अप्रैल-मई माह में होंगी सर्वाधिक भर्ती परीक्षाएं, जानिए- MPPEB Calendar 2022

MPPEB Calendar 2022 -peb.mp.gov.in

MPPEB Calendar 2022 -peb.mp.gov.in : In the month of April and May, the board will conduct examinations to fill the vacant posts in various departments. However, the date has not been announced by the board regarding the examination. It has been told that in many departments, recruitment will be done on the posts of different categories of babus lying vacant. There will be an examination to fill the vacant posts of officers. These posts will be filled in other departments including women child development, horticulture and agriculture. If seen in the month of April, the four examinations have been conducted by the Professional Examination Board in the month of April itself under MPPEB Calendar 2022.

अप्रैल और मई माह में सर्वाधिक प्रतियोगी परीक्षाएं होगी। विभाग द्वारा इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जानिमेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professtional Examination Board) को प्रस्ताव भी भेजा था। पीईबी ने विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी है। माना जा रहा है कि अप्रैल और मई माह में विभिन्न विभागों के विभिन्न पदो के लिए प्रतिभागी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

 

अप्रैल और मई माह में विभिन्न विभागों में खाली पडे़ पदों को भरने के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा। हालांकि बोर्ड द्वारा परीक्षा को लेकर तिथि की घोषणा नहीं की गई है। बताया गया है कि अनेक विभागों में खाली पडे़ बाबुओं की विभिन्न श्रेणियों से लेकर चतुर्थ के पदों पर भर्तियां की जाएगी। अधिकारियों के रिक्त पद भरने के परीक्षा होगी। महिला बाल विकास, उद्यान और कृषि सहित अन्य विभागों में यह पद भरे जाएंगे। अप्रैल माह में देखे तो अप्रैल माह में ही चारर परीक्षाएं व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की गई है।

इनकी होगी परीक्षा

अप्रैल माह में समूह दो और उप समूह एक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के पद पर परीक्षा होगी। इसके अलावा समूह चार, सहायक ग्रेड 3 स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा इंट्री आपरेटर व अन्य पद, समूह तीन उपयंत्री भर्ती परीक्षा, समूह चार, सहायक ग्रेड तीन, स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री आपरेटर, समूह एक, उप समूह 1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक कृषि व अनय पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी।


MPPEB Calendar 2022 -peb.mp.gov.in : The Professional Examination Board, Bhopal has released the Revised Manual for the Exam Timings for the Eligibility Test for Primary Teacher-2020 (MP TET VARG-3). Candidates can read it on the official website. We have also uploaded the revised rule book at the bottom of this news. Can read without downloading.

Professional Examination Board, Bhopal ने प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2020 (MP TET VARG-3) के लिए परीक्षा समय के लिए संशोधित नियमपुस्तिका जारी की है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर इसे पढ़ सकते हैं। हमने भी संशोधित नियम पुस्तिका को इसी न्यूज़ में सबसे नीचे अपलोड कर दिया है। बिना DOWNLOAD किए पढ़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इसी परीक्षा के माध्यम से जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में प्राइमरी स्कूल टीचर की भर्ती की जाएगी। इस प्रकार यह दो विभागों की संयुक्त भर्ती परीक्षा है। एमपी पीईबी की तरफ से बताया गया है कि परीक्षा के समय में संशोधन किया गया है।

MP TET VARG-3 परीक्षा दिनांक एवं दिन- शनिवार 5 मार्च 2022 से प्रारंभ 

परीक्षा संचालन नियम पुस्तिका पुनः संशोधित के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा पद्धति टाइम टेबल इस प्रकार है:-
परीक्षा की पहली शिफ्ट- 
रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक।
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय- 9:20 से 9:30 तक 10 मिनट।
उत्तर अंकित करने का समय- 9:30 बजे से 12:00 बजे तक, ढाई घंटे।
परीक्षा की दूसरी शिफ्ट- 
रिर्पोटिंग टाइम दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक।
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय- 2:50 से 3:00 तक 10 मिनट।
उत्तर अंकित करने का समय- 3:00 बजे से 5:30 बजे तक, ढाई घंटे।

MPPEB Calendar 2022 -peb.mp.gov.in : With the beginning of the new year 2022, there will be 10 important examinations of MP PEB (Professional Examination Board). These will start from January. After this, all these examinations will be held till April. Preparations for these exams have been completed. The important thing is that most of these exams were repeatedly avoided due to Kavid-19 for a long time. Now with the way PEB conducted a dozen pending examinations one after another in November, December, the expectation has increased that in 2022, all the examinations including police recruitment will be held on time. PEB is going to make Aadhaar and biometric verification mandatory in most of these exams. He argues that this will reduce the risk of fake students appearing in the exams. Check MPPEB Calendar 2022 -peb.mp.gov.in at below

नए साल 2022 की शुरुआत के साथ ही एमपी पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की 10 अहम परीक्षाएं हाेंगी। इनकी शुरुअात जनवरी से ही हाे जाएगी। इसके बाद अप्रैल तक ये सारी परीक्षाएं हाेंगी। इन परीक्षाओं की तैयारी पूरी हाे गई है। खास बात यह है कि लंबे समय से काेविड-19 के चलते इनमें से ज्यादातर परीक्षाएं बार-बार टल रही थीं। अब जिस तरह से पीईबी ने नवंबर, दिसंबर में एक के बाद एक दर्जनभर पेंडिंग परीक्षाएं अायाेजित कर लीं, उसके बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि 2022 में पुलिस भर्ती सहित तमाम परीक्षाएं समय पर हाे जाएंगी। पीईबी इनमें से ज्यादातर परीक्षाओं में आधार व बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य करने जा रहा है। उसका तर्क है कि इससे फर्जी विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की अाशंका कम हाे जाएगी।

नए साल में कब काैन सी परीक्षा?

पुलिस भर्ती परीक्षा-2020, 8 जनवरी से शुरू हाेगी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से शुरू हाेगी।
समूह-2 व उपसमूह 1 के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद की परीक्षा अप्रैल में हाेगी।
समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनाेटॉपिस्ट, स्टेनाेग्राफर, डेटा एंट्री अॉपरेटर पद के लिए अप्रैल में होगी।
समूह 3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा अप्रैल में हाेगी।
समूह 1 व उपसमूह 1 के तहत जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पद की भर्ती परीक्षा अप्रैल-मई में हाेगी।
समूह 2 व उपसमूह 2 में कनिष्ठ लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा मई में हाेगी।
समूह 1 व उपसमूह 3 की हाउस कीपर, साइकेट्रिक, साेशल वर्कर व अन्य पदाें के लिए भर्ती परीक्षा मई में हाेगी।
काैशल विकास संचालनालय के तहत प्रशिक्षण अधिकारी के पद की परीक्षा भी मई में ही हाेगी।
समूह 2 उप समूह 3 के सहायक लाेक विश्लेषक, रसायनज्ञ 2 व अन्य पद के लिए परीक्षा मई में हाेगी।

इधर, पीएससी में कम्प्यूटर प्राेग्रामर के पदाें के लिए अावेदन 24 से हाेंगे शुरू
एमपी पीएससी ने कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 24 दिसंबर से अॉनलाइन अावेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 23 जनवरी तक चलेगी। 25 जनवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म में संशाेधन का समय दिया जाएगा। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। हालांकि कुल दो पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई, बीटेक या अाईटी कम्प्यूटर में मास्टर की डिग्री होना चाहिए। उम्र 21 साल से अधिक और 40 साल से कम होना चाहिए।

हालांकि महीनों से लंबित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 यूं ताे 8 जनवरी से शुरू हाेना है, लेकिन अब भी पंचायत चुनाव व काेविड 19 के नए वैरिएंट के हालाताें का डर जरूर बरकरार है। फिलहाल एग्जाम का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलाेड है अौर उम्मीद है कि एग्जाम समय पर ही हाेगी। जीडी कांस्टेबल के 3862 पद, पुलिस रेडियो कांस्टेबल के 138 पद हैं। इस तरह कुल 4000 पद हैं और इनके लिए 12 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। यानी हर पद के लिए औसत 300 से भी ज्यादा दावेदार हैं।


MPPEB Calendar 2021 -peb.mp.gov.in : The dates for the examinations of Rural Agricultural Extension Officer and Senior Agriculture Development Officer, Group-2, Sub-Group-4 and Group-5, canceled by the Professional Examination Board, Bhopal, have been declared. All the above examinations were canceled due to discrepancy in the online examination.

व्यावसायिक परीक्षा मंडल, भोपाल द्वारा निरस्त की गई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समूह-2 उप समूह-4 और समूह-5 की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी के कारण उपरोक्त सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 28 अगस्त 2021 को 3 परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत प्रमाणित पाए जाने के बाद परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था। यह शिकायत उम्मीदवारों ने भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम से की थी। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। समाचार लिखे जाने तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

MPPEB EXAM TIME TABLE 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यपालक पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा) दिनांक 11 एवं 12 दिसंबर 2021
समूह-2 उप समूह-4 के अंतर्गत सहायक संपरिक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा) 17 से 19 दिसंबर 2021
समूह-5 अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, स्टीवर्ड व अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा केवल नर्स संवर्ग के लिए Paper-K) 23 एवं 24 दिसंबर 2021
उपरोक्त परीक्षाओं में सभी पूर्व आवेदित अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। पुनः परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पीईबी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।  मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर से संबंधित समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया MP government jobs पर क्लिक करें.

 


MPPEB Calendar 2021 -peb.mp.gov.in – MPPEB Exam Calendar 2021: Madhya Pradesh Professional Examination Board, Bhopal has Published the Examination Schedule 2021 with the tentative dates, Exam Type and Name of the particular tests. The MP Vyapam Time Table for the candidates who are willing to work with Professional Examination Board (PEB) can check the details below:

MP व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MP Vypam) मध्य प्रदेश राज्य में जल्द ही भर्ती करने को तैयार है। इस पेज पर हम आपको MPPEB vyapam Exam 2021 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो हमारे इस पेज mp vyapam calendar अपने कंप्यूटर या फ़ोन में बुकमार्क कर लें, क्योंकि हम इस पेज पर MPPEB द्वारा जारी की जाने वाली भर्ती अधिसूचना की आपको जानकारी प्रदान करेगे।

MPPEB Exam Schedule 2021 Details

S. No.

Test

Exam Type

MP Vyapam Exam Date (Tentative)

1 Pre Veterinary and Fisheries Test (PV&FT) – 2021 Entrance Test Oct. 2021
2 Animal Husbandry Diploma Entrance Test (DAHET) – 2021 Entrance Test Oct. 2021
3 Pre Agriculture Test (PAT) 2021 Entrance Test Oct. 2021
4 Pre Nursing Selection Entrance Test (PNST) – 2021 Entrance Test Oct. 2021
5 Police Constable Recruitment Exam-2020 Recruitment Test Oct. / Nov. 2021
6 Primary Teacher Eligibility Test – 2020 Eligibility Test Dec. 2021 – Jan. 2022
7 Recruitment Examination for the posts of Rural Horticulture Development Officers under Group-2 Sub Group-1 – 2021 Recruitment Test Feb. 2022
8 Group-4 Assistant Grade-3, Stenotapist, Stenographer, Data Entry Operator and Other Posts Recruitment Exam – 2021 Recruitment Test Feb. 2022
9 Group-1 Sub Group-3 House Keeper, Psychiatric Social Worker, Program Manager, Child Protection, District Manager, Skill Upgradation and Recruitment Examination for Employment and Other Posts – 2021 Recruitment Test Feb. 2022
10 Group-2 Sub-Group-2 Recruitment Examination for Junior Accounts Officer and Other Posts – 2021 Recruitment Test Mar. 2022
11 Recruitment Examination for the posts of Training Officer under Directorate of Skill Development – 2021 Recruitment Test Mar. 2022
12 Group-2 Sub-Group-3 Assistant Public Analyst/Chemist-2 and Other Posts Recruitment Exam – 2021 Recruitment Test Mar. 2022
13 Recruitment Examination for District Manager (Agriculture) Manager (G.N.) and other posts under Group-1 Sub Group-1 – 2021 Recruitment Test Mar. 2022

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड