts
  •  60 रिक्तियां 
पद का नाम – Name Of Posts
  • सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल

मध्य प्रदेश पुलिस रिक्ति विवरण- (Madhya Pradesh Constable Recruitment 2021)

  • Sub Inspector – 10 Posts
Category UR OBC SC ST EWS Total
Open 2 2 1 1 0 6
Female (33%) 1 1 1 1 0 4
Total 3 3 2 2 0 10
  • Constable – 50 Posts
Category UR OBC SC ST EWS Total
Open 6 6 3 4 2 21
Ex Serv (10%)# 1 1 1 1 1 5
HG (15%)# 2 2 1 2 1 8
Female (33%)# 4 4 3 3 2 16
Total 13 13 8 10 6 50

Age Limit For MP Police Constable Bharti 2021

वर्ग मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से भरे जाने वाले पद (राजपत्रित / अराजपत्रित/ कार्यपालिक) के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीये / चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए
Open Category 21 years to Maximum 33 years 18 years to Maximum 33 years
Female (Unreserved), Male & Female Candidates (Reserved Category – SC/ ST & OBC, Government / Corporation / Board / Autonomous organization employees and city soldiers) 21 years to Maximum 38 years (Maximum Relaxation of 05 Years) 18 years to Maximum 38 years (Maximum Relaxation of 05 Years)

वेतनमान – Pay Scale For MP Police SI Bharti 2021

  • सब इंस्पेक्टर- रु. 36200-114800/-
  • कांस्टेबल – 19500-62000/-

शैक्षणिक योग्यता – Education Qualification For MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021

पदनाम अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछडा वर्ग हेतु शैक्षणिक अर्हताए अनुसूचित जनजाति हेतु शैक्षणिक अर्हताए
आरक्षक 10+2 प्रणाल्री के अंतर्गत अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
उप निरीक्षक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क- Application Fee

Category Fee Portal Charges Total
Unreserved Category Rs.100/- Rs. 70 Rs. 170
ST/ SC/ OBC/ PwD (Resident of MP) Rs.50/- Rs. 70 Rs. 120

Rs. 50/- For Correction in Application form.

MP Police Online Registration Process 2021- मप्र पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे 

  • The Direct Link to apply online is attached in above Important Link Section
  • Apply as per your education and Post
  • Fill the needed details in the application form
  • Upload prescribed documents in the relevant sections of the Online Application Form
  • The applicants must ensure that all the details are correctly filled and successfully submitted online before the closing date
  • The Apply online link will be deactivated after 27th Sep 2021

 

 


MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 -There is big news for the youth looking for a job in the Madhya Pradesh Police Department. Soon 18000 police posts will be recruited in the state. According to media reports, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has directed DGP Vivek Johari in this regard. The recruitment process will start soon.

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में जल्द ही पुलिस के 18000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री मंत्रालय में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध, घरेलू हिंसा प्रकरणों की समीक्षा बैठक रहे थे. इस बैठक में डीजीपी विवेक जौहरी भी शामिल हुए थे. इस दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने 18000 पदों पर भर्तियों के लिए निर्देश दिए.

पुलिस के 18000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई-अगस्त तक जारी कर दिया  जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य युवा आवेदन कर सकेंगे.

इधर, खबर है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 4000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. यह परीक्षा अप्रैल में होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था.


MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 – MP Police Constable Vacancy: MPPEB MP Police Constable Recruitment advertisement is given below. The last date to apply for this recruitment is now 6th Feb 2021.

This recruitment will be carried for around 4000 vacancies. More Details & updates about this MP Police Bharti process are given below.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {एमपीपीईबी} ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दी है. एमपीपीईबी ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर बताया कि एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के कैंडिडेट्स अब 6 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन की 9 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं.

Notification MP Police Constable Recruitment 2021 Notification: Apply Online for 4000 MPPEB GD Constable and Radio Constable Posts @peb.mp.gov.in till 6 Feb
Last Date of Submission Feb 6, 2021
City Bhopal
State Madhya Pradesh
Country India
Organization MP Vyapam Bharti 2021 
Education Qual Secondary, Senior Secondary
Functional Other Functional Area

 

पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स को एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6 मार्च से होगी. लिखित परीक्षा कब तक चलेगी, यह कैंडिडेट्स के द्वारा भेजे गए एप्लीकेशन पर डिपेंड करेगी. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ MP Police vacancy प्रक्रिया के जरिए कुल 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के भरे जाने हैं.

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 Post Details 

Category UR OBC SC ST EWS Total
Open 472 472 280 349 175 1748
Ex Serv (10%) 104 104 62 78 39 387
HG (15%) 157 157 92 116 58 580
Female (33%) 310 310 183 229 115 1147
Total 1043 1043 617 772 387 3862

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021  शैक्षिक योग्यताएं

कांस्टेबल जीडी के लिए:

  • सामान्यएससीओबीसी के लिए – 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास
  • प्रदेश के एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए – 8वीं या समकक्ष परीक्षा पास

रेडियो कांस्टेबल के लिए : 

सभी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए : 12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, सूचना एवं संचार तकनीक, टीवी, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास

आयु सीमा {अगस्त 2020 को}:

  • सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए – न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 साल
  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओंओबीसीएससीएसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए – अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष की छूट

वेतनमान –  5200- 20200 + ग्रेड पे 1900

For All Details & Application Form Click Here

NHM MP Recruitment 2021


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड